बिहार विधानसभा चुनाव- नेता तेजस्वी यादव ने जनसभा को किया संबोधित
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो चुकी है। इस दौरान प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी यादव ने जनसभा को संबोधित किया। कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा भगलपुर तनगंज के कृष्णानंद स्टेडियम मे महागठबंधन के नेता तेजस्वी यादव ,कोंग्रेस के प्रत्याशी ललन यादव के सर्मथन मे सभा को संम्बोधित करने पहुचे।इस दौरान महागठबंधन के नेताओ ने तेजस्वी जी का फुल मालाओं से स्वागत किया गया! वही इस दौरान सभा को संम्बोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा की मुख्यमंत्री नितिश कुमार ने 15 सालो मे बिहार मे कोई कार्य सही से नहीं किए हैं। साथ ही नितिश कुमार ने बिहार के युवाओं को ठगने का काम किया है एवं रोजगार से दुर रखा ,किसानों को उचित मुआबजा भी नहीं दे सका हैं।भ्रष्टाचार की सरकार हैं। उन्होंने बताया की बिहार मे हमारी सरकार बनेगी तो सभी युवाओ को रोजगार दिया जाएगा।इस लिए ललन यादव को आप लोग हमारे प्रत्याशी को जिताने का काम करें वही कोंग्रेस प्रत्याशी ललन यादव को माला पहनाकर जीत की घोषणा कि।इस दौरान राजद के सर्मथकों ने तेजस्वी जिन्दाबाद का नारा से गूंज उठा क्षेत्र। लाखों की भीड मे बेरेकेंटिंग को तोडने का प्रयास सभा मै आए हुए तेजस्वी के सर्मथकों ने किया।स्थानीय पुलिस प्रशासन के मुस्तैदी के कारण काफि मस्कत करने पर बेरेकेंटिंग के अन्दर लोगों को नहीं जाने दिया।इस दौरान मंच पर महागठबंधन के नेता राजद,प्रखंण्ड अध्यक्ष मो. मेराज,अफरोज अलम,कैलाश यादव, पुर्व विधायक प्रत्याशी रामोतार मंडल, पुर्व विधायक फलिन्द्र चौधरी, विवेकानंद यादव,जिला अध्यक्ष चन्द्रशेखर यादव ,हिमांसु चक्रपाणि,नटबिहारी मंडल,एंव महागठबंधन के तमाम नेता मौजुद थे।
लेबल: देश
<< मुख्यपृष्ठ