अयोध्या: पुलिस मुठभेड़ में 2 इनामी बदमाश गिरफ्तार
हाईलाइट
- पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़
- अपहरण के मामले में दो इनामी बदमाश गिरफ्तार
- एक आरक्षी अनूप पांडेय घायल
अयोध्या में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से दो ईनामी बदमाश समेत एक आरक्षी अनूप पांडेय घायल हो गया। पुलिस को बदमाशों के पास से 02 तमन्चा 315 बोर,02 जिन्दा कारतूस, 4 खोखा कारतूस,एक बाइक बिना नम्बर के बरामद की है। फिलहाल पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।जहां उनका इलाज जारी है। वहीं डीआईजी/एसएसपी ने पुलिस टीम को के 10,000 रूपये इनाम देने की घोषणा की है ।
मामला पुराकलन्दर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत मधुपुर का है। सोमवार की देर रात 1 बजे एसओजी टीम व पुलिस की संयुक्त टीम ने पगला भारी पुलिया के पास मुठभेड़ मे पुलिस और बदमाशों के बीच ताबड़तोड़ गोलियां चली। जिसमें गोली लगने के कारण दोनों बदमाश गंभीर रूप से घायल हो गए । ,मुठभेड़ में पूराकलन्दर थाने के एक आरक्षी अनूप पाण्डेय भी घायल है। बदमाशो की पहचान मोहित वर्मा पुत्र संजय वर्मा (ग्राम प्रधान) व रवि वर्मा पुत्र दान बहादुर वर्मा निवासी ग्राम कटौना थाना हैदरगंज के रूप में हुई है, बताते चलें कि दिनांक 09.10.2020 को थाना हैदरगंज में पंजीकृत मु0अ0सं0 329/20 धारा 147,323,364 आईपीसी जो जमीनी विवाद के कारण अपने पड़ोसी शेर बहादुर वर्मा के पुत्र आशीष वर्मा के अपहरण के संबंध में पंजीकृत हुआ था।
डीआईजी/एसएसपी,अयोध्या ने घटना की पुष्टि करते हुए पुलिस टीम को 10,000 रूपये के पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की है अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम प्रयासरत है और,सख्त से सख्त कार्यवाही की जा रही है।
<< मुख्यपृष्ठ