भारत में धीमी पड़ी कोरोना की रफ्तार!, लगातार 10वें दिन घटा मौतों का आंकड़ा
भारत समेत कई देशों में कोरोना वायरस का कहर जारी है। इस बीच भारतवासियों के लिए राहत की बात यह है कि अपने देश में कोरोना की रफ्तार पहले से धीमी नजर आ रही है। दरअसल बीते 10 दिनों से लगातार कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या में गिरावट देखी जा रही है। ऐक्टिव केसों की संख्या में गिरावट आ रही है।
भारत में कोरोना के कुल मामले 71 लाख के पार हो चुके हैं जिनमें ऐक्टिव केसों की संख्या 8,61,853 है। अबतक 61,49,536 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं।
नए मामले हो रहे हैं कम
देश में रोजाना सामने आने वाले मामलों में कमी देखी जा रही है। रविवार को कोरोना के 74,383 मामले, सोमवार को 66,732 और मंगलवार को 55342 दर्ज किए गए। वहीं मृतकों की संख्या में भी कमी आ रही है। रविवार को कोविड-19 के कारण 918, सोमवार को 816 और मंगलवार को 706 मरीजों की मौत हुई है। इसके अलावा देश में संक्रमित लोगों के स्वस्थ होने की दर 86.17 प्रतिशत हो गई है।
लगातार 10वें दिन मौतों का आंकड़ा हजार से नीचे
बीते 10 दिनों से कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या में गिरावट देखी जा रही है। इस दौरान कोरोना से होने वाली मौतें का आंकड़ा हजार से नीचे रहा। सोमवार को कोरोना संक्रमण की वजह से 816 लोगों की मौत का आंकड़ा सामने आया जिसमें रविवार की तुलना में करीब 100 की कमी देखी गई। भारत में अबतक कोरोना की वजह से 1,09,150 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
<< मुख्यपृष्ठ