अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव- ईरान और रूस का दखल चुनाव में बढा
अमेरिका में जैसे-जैसे मतदान के दिन नजदीक आते जा रहे हैं वैसे वैसे चुनाव में बाहरी देशों का दखल बढ़ता जा रहा है ।अमेरिका अधिकारियों ने मंगलवार रात एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि ईरान और रूस राष्ट्रपति चुनाव में हस्तक्षेप कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि मतदाताओं को धमकाने राज्यों में अशांति के लिए जिम्मेदार है । वहीं ईरान एवं मास्को ने चुनाव में हस्तक्षेप करने की मतदाता पंजीकरण डाटा में भी हासिल किए हैं।
खुफिया विभाग के निर्देशक जॉन रेटक्लिफ और एफबीआई के निदेशक क्रिस रे ने कहा कि अमेरिका 2020 चुनाव में हस्तछेप करने वाले देशों पर जुर्माना लगाएगा। उन्होंने कहा कि ईरान और रुस इस हरकत के बाद बावजूद अमेरिका भरोसा रखें कि उनका मत सुरक्षित है रेडक्लिफ ने कहा का किया विरोध व द्वारा की गई हताश भरी कार्रवाई है फ्लोरिडा और पेंसिलवेनिया सहित चार बैटलग्राउंड स्टेट में डेमोक्रेटिक मतदाताओं को धमकी भरा ई-मेल मिलने के बाद या संवाददाता सम्मेलन आयोजित किया गया था।
ट्रंप बोले, बाइडेन निराशावाद और गरीबी लाएंगे
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को अमेरिकियों से कहा की वह आशावाद और अवसर प्रदान करेंगे, जबकि उनके डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंदी जो बाइडेन निराशावाद, गरीबी और पतन लेकर आएंगे।
लेबल: दुनियां
<< मुख्यपृष्ठ