भाजपा ने बांगरमऊ उप चुनाव में श्रीकांत कटियार को दिया टिकट
हाईलाइट-
- सिटिंग सीट बचाने की है चुनौती
- भाजपा प्रत्याशी पार्टी के रह चके है पूर्व जिला अध्यक्ष
लंबे इंतजार के बाद भाजपा ने पिछड़ा कार्ड खेल पार्टी के पूर्व अध्यक्ष रहे श्रीकांत कटियार को चुनाव मैदान में उतारा हैओ पार्टी के सामने इतिहास में पहली बार जीत दर्ज कर भगवा फहराया था जिसे जीत में तब्दील करना पार्टी के लिए बड़ी चुनौती होगी बसपा ने भी पिछडा कार्ड खेल महेश पल को मैदान में उतारा है पूर्व में बसपा से दो बार रामशंकर पाल चुनाव जीत कर प्रदेश सरकार में मंत्री भी रह चुके कांग्रेस ने पूर्व मंत्री गोपीनाथ की पुत्री आरती बाजपेई को मैदान में पुनः टिकट दिया है जो पहले भी एक बार काँग्रेस से एक बार निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ अपनी जमानत भी नही बचा सकी।
सपा के टिकट फाइनल होते ही इस सीट के सारे समीकरण साफ हो जाने के बाद ही हर प्रत्याशी अपनी जीत के लिए संघर्ष कर रहा है जीत किसके सर पर सेहरा बँधेगी यह तो चुनाव परिणाम से ही पता चलेगा।
लेबल: उत्तरप्रदेश
<< मुख्यपृष्ठ