बुधवार, 28 अक्टूबर 2020

बहराइच: सेक्रेटरी व कर्मचारी ने बार बालाओं संग लगाए ठुमके, वायरल हुआ वीडियो


बहराइच के नवाबगंज विकास खण्ड के सहजना गांव में एक कार्यक्रम में थिरकती डांसर्स के ठुमकों पर ग्राम विकास अधिकारी और एपीओ साहब कुछ यूं बिछ गए कि नोट उड़ाने के लिए मचल रहे हाथ जेब में धंस गए। फिर कहां होश? हालांकि उन्होंने ये नहीं सोचा कि उनकी इस हरकत ने मर्यादा को ताख पर रख कर विभाग को शर्मिंदा कर दिया है। दोनों की कारस्तानी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद दोनों चर्चा का विषय बन गए। कार्यक्रम के दौरान कुछ लोग उन्हें ऐसा करने से मना करते रहे, लेकिन दोनों अपनी धुन में मस्त रहे। ब्लॉक में तैनात सरकारी कर्मचारी और अधिकारी किस तरह अपनी मर्यादा को ताक पर रखते है। इसका सहज अंदाजा वायरल वीडियो और फोटो को देखकर लगाया जा सकता है।



गांव में बालाओं के डांस का कार्यक्रम चल रहा था। इस कार्यक्रम में वीडियो और एपीओ को भी आमंत्रित किया गया था। आमंत्रण पाकर दोनों सरकारी अफसर कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे लेकिन वहां पहुँच कर दोनों साहबान अपने मर्यादा भूल बैठे और बार बालाओं के लटके झटको ने उनके अंदर मर्यादा के तौर पर दबी पडी रंगीन मिज़ाज़ी को बेकाबू कर दिया और फिर क्या था दोनों साहब बार बालाओं के साथ लगाने लगे ठुमके और उड़ाने लगे नोट। जिसका वीडियो वहाँ किसी ने बना लिया और उसे वायरल कर दिया। अब वीडियो और एपीओ साहब का ये रंगीन मिज़ाज़ी का वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है।


 


लेबल: