अमरोहा-सीएम योगी ने स्वर्गीय चेतन चौहान की पत्नी संगीता चौहान के समर्थन में किया जनसभा को संबोधित
अमरोहा जनपद के नौगांवा विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव को लेकर चुनावी जनसभा को संबोधित करने आए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वर्गीय चेतन चौहान की पत्नी संगीता चौहान के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। इस मौके पर उन्होंने जनता से संगीता चौहान को जिताने की अपील की।
उत्तर प्रदेश के जनपद अमरोहा के विधानसभा क्षेत्र नौगांवा सादात में होने वाले उपचुनाव को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा क्षेत्र नौगांवा सादात के गांव रजोहा में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया।
चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि नौगांवा सादात को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने वाले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर चेतन चौहान की अस्मिक मौत के बाद उनकी पत्नी संगीता चौहान को प्रत्याशी बनाकर भारतीय जनता पार्टी ने स्वर्गीय चेतन चौहान को श्रद्धांजलि पेश की है। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय चेतन चौहान को के अंतिम संस्कार में आना चाहते थे लेकिन कोरोना वायरस की वजह से ऐसा नहीं हो पाया लेकिन आज वह उनकी पत्नी के समर्थन में जनता के बीच में है।
किसानों की बात करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जो लोग किसानों के नेता चौधरी चरण सिंह का नाम लेते हैं उन्होंने ही किसानों का सबसे ज्यादा अहित किया है। उन्होंने कहा कि रवाना चीनी मिल के आधुनिकरण की बात पिछले 30 सालों से उठ रही थी लेकिन किसी भी सरकार ने इस काम को नहीं किया जबकि उनकी सरकार ने रवाना चीनी मिल का आधुनिकरण किया। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार में किसानों को जो लाभ मिला है वह किसी सरकार में नहीं मिला।
अमरोहा की ढोलक पर चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहां के इस समय या तो अमरोहा की ढोलक की आवाज सुनाई दे रही है या फिर पुलिस द्वारा गुंडे बदमाशों को बजाए जाने की आवाज सुनाई दे रही है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार से पहले जो व्यापारियों द्वारा और अन्य लोगों द्वारा पलायन किया जा रहा था उसको रोकने का काम भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने किया है। योगी आदित्यनाथ ने कहा के गुंडे बदमाशों के डर से जो माताएं बहने घरों से नहीं निकलती थी आज पूरी तरह से सुरक्षित है और गुंडे बदमाश प्रदेश से बाहर भाग चुके हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राजनीति की परिभाषा बदल दी है उन्होंने कहा कि पहली सरकार जाति, धर्म, दंगे और लड़ाई झगड़े के नाम पर राजनीति करती थी लेकिन इस वक़्त विकास रोजगार और सुरक्षा को ध्यान में रख कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विकास की राजनीति कर रहे है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहां के हैं वह अपने वादे पूरे करके जनता के बीच में आए हैं। उन्होंने कहा कि विकास के वादों के साथ ही उन्होंने राम मंदिर निर्माण का वादा भी पूरा किया है। उन्होंने कहा कि अगर कोरोना वायरस नहीं होता तो वह प्रदेश की जनता को भी मंदिर शिलान्यास कार्यक्रम में आमंत्रित करते लेकिन जनता जल्दी ही राम लला के दर्शन मंदिर में जरूर करेगी। इसी के साथ उन्होंने नौगांव विधानसभा की जनता से प्रत्याशी संगीता चौहान को जिताने की अपील की।
लेबल: उत्तरप्रदेश
<< मुख्यपृष्ठ