मंगलवार, 13 अक्टूबर 2020

बिहार चुनाव के दंगल में उतरे कन्हैया कुमार, बोले- बिहार जनता ठगी की ठगी रह गई।


 


बिहार में विधानसभा चुनाव अब कुछ ही वक़्त बचा है। इसी कड़ी में राजनीतिक पार्टियों की तैयारियां जोरों शोरों पर हैं। चुनावी दंगल में उतरे राजनीतिक दलों के नेताओं ने विपक्षी पार्टियों पर जुबानी हमले भी तेज कर दिए हैं। वहीं जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष और सीपीआई नेता कन्हैया कुमार एक बार फिर कमर कसके मैदान में उतर आए है। आते ही साथ वह पूरी तरह केंद्र सरकार एवं एनडीए पर हमलावर हैं।


 



 


दरसअल, कन्हैया कुमार ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा है कि 


अब बिहार में ईवीएम की जगह सीएम को ही हैक किया जा रहा है। इसलिए जनता को विशेष रूप से सतर्क रहने की आवश्यकता है। 


आपको बता दे, सोमवार को बेगूसराय की 2 विधानसभा सीट बखरी एवं तेघड़ा के लिए CPI के उम्मीदवार सूर्यकांत पासवान एवं राम रतन सिंह ने नामांकन दाखिल किया गया था। जिसके बाद प्रत्याशियों के समर्थन में कन्हैया कुमार एक जनसभा को संबोधित किया।  तीखे शब्द के साथ कन्हैया कुमार ने कहा कि पिछले चुनाव में जनता ने बीजेपी के विरोध में वोट किया था और नीतीश कुमार की सरकार बनी थी, लेकिन कुछ ही महीनों के बाद बीजेपी ने सीएम को ही हैक कर लिया और पूरी तरह बाजी पलट दी।  इसका परिणाम यह हुआ कि जनता ठगी की ठगी रह गई। 


चुनाव के संबंध में बताते हुए कन्हैया कुमार ने कहा कि बीजेपी को लगा कि इस कोरोना संक्रमण के बीच अगर चुनाव करवा लिया जाए तो उन्हें नीतीश कुमार के बैसाखी की आवश्यकता नहीं पड़ेगी और वह अकेले-अकेले सरकार बनाने में सक्षम होंगे. इसी वजह से चुनाव कराने की जल्दबाजी की गई. बतौर कन्हैया कुमार अब जनता समझ चुकी है और जनता विकास के मुद्दों पर वोट करेगी ना कि जुमले बाजो की जुमलेबाजी से प्रभावित होकर मतदान करेगी.


 


 


लेबल: