बस्ती- पुलिस ने एक लाख रुपये के इनामी बदमाश को धरदबोचा
अयोध्या और बस्ती जनपद के विभिन्न थानों में दर्ज मुकदमें में वांछित चल रहे एक लाख रुपये के इनामी बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एडीजी दावा शेरपा की ओर से उसकी गिरफ्तारी के लिए एक लाख रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था। उसकी गिरफ्तारी बस्ती पुलिस ने की है।
बस्ती जनपद के एसपी हेमराज मीणा ने पत्रकारों को बताया कि पुलिस ने एक लाख रुपये के इनामी अपराधी कमलेश मांझी को ढूंढ निकाला। 30 अप्रैल 2016 से फरार चल रहे इस शातिर अपराधी को क्राइम ब्रांच की स्वाट टीम, छावनी और हर्रैया पुलिस की संयुक्त टीम ने विशेषरगंज हर्रैया मार्ग पर नदायें गांव के पास से गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से दो डीबीबीएल गन, एक रिवाल्वर, आठ कारतूस व एक बाइक बरामद किए गए।
पुलिस हिरासत में जिला अस्पताल बस्ती से हुआ था फरार
एसपी ने बताया कि शातिर अपराधी कमलेश 2016 को पुलिस हिरासत में जिला अस्पताल बस्ती से फरार हुआ था। उन्होंने प्रभारी निरीक्षक छावनी सौदागर राय, एसओजी प्रभारी राजेश मिश्र, एसओ हर्रैया सर्वेश राय की संयुक्त टीम चौकड़ी टोल प्लाजा पर मौजूद थी। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने विशेषरगंज- हर्रैया मार्ग पर नदायें गांव के पास वाहनों की चेकिंग शुरू की। इसी दौरान बिना नंबर की बाइक से शातिर अपराधी कमलेश मांझी आता दिखा। पुलिस ने उसे घेरकर पकड़ लिया। उस पर अयोध्या और बस्ती जनपद के विभिन्न थानों में पहल से ही नौ आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
लेबल: उत्तरप्रदेश
<< मुख्यपृष्ठ