चाईबासा में पूर्व BJP MLA पर नक़ली नोट खापने और विरोध करने पर चाकू से हमला करने का आरोप
चाईबासा में दो हजार का नकली नोट चलाने के चक्कर में पूर्व बीजेपी विधायक की पुत्कर हेंब्रम की दूसरी पत्नी माल्या हेम्ब्रम बुरी तरह फंस गयीं। जिसके बाद विवाद शुरू हो गया। और अब यह मामला चाईबासा के मुफ्फसिल थाने जा पहुंचा है। फिलहाल पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया है।
वहीं, विवाद के दौरान नकली नोट चलाने को लेकर हुई मारपीट में मारपीट में दोनों तरफ से तीन महिलाएं घायल हो गयीं। घायल महिलाओं ने एक दूसरे पर चाकू से हमला करने का आरोप लगाया। पुलिस ने घायल तीनों महिलाओं को सदर अस्पताल चाईबासा में भर्ती कराया है।
लोगों का आरोप है कि जब पूर्व बीजेपी विधायक की पत्नी से जवाब तलब किया उन्होंने लोगों पर चाकू से हमला कर दिया।
लोगों का कहना है कि मलया हेम्ब्रम कुछ दिनों से लगातार बाज़ार में विभिन्न दुकानों से खरीददारी कर नकली नोट खपा रही थी. जिन दुकानदारों ने महिला से रुपये लिए थे उन्होंने जब इन नोटों को बैंक और एटीएम में जमा करने की कोशिश की तो पाया कि नोट नकली थे. दुकानदार मलया को पहचान चुके थे।
लोगों का आरोप है कि
कपड़े की दुकान से लेकर मछली बेचने वाले तक को मलया ने दो हजार के नकली नोट दिए थे। दोबारा जब मलया खरीददारी करने रात के अंधेरे में बाज़ार गयी तो दुकानदारों ने उसे घेर लिया। और दो हजार के नकली नोट उसे वापस थमा कर अपने पैसे मांगे। लेकिन मलया ने रुपये बदलने से इनकार कर दिया। जिसके बाद विवाद शुरू हो गया।
फिलहाल मलया समेत सभी दुकानदारों और घायल महिलाओं से पूछताछ जारी है।
सूत्रों के मुताबिक, इस मामले में पुलिस ने देर रात कई ठिकानों पर छापामारी भी की है। जिसमें पुलिस को नकली नोट से सम्बंधित कई अहम सुराग हाथ लगे हैं। पुलिस बहुत जल्द इस मामले की पूरी कड़ी का खुलासा करने वाली है।
हालांकि , मुफ्फसिल थाना प्रभारी आशुतोष कुमार ने बताया कि मामला दो हजार का नोट चलाने के साथ मारपीट से जुड़ा है। फिलहाल, मारपीट की एफआईआर दर्ज की गयी है। नकली नोट मामले की जांच कराई जा रही है।
लेबल: देश
<< मुख्यपृष्ठ