अमरोहा-सड़क हादसे में गई युवक की जान
अमरोहा के तहसील हसनपुर में गांव जीहल के रहने वाला युवक कल शाम लगभग 6:00 बजे गांव से गजरौला के लिए जा रहा था जहां पर रास्ते में जाते वक्त एक लकड़ी के भरे ट्रैक्टर से टकरा गया और मौके पर ही मौत हो गई मृतक अरविंद चार भाई थे यह चारों भाइयों में सबसे बड़ा था इन पर तीन बच्चे हैं बड़ा लड़का लगभग 15 साल का है और छोटा लड़का 12 वर्ष का है जब यह सूचना मृतक के परिजनों को लगी तो परिवार में कोहराम मच गया मृतक अपने परिवार का पालन पोषण एक छोटी सी डॉक्टर की दुकान से करता था वह गजरौला में किराए का मकान लेकर रहता था इस समय वह अपने गांव जेहल आया हुआ था और यहां से वापस जा रहा था मृतक के परिवार में सभी का रो रो कर बुरा हाल है।
लेबल: उत्तरप्रदेश
<< मुख्यपृष्ठ