शनिवार, 17 अक्टूबर 2020

चित्रकूट: राजापुर में विधायक जी के विकास की चाल माफिया होंगे मालामाल


 


चित्रकूट/राजापुर:  छीबो मजरा के अंतर्गत आने वाली नहर की होगी सफाई ये विकास है या जनता के साथ बेवफाई किसानों के साथ धोखा करके लूट रहे अन्नदाता और जनता के खून पसीने की कमाई का पैसा भ्रष्टाचार की खाद से लहलहा रही कार्यदायी संस्था सिंचाई निर्माण खण्ड कर्वी एक ही कार्य को 2 ग्रामपंचायतों से पूरा कराएगी। 


15 अक्टूबर 2020 को छीबो मजरा के अंतर्गत आने वाली बुधवल माइनर नहर की सफाई के उद्घाटन के लिए मऊ-मानिकपुर विधायक आए।विधायक ने उद्घाटन किया और एक बड़े से बोर्ड में कार्यक्रम का विवरण लिखाकर नहर किनारे लगवाया और उपस्थित लोगों तथा जी हुजूरी करने वाले भ्रष्ट अधिकारियों से फूलों की माला पहनकर खूब तालियां भी बटोरी


 


ग्राम पंचायत बुधवल के अंतर्गत मनरेगा के तहत 4.750 किलोमीटर तक नहर की सफाई के लिए 2लाख 45 हजार 743 रुपए की राशि सिंचाई निर्माण खण्ड कर्वी नाम की संस्था द्वारा स्वीकृत की गयी।


लेकिन इसके पूर्व में 2020-21 के ही कार्ययोजना से इसी नहर की इतनी ही दूरी की सफाई तथा जंगल सफाई का कार्य ग्रामपंचायत छीबो के अंतर्गत मनरेगा के तहत पूरा कराया गया जिसमें 2 लाख 46 हजार 940 रुपये की राशि आवंटित की गई थी।


जूनियर इंजीनियर शकील अहमद खान ,सहायक अभियंता देवी प्रसाद मिश्र तथा अधिशासी अभियंता इंजीनियर बी.बी. सिंह नाम के अधिकारियो के नाम दोनो शिला पट्ट पर चमकते हुए अक्षरों में लिखे हुए भ्रष्टाचार का स्पष्ट प्रमाण देकर लोकतांत्रिक व्यवस्था की लाश से फायदा निकालते हुए देखे जा सकते हैं।


यकीन मानिए जैसे ही दोनो शिला पट्टो की फ़ोटो खींचने लगा दोनो शिलाओं ने रो कर कहा कि दोस्त हम भ्रष्टाचारियो के नाम के बोझ से दबे जा रहे।


क्या भ्रष्टाचार लोकतंत्र के अंग में शामिल था?


भ्रष्टाचारियों तुम जैसे देशद्रोही हमे तो इसका कारण बताओगे नही, लेकिन अपने बच्चों को क्या जवाब दोगे, भ्रष्टाचार का दाग दामन में लिए कैसे जिंदा रहोगे?


सबसे गज़ब की बात तो ये है कार्यदायी संस्था सिंचाई निर्माण खण्ड कर्वी चित्रकूट की चालाकी देखिए कि एक ही work id को दूसरे ग्रामपंचायत में रजिस्टर्ड कराकर एक ही स्थान की फ़र्ज़ी तरीके से दोबारा सफाई करके जनता के पैसों को गबन करने का बेहतरीन स्क्रिप्ट रची गयी।


साथ ही विधायक को भ्रमित करके झूठी वाहवाही लूटने की साजिश रची गयी। विधायक जी ऐसे माफियाओं से सावधान हो जाइए ऐसे लोग आपकी मर्यादा तथा छवि को जमीन में गाड़ने का षड्यंत्र रच रहे।अब देखना ये है कि ऐसे भ्रष्ट लोगो पर कितनी बड़ी सरकारी कार्यवाही होती है।


 


लेबल: