बेंगलुरु से हवाई जहाज से कानपुर लाई गई ब्लैकमेलर लड़कियां
कानपुर-इंटरनेशनल लेदर कंपनी के परिवार के सदस्यों की अश्लील फोटो सोशल साइट पर डालकर बदनाम करने वाली करने की आरोपी बेंगलुरु की दो छात्राओं की जमानत अर्जी निरस्त हो गई।
उन पर फोटोशॉप से तस्वीरें अश्लील बनाकर डालने का आरोप है कंपनी के प्रबंधक ने इस मामले में ग्वालटोली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। दोनों छात्राओं को हवाई जहाज से न्यायालय में पेश करने के लिए लाया गया।
कोर्ट से जेल भेजा गया
एसीएमई के न्यायालय में ग्वालटोली थाना पुलिस ने बेंगलुरु की छात्रा मोनाजा रेफाई व उम्मेहानी उर्फ नाजिया को पेश किया। दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद न्यायाधीश ने आरोपी की अर्जी निरस्त कर दी। वादी पक्ष के अधिवक्ता सर्वेंद्र विक्रम सिंह के मुताबिक न्यायाधीश ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का आदेश दिया ।
बीबीए व बीएससी की छात्राएं
वरिष्ठ अधिवक्ता के मुताबिक मनोजा बीबीए की छात्रा है। वह आर्किटेक्ट का भी काम करती हैं। उम्मेंहानी बीएससी का की छात्रा है। दोनों ने इंटरनेशनल कंपनी के बेंगलुरू निवासी एक रिश्तेदार के परिवार के सदस्यों के चेहरे लगा कर अश्लील फोटो बना डाली थी परिवार को बदनाम व ब्लैकमेल करने की नियत से अपराध करने के आरोप में दोनों बेंगलुरु जेल में थे यहां की पुलिस ने न्यायालय में पेश करने के लिए अर्जी लगाई थी बंगलुरु में जमानत मिलने के बाद दोनों को वहां से पुलिस हवाई जहाज से यहां ले आई।
लेबल: उत्तरप्रदेश
<< मुख्यपृष्ठ