रविवार, 18 अक्टूबर 2020

बिहार- बहू ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए बने कानून का किया दुरूपयोग, हाथ पकड़ने पर ससुर को जूते-चप्पल की माला पहनाकर गांव में घुमाया

बिहार के कटिहार जिले में पत्नी से हो रहे झगड़े में बचाव कराने आई बहू का हाथ पकड़ कर दूर करना ससुर को इतना महंगा की गांव के लोगों ने उसको जूूूतेे-चप्पल की माला पहना दी।इसके बाद उसे पूरे गांव में घुमाया गया। उसके मुंह पर कालिख पोत दी गई। इतने से भी मन नहीं भरा तो गांव घुमाने के बाद उसकी पिटाई की गई। वहीं वहींकुछ लोगों ने पूरी घटना का मोबाइल से वीडियो बना लिया, जो अब वायरल किया जा रहा है।


वहीं इस पूरे मामले में पुलिस अधिकारी अमरकांत झा ने बताया कि


इस मामले में जांच की जा रही है, जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।


जानकारी के मुताबिक, कटिहार के कोढ़ा थाना क्षेत्र की भटवाड़ा पंचायत सरपंच टोला में 17 अक्टूबर को परिवार की कलह समाज में मजाक बन गई। बताया गया है कि


यहां के रहने वाले दरोगी ऋषि और पत्नी ननकी देवी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। इस दौरान दोनों में मारपीट शुरू हो गई। 


सास ससुर में हो रहे झगड़े में बीच बचाव कराने आई बहू


सास-ससुर के बीच हो रही मारपीट को देख घर में मौजूद बहू सीता ने बीच बचाव कराने का प्रयास किया. आरोप है कि ससुर ने सीता का गलत नियत से हाथ पकड़ लिया. ये देख सास नानकी का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया।उसने हंगामा करना शुरू कर दिया, मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई।


 


लेबल: