शनिवार, 31 अक्टूबर 2020

सनातन पंचांग


📜 दैनिक हिन्दू पञ्चाङ्ग 📜


🕉️ 31-अक्तूबर-2020 दिन शनिवार
🕉️ कानपुर, उत्तर प्रदेश


🕉️  पञ्चाङ्ग
🔅 तिथि ➖ पूर्णिमा 20:18 तक ततपश्चात प्रतिपदा
🔅 नक्षत्र ➖ अश्विनी 17:58 तक ततपश्चात भरणी
🔅 नक्षत्र चरण ➖
⚜️ अश्विनी 3️⃣ 11:13 तक
⚜️ अश्विनी 4️⃣ 17:58 तक
⚜️ भरणी 1️⃣ अगले दिन 00:43 तक
⚜️ भरणी 2️⃣ अगले दिन 07:28 तक
🔅 करण ➖ विष्टि 07:01 तक ततपश्चात
                      बव 20:18 तक ततपश्चात बालव
🔅 पक्ष ➖ शुक्ल
🔅 योग ➖ सिद्धि अगले दिन 04:27 तक ततपश्चात व्यतीपात


🕉️ सूर्य व चन्द्र से संबंधित गणनाएँ
🔅 सूर्योदय ➖ 06:17 पर
🔅 सूर्यास्त ➖ 17:27 पर
🔅 चन्द्रोदय ➖ 17:31 पर
🔅 चन्द्रास्त ➖ चन्द्रास्त नहीं
🔅 दिन काल ➖ 11घण्टे 10मिनट
🔅 चन्द्र राशि ➖ मेष
🔅 वैदिक ऋतु ➖ शरद


🕉️  मास एवं वर्ष
🔅 शक सम्वत ➖ 1942 (शार्वरी)
🔅 विक्रम सम्वत ➖ 2077 (प्रमाथी)
🔅 मास अमांत ➖ आश्विन
🔅 मास पूर्णिमांत ➖ आश्विन


🕉️ व्रत एवं पर्व आदि
🔅 आश्विन पूर्णिमा व्रत, आश्विन नवपद ओली पूर्ण
 
🕉️ शुभ समय
🔅 अभिजित ➖ 11:30 से 12:14 तक
🔅 अमृत काल ➖ 09:52 से 11:40 तक
🔅 विजय मुहूर्त ➖ 13:44 से 14:28 तक


🕉️ अशुभ समय
🔅 दुष्टमुहूर्त ➖ 06:33 से 08:01 तक
🔅 कंटक ➖ 11:42 तक 12:27 तक
🔅 यमघण्ट ➖ 14:39 से 15:24 तक
🔅 राहु काल ➖ 09:19 से 10:42 तक
🔅 कुलिक ➖ 07:17 से 08:01 तक
🔅 कालवेला या अर्द्धयाम ➖ 13:11 से 13:55 तक
🔅 यमगण्ड ➖ 13:27 से 14:50 तक
🔅 गुलिक काल ➖ 06:33 से 07:56 तक
🔅 गण्ड मूल ➖ 06:17 से 17:58 तक
🔅 भद्रा ➖ 06:17 से 07:01 तक


🕉️ दिशा शूल
🔅 पूर्व


🏚️ सुख का सूरज निकलेगा विश्वास रखिए 🏚️


लेबल:

शुक्रवार, 30 अक्टूबर 2020

सनातन पंचांग


📜 दैनिक हिन्दू पञ्चाङ्ग 📜


🕉️ 30-अक्तूबर-2020 दिन शुक्रवार
🕉️ कानपुर, उत्तर प्रदेश


🕉️  पञ्चाङ्ग
🔅 तिथि ➖ चतुर्दशी 17:45 तक ततपश्चात पूर्णिमा
🔅 नक्षत्र ➖ रेवती 14:57 तक ततपश्चात अश्विनी
🔅 नक्षत्र चरण ➖
⚜️ रेवती 3️⃣ 08:13 तक
⚜️ रेवती 4️⃣ 14:57 तक
⚜️ अश्विनी 1️⃣ 21:42 तक
⚜️ अश्विनी 2️⃣ अगले दिन 04:28 तक
🔅 करण ➖ वणिज 17:45 तक ततपश्चात
                      विष्टि पूर्ण रात्रि तक
🔅 पक्ष ➖ शुक्ल
🔅 योग ➖ वज्र अगले दिन 03:33 तक ततपश्चात सिद्धि


🕉️ सूर्य व चन्द्र से संबंधित गणनाएँ
🔅 सूर्योदय ➖ 06:17 पर
🔅 सूर्यास्त ➖ 17:27 पर
🔅 चन्द्रोदय ➖ 17:00 पर
🔅 चन्द्रास्त ➖ अगले दिन 05:49 पर
🔅 दिन काल ➖ 11घण्टे 10मिनट
🔅 चन्द्र राशि ➖ मीन 14:57 तक ततपश्चात मेष
🔅 वैदिक ऋतु ➖ शरद


🕉️  मास एवं वर्ष
🔅 शक सम्वत ➖ 1942 (शार्वरी)
🔅 विक्रम सम्वत ➖ 2077 (प्रमाथी)
🔅 मास अमांत ➖ आश्विन
🔅 मास पूर्णिमांत ➖ आश्विन


🕉️ व्रत एवं पर्व आदि
🔅 शरद पूर्णिमा, कोजागर पूजा
 
🕉️ शुभ समय
🔅 अभिजित ➖ 11:30 से 12:14 तक
🔅 अमृत काल ➖ 12:16 से 14:04 तक
🔅 विजय मुहूर्त ➖ 13:44 से 14:29 तक
🔅 सर्वार्थ सिद्धि योग ➖ पूरे दिन
🔅 अमृत सिद्धि योग ➖ 06:17 से 14:57 तक
🔅 रवि योग ➖ 06:17 से 14:57 तक


🕉️ अशुभ समय
🔅 दुष्टमुहूर्त ➖ 08:45 से 09:29 तक
                    12:27 से 13:11 तक
🔅 कंटक ➖ 13:11 से 13:55 तक
🔅 यमघण्ट ➖ 16:08 से 16:53 से
🔅 राहु काल ➖ 10:41 से 12:05 से
🔅 कुलिक ➖ 08:45 से 09:29 तक
🔅 कालवेला या अर्द्धयाम ➖ 14:40 से 15:24 तक
🔅 यमगण्ड ➖ 14:51 से 16:14 तक
🔅 गुलिक काल ➖ 07:55 से 09:18 तक
🔅 पञ्चक ➖ 06:17 से 14:57 तक
🔅 गण्ड मूल ➖ पूरे दिन
🔅 भद्रा ➖ 17:45 से अगले दिन 06:17 तक


🕉️ दिशा शूल
🔅 पश्चिम


🏚️ सुख का सूरज निकलेगा विश्वास रखिए 🏚️


लेबल:

गुरुवार, 29 अक्टूबर 2020

यूपी विधान सभा चुनाव- एसपी कैंडिडेट का पर्चा निरस्त, जानिए पूरा समीकरण


 


यूपी में राज्यसभा की दस सीटों के लिए होने वाले चुनाव का सस्पेंस बुधवार को खत्म हो गया। एक प्रत्याशी का पर्चा खारिज होने से अब केवल दस ही प्रत्याशी बचे हैं। ऐसे में चुनाव नहीं कराना होगा।


 


राज्यसभा में दावेदारी के लिए भाजपा की तरफ से आठ, सपा और बसपा की तरफ से एक-एक प्रत्याशी के अलावा निर्दल के रूप में प्रकाश बजाज ने नामांकन दाखिल कर दिया था। दस सीटों पर 11 प्रत्याशियों के नामांकन से मतदान की नौबत आ गई थी।


 


भाजपा के आठ और सपा के एक प्रत्याशी की जीत में तो कोई संशय नहीं था लेकिन निर्दल के रूप में उतरे प्रकाश बजाज के कारण बसपा प्रत्याशी रामजी गौतम की सीट फंसती नजर आ रही थी। इसी बीच बुधवार की दोपहर रामजी गौतम के पांच प्रस्तावकों ने अपना प्रस्ताव वापस लेने का आवेदन दे दिया। जोकी  बेकार थी। 


मतपत्रों की जांच के दौरान पीठासीन अधिकारी ने एक बार प्रस्ताव करने के बाद वापस लेने को औचित्यहीन माना। ऐसे में विधायकों की बगावत के बाद भी बसपा प्रत्याशी रामजी गौतम का पर्चा सही पाया गया। 


वहीं, निर्दल मैदान में उतरे सपा समर्थित प्रकाश बजाज का पर्चा खारिज कर दिया गया। बताया गया कि प्रस्तावक में सपा विधायक नवाब जान के स्थान पर नवाब शाह लिख दिया गया था। इस नाम का कोई विधायक सदन की सूची में न होने के कारण प्रकाश बजाज के प्रस्तावकों के नाम गलत पाए गए। लिहाजा, पर्चा खारिज कर दिया गया है। अब भाजपा के आठ, सपा के राम गोपाल और बसपा के रामजी गौतम का निर्विरोध चुना जाना तय हो गया है।


यूपी राज्यसभा चुनाव को लेकर बसपा के पांच विधायकों की बगावत बेकार हो चुकी है. समाजवादी पार्टी (सपा) के समर्थन से चुनाव लड़ रहे निर्दलीय प्रत्याशी प्रकाश बजाज का पर्चा खारिज हो चुका है. माना जा रहा था कि प्रकाश बजाज की वजह से ही बसपा के अंदर बगावत हुई थी. लेकिन उनका पर्चा खारिज होने के बाद बसपा के बागी विधायकों की बगावत बेकार हो चुकी है. 


प्रकाश बजाज का पर्चा खारिज होने के बाद राज्यसभा के लिए 10 सीटों पर उम्मीदवारों का निर्विरोध चुना जाना तय है. अब 8 बीजेपी, एक सपा और एक बसपा का राज्यसभा सदस्य चुना जाना लगभग तय है.


लेबल:

'यहां के अधिकारी निकम्मे और भ्रष्ट, इन्हें बाहर करने का समय' - नितिन गडकरी


केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी बुधवार को हुए एक वर्चुअल कार्यक्रम में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ( NHAI) में काम की सुस्त रफ्तार पर भड़क गए. नितिन गडकरी ने कहा कि 'नॉन परफार्मिंग एसेट्स' को बाहर का रास्ता दिखाने का समय है. केंद्रीय मंत्री गडकरी द्वारका में एनएचएआई भवन के उद्घाटन के दौरान सभा को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान वो बेहद नाराज दिखे. गडकरी की नाराजगी इस बात पर थी कि एनएचएआई भवन को पूरा होने में लगभग नौ साल लग गए.


नितिन गडकरी ने कहा कि एनएचएआई अकुशल अधिकारियों की जगह बन गया है, जो बाधा पैदा कर रहे हैं और हर केस कमेटियों को रेफर कर रहे हैं. उन्हें निलंबित और उनकी सेवा को समाप्त करने का समय आ गया है और एनएचएआई के कामकाज में सुधार लाया जाए. 


कार्यक्रम में नितिन गडकरी ने कहा कि अधिकारी फैसले लेने में देरी कर रहे हैं और जटिलताएं पैदा कर रहे हैं. सीजीएम (चीफ जनरल मैनेजर) और जीएम (जनरल मैनेजर) वर्षों से बैठे हैं. व्यंग्यपूर्ण टिप्पणी करते हुए गडकरी ने एनएचएआई के चेयरमैन से कहा कि परियोजना को पूरा करने में हुई देरी में उनके योगदान के लिए उनकी तस्वीरों को एनएचएआई भवन में लगाएं.


केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि भवन परियोजना की अवधारणा 2008 में की गई थी. 2011 में टेंडर दिया गया था. भवन को पूरा करने में लगभग नौ साल लगे और इस दौरान एनएचएआई के सात चेयरमैन आए और दो सरकारें भी बनीं. आखिरकार इसे आठवें चेयरमैन (एसएस संधू) के कार्यकाल के दौरान पूरा किया जा सका.


कार्यक्रम में नितिन गडकरी ने कहा कि वे एनएचएआई में व्यापक सुधारों पर जोर दे रहे हैं, लेकिन अब तक कोई फायदा नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि जब दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे को तीन साल के भीतर पूरा करने की योजना है, तो एक भवन को पूरा होने में दस साल कैसे लग गए. 


अधिकारियों पर नितिन गडकरी का गुस्सा जारी रहा. उन्होंने कहा कि मुझे शर्म आती है ... मैंने इसके लिए व्यक्तिगत रूप से तीन-चार बैठकें की थीं ... मैं सुधारों पर जोर देता रहा हूं ... अब जैसा कि परंपरा है, अकेले ठेकेदारों को दोषी ठहराने के लिए रिकॉर्ड तैयार किए जाएंगे. उन्होंने अधिकारियों को संभलने की चेतावनी दी. बता दें कि NHAI की नई इमारत दिल्ली के द्वारका में बनी है. ये NHAI के मौजूदा परिसर के बगल में ही है. नए भवन का निर्माण 6,086 वर्ग मीटर में किया गया है. 


 


लेबल:

सनातन पंचांग


📜 दैनिक हिन्दू पञ्चाङ्ग 📜


🕉️ 29-अक्तूबर-2020 दिन गुरुवार
🕉️ कानपुर, उत्तर प्रदेश


🕉️  पञ्चाङ्ग
🔅 तिथि ➖ त्रयोदशी 15:15 तक ततपश्चात चतुर्दशी
🔅 नक्षत्र ➖ उत्तर भाद्रपद 12:00 तक ततपश्चात रेवती
🔅 नक्षत्र चरण ➖
⚜️ उत्तर भाद्रपद 4️⃣ 12:00 तक
⚜️ रेवती 1️⃣ 18:44 तक
⚜️ रेवती 2️⃣ अगले दिन 01:28 तक
⚜️ रेवती 3️⃣ अगले दिन 08:13 तक


🔅 करण ➖ तैतिल 15:15 तक ततपश्चात
                      गर अगले दिन 04:29 तक ततपश्चात वणिज
🔅 पक्ष ➖ शुक्ल
🔅 योग ➖ हर्षण अगले दिन 02:39 तक ततपश्चात वज्र


🕉️ सूर्य व चन्द्र से संबंधित गणनाएँ
🔅 सूर्योदय ➖ 06:16 पर
🔅 सूर्यास्त ➖ 17:28 पर
🔅 चन्द्रोदय ➖ 16:29 पर
🔅 चन्द्रास्त ➖ अगले दिन 04:58 पर
🔅 दिन काल ➖ 11घण्टे 12मिनट
🔅 चन्द्र राशि ➖ मीन
🔅 वैदिक ऋतु ➖ शरद


🕉️  मास एवं वर्ष
🔅 शक सम्वत ➖ 1942 (शार्वरी)
🔅 विक्रम सम्वत ➖ 2077 (प्रमाथी)
🔅 मास अमांत ➖ आश्विन
🔅 मास पूर्णिमांत ➖ आश्विन


🕉️ व्रत एवं पर्व आदि
🔅 कोई नहीं
 
🕉️ शुभ समय
🔅 अभिजित ➖ 11:30 से 12:14 तक
🔅 अमृत काल ➖ 06:39 से 08:26 तक
🔅 विजय मुहूर्त ➖ 13:44 से 14:29 तक
🔅 सर्वार्थ सिद्धि योग ➖ 12:00 से अगले दिन 06:17 तक
🔅 रवि योग ➖ 12:00 से अगले दिन 06:17 तक


🕉️ अशुभ समय
🔅 दुष्टमुहूर्त ➖ 10:14 से 10:58 तक
                    14:40 से 15:25 तक
🔅 कंटक ➖ 14:40 से 15:25 तक
🔅 यमघण्ट ➖ 07:16 से 08:00 तक
🔅 राहु काल ➖ 13:28 से 14:51 तक
🔅 कुलिक ➖ 10:14 से 10:58 तक
🔅 कालवेला या अर्द्धयाम ➖ 16:09 से 16:54 तक
🔅 यमगण्ड ➖ 06:31 से 07:55 तक
🔅 गुलिक काल ➖ 09:18 से 10:41 तक
🔅 पञ्चक ➖ पूरे दिन
🔅 गण्ड मूल ➖ 12:00 से अगले दिन 06:17 तक


🕉️ दिशा शूल
🔅 दक्षिण


🏚️ सुख का सूरज निकलेगा विश्वास रखिए 🏚️


लेबल:

कोविड-19 के चलते इस वर्ष शहर में नहीं निकलेगा जुलूस -ए- मोहम्मदी

*


इटावा। मदरसा दारुल उलूम गौसिया तजबीदुल कुरआन आज़ाद नगर नई बस्ती व अंजुमने हुसैनिया कमेटी की ओर से तीस अक्टूबर को निकलने वाले जुलूस-ए-मोहम्मदी इस वर्ष कोविड -19 के चलते व शासन की गाइड लाइन के मुताबिक स्थगित कर दिया गया है। यह जुलूस अब अगले वर्ष परम्परागत तरीके से निकाला जाएगा।


जुलूस-ए-मोहम्मदी के सिलसिले में जुलूस के आयोजक कारी सरफराज़ आलम निज़ामी व अन्जुमन-ए-हुसैनिया नया शहर कमेटी के अध्यक्ष हाजी मुईनुद्दीन गुड्डू मंसूरी ने बैठक की जिज़मे यह निर्णय लिया गया कि कोरोना के कारण जुलूस ए मोहम्मद सिर्फ इस साल नहीं निकाला जायेगा।


बैठक में मौलाना ज़ाहिद रज़ा पेश इमाम मस्जिद पंजावियान ने सभी लोगों से अपील करते हुऐ कहा कि लोग अपने-अपने घरों, मस्जिदों में रोशनी करें, कुरआन ख्वानी और सलातो सलाम पेश करें। मौलाना वाजिद अली अशरफी ने कहा कि आप लोग बारह रवीउल अव्वल को ग़रीब लोगों की ज़्यादा से ज़्यादा मदद करें।अपने घरों में फातह दिलाये।


लेबल:

बुधवार, 28 अक्टूबर 2020

जानिए यूपी में होने वाले सड़क हादसों के पीछे का सच!


उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक सड़क हादसे अनियंत्रित रफ्तार और मोबाइल पर बात करते वक्त वाहनों को चलाने से हो रहे हैं। फिलहाल परिवहन विभाग और प्रदेश सरकार दोनों मिलकर सड़क हादसों को न्यूनतम करने में लगे हुए हैं।


 


सड़क सुरक्षा परिषद के आंकड़ों के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक सड़क दुर्घटनाएं नेशनल हाईवे पर हो रही हैं। कुल दुर्घटनाओं का करीब 38 प्रतिशत सड़क हादसे नेशनल हाईवे पर हो रहे हैं। जबकि राज्य के स्टेट हाईवे पर करीब 30 प्रतिशत सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं। दुर्घटनाओं के ग्राफ में एक्सप्रेस-वे पर सिर्फ एक प्रतिशत हादसे हो रहे हैं। प्रमुख जिला मार्गों, अन्य जिला मार्गोंं एवं ग्रामीण सड़कों पर करीब 31 प्रतिशत हादसे हो रहे हैं।


 


आंकड़ों से पता चलता है कि उत्तर प्रदेश में अनियंत्रित रफ्तार और मोबाइल पर बात करते हुए वाहन चलाने से सबसे अधिक सड़क हादसे होते हैं। अनियंत्रित रफ्तार से वाहन चलाने से हादसों और मौतों का आंकड़ा 37 प्रतिशत के आसपास है। जबकि मोबाइल फोन पर बात करते हुए वाहन चलाने से करीब 12 प्रतिशत हादसे और मौतें हो रही हैं। हादसों का तीसरा सबसे बड़ा कारण गलत दिशा में नियम के विरुद्ध वाहन चलाना है। इससे होने वाली मौतों का ग्राफ 11 प्रतिशत के आसपास है। शराब पीकर वाहन चलाने से करीब 10 प्रतिशत लोगों को हादसे में जान गंवानी पड़ती है। इसके अलावा एक प्रतिशत लोगों की मौत का कारण रेड लाइट प्रतिबंधों को तोड़ना है। जबकि 29 प्रतिशत मौतों में अन्य सभी कारण शामिल हैं।


 


परिवहन मुख्यालय के सड़क सुरक्षा से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि प्रदेश में हो रहे सड़क हादसों को न्यूनतम करने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। सड़कों के किनारे अवैध ढाबों को हटवाने का कार्य चल रहा है। ताकि अवैध ढाबों पर बेतरतीब वाहन न खड़े होने पाए। राज्य मार्गों पर और स्टेट हाईवे पर सफेद फ्लोर सेंट पेंट कराए जा रहे हैं। ताकि वाहन चालकों को सड़क की सीमा दिखती रहे। सभी प्रमुख मार्गों पर गति सीमा के लिए डिस्प्ले बोर्ड लगाए जा रहे हैं। इसके अलावा लोगों को सड़क सुरक्षा के नियमों के साथ ही तेज वाहन न चलाने, सीट बेल्ट और हेलमेट का प्रयोग करने के लिए जागरुक भी किया जा रहा है।


लेबल:

अफगानिस्तान और तालिबान के बीच फिलहाल बातचीत रूकी


 अफगान सरकार और तालिबान के बीच चल रही बातचीत रुक गई है। अफगान सरकार के चारों वार्ताकार अफगानिस्तान लौट आए हैं। हालांकि ये बताया गया है कि वे व्यक्तिगत कारणों से लौटे हैं। माना जा रहा है कि कुछ बिंदुओं पर सहमति न बनने के कारण ऐसा हुआ।


 


 अफगानिस्तान वापस लौटे 


 


अफगानिस्तान- शांति के लिए अमेरिका से समझौता होने के बाद चालीस दिन से दोनों पक्षों के बीच बातचीत चल रही है। अफगानिस्तान अपनी सरकार की तरफ से वार्ता करने वाले सादात मंसूर नादेरी, फवाजिया कूफी, मतीन बेग और कलीमुल्लाह नकवी दोहा से अफगानिस्तान वापस लौट आए हैं।


 पालन और धार्मिक मुद्दा बना रोड़ा


मीडिया रिपोर्ट के अनुसार तालिबान के साथ बातचीत में दो मुख्य मुद्दे अमेरिकी समझौते का पालन और धार्मिक मुद्दा रोड़ा बने हुए हैं। इस वार्ता में दोनों ही पक्ष समस्या के हल के लिए कतर की मध्यस्थता के लिए तैयार हो गए हैं।


लेबल:

बिहार में आज पहले चरण का मतदान, 4 चरणों में होना है मतदान

बिहार विधानसभा चुनाव में पहले चरण के लिए 71 सीटों पर मतदान है। जिसमें दो करोड़ से अधिक मतदाता उम्मीदवारों की किस्मत पर फैसला करेंगे। इस बीच, कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दरभंगा, मुजफ्फरपुर और पटना में प्रचार प्रसार करेंगे। जबकि राहुल गांधी वाल्मीकि नगर और कुशेश्वर स्थान में दो रैलियों को संबोधित करने वाले हैं।


बुधवार को बिहार के पहले चरण के चुनाव में बिहार की 71 सीटों पर वोटिंग होनी है। बीजेपी नेता और कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार गया से चुनावी मैदान में हैं। यहां उनके सामने कांग्रेस के अखौरी ओंकारनाथ मैदान में हैं। इस सीट पर आरएलएसपी और पप्पू यादव की पार्टी ने भी अपने उम्मीदवारों को उतारा है। भभुआ जिले के चैनपुर सीट से बिहार सरकार के खनन मंत्री और बीजेपी विधायक बृजकिशोर बिंद चुनावी मैदान में हैं, जिनके सामने कांग्रेस के प्रत्याशी प्रकाश कुमार सिंह हैं।


कोविड-19 के बीच हो रहे चुनाव के मद्देनजर निर्वाचन आयोग ने सुरक्षित मतदान के लिये दिशानिर्देश जारी किये हैं। इन दिशानिर्देशों के तहत एक मतदान केंद्र में मतदाताओं की संख्या 1600 से घटाकर 1000 कर दी गयी है। साथ ही 80 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिये पोस्टल बैलेट की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है। इसके अलावा इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन को सेनिटाइज करना, मतदान कर्मियों के लिये मास्क और सुरक्षा सामग्री और थर्मल स्कैनर, हैंड सेनिटाइजर, साबुन और पानी उपलब्ध कराना शामिल है।


निर्वाचन आयोग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पहले चरण में 2.14 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसमें से 1.01 करोड़ महिलाएं हैं और 599 तृतीय लिंगी हैं. चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों में 952 पुरूष और 114 महिलाएं हैं. गया शहर सीट पर सबसे अधिक 27 उम्मीदवार मैदान में हैं जबकि बांका जिले की कटोरिया सीट पर सबसे कम पांच उम्मीदवार हैं. पहले चरण की 71 सीटों पर हो रहे चुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जदयू 71 में से 35 सीटों पर चुनाव लड़ रही जबकि उसकी सहयोगी भाजपा 29 सीटों पर चुनावी समर में है. विपक्षी राजद 42 सीटों पर और कांग्रेस 20 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.


चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी 41 सीटों पर चुनाव लड़ रही है जिसमें से 35 सीटें वैसी हैं जहां से जदयू चुनाव लड़ रही है. पहले चरण में प्रमुख उम्मीदवारो में राष्ट्रमंडल खेल में स्वर्ण पदक जीतने वाली श्रेयसी सिंह जमुई से चुनाव मैदान में है। उनका मुकाबला राजद के विजय प्रकाश से है जो पूर्व केंद्रीय मंत्री और लालू प्रसाद के करीबी माने जाने वाले जयप्रकाश नारायण यादव के भाई है. जमुई लोकसभा सीट से सांसद लोक जनशक्ति पार्टी के नेता चिराग पासवान हैं. वहीं, जय प्रकाश नारायण यादव की पुत्री दिव्या प्रकाश तारापुर सीट से चुनाव लड़ रही हैं.


पहले चरण के चुनाव में राज्य मंत्रिमंडल के छह सदस्य किस्मत आजमा रहे हैं जिसमे गया शहर से प्रेम कुमार, लखीसराय से विजय कुमार सिन्हा, बांका से राम नारायण मंडल, जहानाबाद से कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा, दिनारा से जयकुमार सिंह, राजपुर से संतोष कुमार निराला शामिल हैं.


 


लेबल:

बहराइच: सेक्रेटरी व कर्मचारी ने बार बालाओं संग लगाए ठुमके, वायरल हुआ वीडियो


बहराइच के नवाबगंज विकास खण्ड के सहजना गांव में एक कार्यक्रम में थिरकती डांसर्स के ठुमकों पर ग्राम विकास अधिकारी और एपीओ साहब कुछ यूं बिछ गए कि नोट उड़ाने के लिए मचल रहे हाथ जेब में धंस गए। फिर कहां होश? हालांकि उन्होंने ये नहीं सोचा कि उनकी इस हरकत ने मर्यादा को ताख पर रख कर विभाग को शर्मिंदा कर दिया है। दोनों की कारस्तानी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद दोनों चर्चा का विषय बन गए। कार्यक्रम के दौरान कुछ लोग उन्हें ऐसा करने से मना करते रहे, लेकिन दोनों अपनी धुन में मस्त रहे। ब्लॉक में तैनात सरकारी कर्मचारी और अधिकारी किस तरह अपनी मर्यादा को ताक पर रखते है। इसका सहज अंदाजा वायरल वीडियो और फोटो को देखकर लगाया जा सकता है।



गांव में बालाओं के डांस का कार्यक्रम चल रहा था। इस कार्यक्रम में वीडियो और एपीओ को भी आमंत्रित किया गया था। आमंत्रण पाकर दोनों सरकारी अफसर कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे लेकिन वहां पहुँच कर दोनों साहबान अपने मर्यादा भूल बैठे और बार बालाओं के लटके झटको ने उनके अंदर मर्यादा के तौर पर दबी पडी रंगीन मिज़ाज़ी को बेकाबू कर दिया और फिर क्या था दोनों साहब बार बालाओं के साथ लगाने लगे ठुमके और उड़ाने लगे नोट। जिसका वीडियो वहाँ किसी ने बना लिया और उसे वायरल कर दिया। अब वीडियो और एपीओ साहब का ये रंगीन मिज़ाज़ी का वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है।


 


लेबल:

प्रयागराज में कानून व्यवस्था को बदमाशों की खुली चुनौती, युवक को तेजाब से नहलाकर चाकू से किए ताबड़तोड़ वार


उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। दरसअल एक युवक को जिंदा जलाए जाने की वारदात न सिर्फ रोंगटे खड़े कर देने वाली है, बल्कि पुलिस और कानून व्यवस्था के लिए खुली चुनौती भी है। यहां एक युवक पर एसिड से हमला करने के बाद उसे जिंदा जलाने की कोशिश की गई। युवक पर चाकुओं से भी कई वार किए गए। वहीं युवक को गंभीर हालत में हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। पीड़ित पुलिस और मजिस्ट्रेट को बयान दे पाने की हालत में भी नहीं है। तो वहीं वारदात के पीछे की वजह का खुलासा नहीं हो सका है। 


जानकारी के मुताबिक, हमले के दौरान युवक के चेहरे और शरीर के दूसरे हिस्सों पर चोट आई। वारदात को अंजाम देने वालों ने पीड़ित के कपडे भी पूरी तरह फाड़ दिए। टीवी मैकेनिक का काम करने वाले युवक पर इस तरह का जानलेवा हमला किसने और क्यों किया, फिलहाल यह साफ नहीं हो सका है। 


 परिवारवालों ने रुपयों के लेनदेन के आपसी विवाद में वारदात का शक जताया है. पुलिस भी किसी नतीजे पर पहुंचने से पहले पीड़ित के बयान का इंतजार कर रही है.


यह पूरी घटना प्रयागराज के बहरिया थाना क्षेत्र के जुगनीडीह इलाके का है। 25 साल के अमित यादव टीवी रिपेयरिंग और केबल कनेक्शन का काम करता है। चार पहिया वाहन खरीदने के लिए उसे 26 अक्टूबर को कहीं से 50 से 60 हजार रुपये लेने थे। 26 अक्टूबर को युवक वह घर से निकला तो अपनी दुकान भी नहीं गया। शाम को जब वो वापस नहीं लौटा तो घरवालों ने फोन किया। अमित ने फोन पर सुबह घर आने की बात कही। परिवारवालों को मंगलवार सुबह उसके नाले के करीब पुलिया के नीचे पड़े होने की खबर मिली आपको बतादे पीड़ित युवक के शरीर पर कई जगह चाकुओं से हमले के निशान थे। एसिड डालकर चेहरे और शरीर के दूसरे हिस्सों को झुलसा दिया गया था। इतना ही नहीं उसे जिंदा जलाने की भी कोशिश भी की गई।


लेबल:

इटावा- विद्युत बकाया उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी


इटावा।शासन के निर्देशानुसार ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में विद्युत बकाया उपभोक्ताओं के लिए लागू किसान आसान किस्त योजना में बकाया विद्युत बिल जमा करने में राहत हेतु जो उपभोक्ता पहले से ही पंजीकृत थे और किसी न किसी कारणवश उनकी किस्त छूट गई थी,लगातार जमा नहीं हो पाई थी उन लोगों का रजिस्ट्रेशन कैंसिल कर दिया गया था लेकिन अब उन्हें पुनः मौका दिया गया है।


यह जानकारी देते हुए अधिशाषी अभियंता राहुल बाबू कटियार ने कहा कि उपभोक्ता इस मौके का लाभ उठाएं और अपना जितने महीनों की किस्त छूट गई थी वह जमा करके ब्याज में मिलने वाली जो पूरी छूट थी उसका लाभ लें।*


,


लेबल:

इटावा का बेसिक शिक्षा विभाग कार्यालय का कायाकल्प उजागर ।


बेसिक शिक्षा विभाग के वित्त एव लेखाधिकारी कार्यालय में तैनात अनिल त्रिपाठी की नियुक्ति को अवैध बताते हुए जिले के एक नवयुवक आशीष कुमार ने जाँच हेतु *माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार/माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार* को संबोधित शिकायती पत्र बेसिक शिक्षा मंत्री सहित उच्चाधिकारियों को प्राप्त कराया।


शिकायती पत्र में कहा गया की श्री अनिल त्रिपाठी की नियुक्ति अवैध है एवं तत्कालीन बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा नियुक्ति को अवैध मानते हुए वित्त एवं लेखाधिकारी को कार्यवाही करने हेतु निर्देश भी निर्गत किए गए थे परंतु कहावत है कि *सैंया भए कोतवाल, तो अब डर काहे को॥* तभी तो प्रदेश सरकार के द्वारा फर्जीवाड़े के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के बावजूद अनिल त्रिपाठी नामक व्यक्ति लेखा कार्यालय में तैनात रहकर शासकीय धन का दुरुपयोग कर रहा है।


  *इस सम्बंध में पूर्व में भी श्री कैलाश नाथ मिश्र सेवानिवृत्त लिपिक द्वारा शिकायती पत्र दिनांक 01-02-2003,06-03-2003,21-03-2003 को श्रीमान जिलाधिकारी महोदय इटावा को हस्तगत प्राप्त कराए गए थे जिसकी जाँच श्रीमान जिलाधिकारी महोदय द्वारा श्रीमान नगर मजिस्ट्रेट श्री बालकृष्ण जी को जाँच अधिकारी नामित किया गया था। श्रीमान जाँच अधिकारी द्वारा शासन को आख्या प्रेषित की गई थी इसके अतिरिक्त शिकायतों पर वित्त नियंत्रक श्रमायुक्त कार्यालय कानपुर , वित्त नियंत्रक बेसिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद एवं संयुक्त निदेशक कोषागार कानपुर मण्डल कानपुर द्वारा अपने-अपने स्तर पर जाँच की गई तथा श्री अनिल कुमार त्रिपाठी की नियुक्ति अवैध मान्य करते हुए जाँच आख्याएं शासन को प्रेषित की गई थीं। उत्तर प्रदेश शासन वित्त(सेवाएं) अनुभाग द्वारा दिनांक 11-12-2008 द्वारा श्री अनिल कुमार त्रिपाठी की नियुक्ति अवैध तरीके से करने के सापेक्ष में तत्कालीन वित्त एवं लेखाधिकारी श्री पी0के0 मेहता( सेवानिवृत्त) की पेन्शन से दण्ड स्वरुप 3 वर्ष तक 10 प्रतिशत कटौती करने का आदेश शासन द्वारा पारित किया गया था किन्तु खेद है कि शासन ने जाँच के उपरान्त भी श्री अनिल कुमार त्रिपाठी की अवैध नियुक्ति को अभी तक बर्खास्त नहीं किया है।


   तत्कालीन वित्त एवं लेखाधिकारी(बेसिक) इटावा ने श्रीमान जिलाधिकारी इटावा को उचित दिशानिर्देश माँगते हुए श्री अनिल कुमार त्रिपाठी की सेवा सम्बंधी विस्तृत आख्या प्रेषित की थी तथा तत्काल प्रभाव से श्री अनिल कुमार त्रिपाठी की सेवाए निलम्बित कर दी गई थीं।


 


उत्तर प्रदेश में वर्तमान सरकार भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने एवं अवैध नियुक्तियों में अनेकों फर्जी कर्मचारियों की सेवाएं बर्खास्त करने एवं नियुक्ति प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने में प्रयासरत है। किन्तु दूसरी ओर भ्रष्ट अधिकारियों द्वारा अवैध नियुक्ति के ऊपर पर्दा डालते हुए श्री अनिल कुमार त्रिपाठी का निलम्बन रद्द कर उनको सवेतन बहाल करके सरकार की पारदर्शी नीति को पलीता लगाने में कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। जाँच अधिकारियों द्वारा प्रेषित जाँच आख्याएँ शून्य मान ली गई एवं शासन एवं विभाग द्वारा कोई कार्य़वाही नहीं की गई । इससे भ्रष्टाचार को बढावा मिल रहा है।


_*अब शीघ्र ही इस अवैध नियुक्ति घोटाले की पुनः जाँच कर जो भी भ्रष्ट अधिकारी/कर्मचारी इसमें सम्मिलित हों उन पर कार्यवाही कर जेल भेजा जाये, जिससे कि भविष्य में इतना बड़ा घोटाला करने का दुस्साहस कोई भी अधिकारी/कर्मचारी न कर सके।


 


तरुण तिवारी पत्रकार


लेबल:

केंद्र सरकार का सम्पूर्ण स्वच्छता अभियान का सपना अभी जनपद इटावा में अधूरा


इटावा के डॉ भीमराव अम्बेडकर जिला चिकित्सालय इटावा में बने इमरजेंसी भवन के बिल्कुल ठीक पीछे बने गंदे पानी के अस्थाई तालाब का मामला सामने आया है। इस तालाब में ठहरे हुये गंदे पानी के तालाब मे कई प्रकार के खतरनाक बैक्टीरिया सहित डेंगू एवं मलेरिया के मच्छर व कीड़े मकोड़े व अन्य जीव सपरिवार निवास करते है। व उनके आने जाने पर भी कहीं कोई प्रतिबंध नही है। इस तालाब के आस पास ही रिहायशी कॉलोनियां भी है व शिक्षा, पीडब्ल्यूडी ,पुलिस विभाग सहित कई सरकारी कार्यालय, आवास, मैरिज होम भी बने हुये है साथ ही बिल्कुल सामने ही कृषि इंजीनियरिंग कालेज से सम्बद्ध जनपद का एकमात्र मत्स्य महाविद्यालय भी स्थापित है। जिसमे कई छात्र छात्राये भी पंजिकृत है।


विदित हो कि इससे पूर्व भी इस समस्या को हमारे द्वारा पूर्व में उठाया गया था तब जिला प्रशासन से मात्र आश्वाशन ही मिला था। हमारे माध्यम से स्थानीय जनता ने यह मांग की है कि, इस तालाब की जल निकासी की समुचित व्यवस्था कर इसकी जगह एक सुंदर पार्क स्थापित कर दिया जाये जिससे की मरीजों के साथ दूर दूर से आने वाले तीमारदारों को वहाँ बैठने के लिये एक साफ सुथरी जगह भी मिल सके व जलजनित व संक्रामक बीमारियों से स्थानीय जनता सहित इमरजेंसी वार्ड में भर्ती मरीजों को गंदे पानी की बेवजह बदबू व डेंगू व मलेरिया फैलाने वाले मच्छरों से भी निजात मिल सके। एक विशेष ध्यान देने योग्य बात यह भी है कि इस अस्पताल के बाहर आसपास कोई भी सामुदायिक शौंचालय या कोई अस्थाई चल शौंचालय की व्यवस्था न होने के कारण मरीजों के साथ आने वाली कई महिला तीमारदारों व बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, साथ ही डेंगू व मलेरिया जैसी गम्भीर बीमारियों के फैलने का खतरा भी लगातार बना ही रहता है। 


लेबल:

लखनऊ-आईएफडब्ल्यूजे के स्थापना दिवस पर विचार गोष्ठी आयोजित


 


लखनऊ, 28 अक्टूबर


उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पत्रकारो ने श्रमजीवी पत्रकारों के देशव्यापी शीर्ष संगठन आईएफडब्ल्यूजे का 70 वां स्थापना दिवस मनाया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रमजीवी पत्रकारगण यूनियन भवन (यूपी प्रेस क्लब) में एकत्र हुए। एक विचार गोष्ठी के रूप में आयोजित इस कार्यक्रम में आईएफडब्ल्यूजेयू की प्रदेश इकाई यूपीडब्ल्यूजेयू के अध्यक्ष हसीब सिद्दीकी, महामंत्री प्रेमकान्त तिवारी, लखनऊ वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के अध्यक्ष शिव शरण सिंह, उपाध्यक्ष परवेज अहमद एवं महामंत्री के विश्वदेव राव सहित कई वरिष्ठ एवं अनुभवी पत्रकारो ने अपने विचार व्यक्त किये।


 


इस अवसर पर बोलते हुए यूपीडब्ल्यूजेयू अध्यक्ष हसीब सिद्दीकी ने कहा कि 1950 में स्थापित आईएफडब्ल्यूजे आजाद भारत का ट्रेंड यूनियन के रूप में रजिस्टर्ड पहला श्रमजीवी पत्रकार संगठन बना। इस संगठन ने निरंतर पत्रकारो के हित मे संघर्ष किया। संगठन ने पत्रकारों के लिए अनेकों कल्याणकारी योजनाएं आदि भी समय समय पर तत्कालीन सरकारों के माध्यम से कार्यान्वित करवाई। संगठन की प्रदेश इकाई ने ही यूपी प्रेस क्लब की स्थापना पत्रकारो के लिए की।


 


एलडब्ल्यूजेयू के अध्यक्ष शिवशरण सिंह ने कहा कि हम लोग पत्रकारों के हित मे निरंतर कार्य आगे बढ़ा रहे हैं। इसी कड़ी में वर्तमान सरकार ने पत्रकारों के लिए 5 लाख का बीमा और कोरोना से मृत्यु हो जाने पर पत्रकार के परिजनों को आर्थिक सहायता दिए जाने की योजनाएं लागू की हैं। आगे पत्रकार हित के लिए अन्य मांगों पर भी सरकार के साथ लगातार वार्ता जारी रखी जायेगी।


 


उपाध्यक्ष परवेज अहमद ने गोष्ठी में ऐसे पत्रकारों के लिए एक व्यवस्था बनाये जाने की बात यूनियन पदाधाकरियों के सामने रखी जिनका जॉब छूट चुका हो। उन्होंने कहा कि लिखने-पढ़ने वाले श्रमजीवी पत्रकारों के लिए यह कार्य बहुत मददगार साबित होगा। महामंत्री के विश्वदेव राव ने उनकी बातों का पुरजोर समर्थन किया।


गोष्ठी का संचालन करते यूपीडब्ल्यूजेयू के महामंत्री एवं वरिष्ठ पत्रकार प्रेमकान्त तिवारी ने आईएफडब्ल्यूजे का गौरवशाली इतिहास सभी के बीच मे वर्णित किया। 


कार्यक्रम के दौरान यूपीडब्ल्यूजेयू अध्यक्ष हसीब सिद्दीकी ने एलडब्ल्यूजेयू अध्यक्ष शिव शरण सिंह को संगठन द्वारा संचालित स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी का रिन्यूवल बॉन्ड सौंपा। यूनियन द्वारा संचालित इस योजना मे बड़ी संख्या में श्रमजीवी पत्रकार शामिल हैं।


लेबल:

मंगलवार, 27 अक्टूबर 2020

सनातन पंचांग


📜 दैनिक हिन्दू पञ्चाङ्ग 📜


🕉️ 27-अक्तूबर-2020 दिन मंगलवार
🕉️ कानपुर, उत्तर प्रदेश


🕉️  पञ्चाङ्ग
🔅 तिथि ➖ एकादशी 10:46 तक ततपश्चात द्वादशी
🔅 नक्षत्र ➖ शतभिषा 06:37 तक ततपश्चात पूर्व भाद्रपद
🔅 नक्षत्र चरण ➖
⚜️ शतभिषा 4️⃣ 06:37 तक
⚜️ पूर्व भाद्रपद 1️⃣ 13:14 तक
⚜️ पूर्व भाद्रपद 2️⃣ 19:52 तक
⚜️ पूर्व भाद्रपद 3️⃣ अगले दिन 02:31 तक


🔅 करण ➖ विष्टि 10:46 तक ततपश्चात
                      बव 23:48 तक ततपश्चात बालव
🔅 पक्ष ➖ शुक्ल
🔅 योग ➖ ध्रुव अगले दिन 01:08 तक ततपश्चात व्याघात


🕉️ सूर्य व चन्द्र से संबंधित गणनाएँ
🔅 सूर्योदय ➖ 06:15 पर
🔅 सूर्यास्त ➖ 17:30 पर
🔅 चन्द्रोदय ➖ 15:28 पर
🔅 चन्द्रास्त ➖ अगले दिन 03:16 पर
🔅 दिन काल ➖ 11घण्टे 15मिनट
🔅 चन्द्र राशि ➖ कुम्भ अगले दिन 02:31 तकततपश्चात मीन
🔅 वैदिक ऋतु ➖ शरद


🕉️  मास एवं वर्ष
🔅 शक सम्वत ➖ 1942 (शार्वरी)
🔅 विक्रम सम्वत ➖ 2077 (प्रमाथी)
🔅 मास अमांत ➖ आश्विन
🔅 मास पूर्णिमांत ➖ आश्विन


🕉️ व्रत एवं पर्व आदि
🔅 पापांकुशा एकादशी, पद्मनाभ द्वादशी
 
🕉️ शुभ समय
🔅 अभिजित ➖ 11:30 से 12:15 तक
🔅 अमृत काल ➖ अगले दिन 00:20 से 02:06 तक
🔅 विजय मुहूर्त ➖ 13:45 से 14:30 तक
🔅 रवि योग ➖ 06:15 से 06:37 तक
🔅 त्रिपुष्कर योग ➖ 10:46 से अगले दिन 06:15 तक


🕉️ अशुभ समय
🔅 दुष्टमुहूर्त ➖ 08:44 से 09:28 तक
🔅 कंटक ➖ 07:15 से 07:59 तक
🔅 यमघण्ट ➖ 10:13 से 10:58 तक
🔅 राहु काल ➖ 14:52 से 16:16 तक
🔅 कुलिक  13:12 से 13:56 तक
🔅 कालवेला या अर्द्धयाम ➖ 08:44 से 09:28 तक
🔅 यमगण्ड ➖ 09:17 से 10:41 तक
🔅 गुलिक काल ➖ 12:05 से 13:28 तक
🔅 भद्रा ➖ 06:15 से 10:46 तक
🔅 पञ्चक ➖ पूरे दिन


🕉️ दिशा शूल
🔅 उत्तर


🏚️ सुख का सूरज निकलेगा विश्वास रखिए 🏚️


लेबल:

सनातन पंचांग


📜 दैनिक हिन्दू पञ्चाङ्ग 📜


🕉️ 28-अक्तूबर-2020 दिन बुधवार
🕉️ कानपुर, उत्तर प्रदेश


🕉️  पञ्चाङ्ग
🔅 तिथि ➖ द्वादशी 12:54 तक ततपश्चात त्रयोदशी
🔅 नक्षत्र ➖ पूर्व भाद्रपद 09:11 तक ततपश्चात उत्तर भाद्रपद
🔅 नक्षत्र चरण ➖
⚜️ पूर्व भाद्रपद 4️⃣ 09:11 तक
⚜️ उत्तर भाद्रपद 1️⃣ 15:53 तक
⚜️ उत्तर भाद्रपद 2️⃣ 22:34 तक
⚜️ उत्तर भाद्रपद 3️⃣ अगले दिन 05:17 तक


🔅 करण ➖ बालव 12:54 तक ततपश्चात
                      कौलव अगले दिन 02:03 तक ततपश्चात तैतिल
🔅 पक्ष ➖ शुक्ल
🔅 योग ➖ व्याघात अगले दिन 01:50 तक ततपश्चात हर्षण


🕉️ सूर्य व चन्द्र से संबंधित गणनाएँ
🔅 सूर्योदय ➖ 06:15 पर
🔅 सूर्यास्त ➖ 17:29 पर
🔅 चन्द्रोदय ➖ 15:59 पर
🔅 चन्द्रास्त ➖ अगले दिन 04:07 पर
🔅 दिन काल ➖ 11घण्टे 14मिनट
🔅 चन्द्र राशि ➖ मीन
🔅 वैदिक ऋतु ➖ शरद


🕉️  मास एवं वर्ष
🔅 शक सम्वत ➖ 1942 (शार्वरी)
🔅 विक्रम सम्वत ➖ 2077 (प्रमाथी)
🔅 मास अमांत ➖ आश्विन
🔅 मास पूर्णिमांत ➖ आश्विन


🕉️ व्रत एवं पर्व आदि
🔅 पापांकुशा एकादशी पारण, प्रदोष व्रत
 
🕉️ शुभ समय
🔅 अभिजित ➖ कोई नहीं
🔅 अमृत काल ➖ कोई नहीं
🔅 विजय मुहूर्त ➖ 13:44 से 14:29 तक


🕉️ अशुभ समय
🔅 दुष्टमुहूर्त ➖ 11:42 से 12:27 तक
🔅 कंटक ➖ 16:10 से 16:54 तक
🔅 यमघण्ट ➖ 08:44 से 09:29 तक
🔅 राहु काल ➖ 12:05 से 13:28 तक
🔅 कुलिक ➖ 11:42 से 12:27 तक
🔅 कालवेला या अर्द्धयाम ➖ 07:15 से 08:00 तक
🔅 यमगण्ड ➖ 07:54 से 09:18 तक
🔅 गुलिक काल ➖ 10:41 से 12:05 तक
🔅 पञ्चक ➖ पूरे दिन


🕉️ दिशा शूल
🔅 उत्तर


🏚️ सुख का सूरज निकलेगा विश्वास रखिए 🏚️


लेबल:

करोड़ों रुपये के घोटाले का आरोपी UPSIDC का चीफ इंजीनियर अरुण मिश्रा गिरफ्तार


क्रासर :


लम्बे समय से घोटाले के मामले में चल रही है जाँच |


लखनऊ स्तिथ भ्रस्टाचार निवारण कोर्ट में किया जाएगा पेश |


कानपुर संवाददाता | कानपुर पुलिस ने यूपीएसआईडीसी के चीफ इंजीनियर अरुण मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया है | करोड़ों के घोटाले के मामले में अरुण मिश्रा की गिरफ्तारी की गई है. चकेरी थाना क्षेत्र के एक प्रोजेक्ट में करोड़ों रुपये के घोटाले का उन पर आरोप है. पिछले कई सालों से उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले की जांच चल रही है.


 


बता दें कि क्षेत्र कि चकेरी थाना क्षेत्र में चकेरी पाली रोड के निर्माण में घोटाले का मामला सामने आया था. 2012 में चकेरी में दर्ज मामले में अरुण मिश्रा सहित पांच लोगों को आरोपी बनाया गया था, इसके बाद से अरुण मिश्रा फरार हो गये थे. गिरफ्तारी के बाद अब पुलिस अरुण मिश्रा को लखनऊ स्थित भ्रष्टाचार निवारण कोर्ट में पेश करेगी.


 जानकारी के अनुसार इस घोटाले में आरोपी बनाए जाने के बाद अरुण मिश्रा को निलंबित कर दिया गया था, लेकिन निलंबन के खिलाफ अरुण मिश्रा हाईकोर्ट चले गये थे. इस पर हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने उनके खिलाफ पारित निलंबन आदेशों पर अंतरिम रोक दी थी. न्यायालय ने मामले पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि प्रथम दृष्टया यह स्थापित हो रहा है कि राज्य सरकार अरुण कुमार मिश्रा के खिलाफ दुर्भावना से कार्य कर रही है.


इनसेट 


कानपुर की चकेरी थाने की पुलिस ने करोड़ों रुपये के घोटाले के आरोपी UPSIDC के चीफ इंजीनियर अरुण मिश्रा को गिरफ्तार किया है. कल आरोपी को लखनऊ स्थित भ्रष्टाचार निवारण कोर्ट में पेश किया जाएगा.


 


यह आदेश न्यायमूर्ति इरशाद अली की एकल सदस्यीय पीठ ने अरुण कुमार मिश्रा की याचिका पर दिया था. याचिका में 16 अप्रैल 2018 और 8 अक्टूबर 2018 के दो निलंबन आदेशों को चुनौती दी गई थी. मामले की सुनवाई के दौरान राज्य सरकार के अधिवक्ता ने समय दिए जाने की मांग करते हुए कहा था कि प्रकरण में उन्हें सरकार से समुचित दिशा-निर्देश नहीं प्राप्त हुए हैं. इस पर न्यायालय ने कहा कि निलंबन आदेश 16 अप्रैल 2018 का है और अभी तक याची के खिलाफ विभागीय जांच पूरी करने के लिए कोई प्रयास नहीं किया गया है. इससे प्रथम दृष्टया यह स्थापित होता है कि सरकार याची के खिलाफ दुर्भावना से काम कर रही है.


बता दें कि अरुण कुमार मिश्रा की नियुक्ति के खिलाफ दायर एक अधिकार पृच्छा रिट याचिका हाईकोर्ट ने 28 अगस्त 2014 को मंजूर की थी. इस आदेश के खिलाफ उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में विशेष अनुमति याचिका दाखिल की जिस पर शीर्ष अदालत ने 29 सितम्बर 2018 को हाईकोर्ट के आदेश पर स्टे दे दिया था


 


लेबल:

सोमवार, 26 अक्टूबर 2020

हापुड़-इलेक्ट्रॉनिक समान से भरे गोदाम में अचानक शार्ट सर्किट होने से 10 लाख रुपए का माल जला


 


जनपद हापुड़ के मेरठ गेट पुलिस चौकी के निकट दोपहर को अचानक इलेक्ट्रॉनिक्स से भरे गोदाम में शार्ट सर्किट की वजह से भयंकर आग लग जाने के कारण करीब 10 लाख रुपए का माल जलकर राख हो गया आपको बता दें कि हापुड़ के शिवपुरी के रहने वाले प्रवीन सूरी की पुराने बाजार में इलेक्ट्रॉनिक सामान की दुकान है दीपावली पर्व पर वॉशिंग मशीन एलईडी फ्रिज आदि अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान त्योहार की मांग होने के कारण प्रवीन ने मेरठ गेट पुलिस चौकी के पास में एक गोदाम में इलेक्ट्रॉनिक सामान का भंडारण किया हुआ था जहां रविवार की दोपहर को गोदान की प्रथम मंजिल पर रखे सामान में अचानक आग लग गई जिस कारण एक बार तो अफरा-तफरी मच गई बाद में मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई सूचना पाते ही तीन दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया जब इस बारे में दुकान के स्वामी प्रवीन से बात की तो उन्होंने बताया की आग लगने से करीब 10 लाख रुपए का माल जल गया है और अगर दमकल की गाड़ियां समय से ने पहुंचती तो और भी कोई बड़ा हादसा हो सकता था।


लेबल:

सनातन पंचांग


📜 दैनिक हिन्दू पञ्चाङ्ग 📜


🕉️ 26-अक्तूबर-2020 दिन सोमवार
🕉️ कानपुर, उत्तर प्रदेश


🕉️  पञ्चाङ्ग
🔅 तिथि ➖ दशमी 09:00 तक ततपश्चात एकादशी
🔅 नक्षत्र ➖ शतभिषा अगले दिन 04:23 तक ततपश्चात पूर्व भाद्रपद
🔅 नक्षत्र चरण ➖
⚜️ शतभिषा 1️⃣ 10:54 तक
⚜️ शतभिषा 2️⃣ 17:27 तक
⚜️ शतभिषा 3️⃣ अगले दिन 00:01 तक
⚜️ शतभिषा 4️⃣ अगले दिन 06:37 तक
🔅 करण ➖ गर 09:00 तक ततपश्चात
                      वणिज 21:50 तक ततपश्चात विष्टि
🔅 पक्ष ➖ शुक्ल
🔅 योग ➖ वृद्धि अगले दिन 00:40 तक ततपश्चात ध्रुव


🕉️ सूर्य व चन्द्र से संबंधित गणनाएँ
🔅 सूर्योदय ➖ 06:14 पर
🔅 सूर्यास्त ➖ 17:31 पर
🔅 चन्द्रोदय ➖ 14:55 पर
🔅 चन्द्रास्त ➖ अगले दिन 02:24 पर
🔅 दिन काल ➖ 11घण्टे 17मिनट
🔅 चन्द्र राशि ➖ कुम्भ
🔅 वैदिक ऋतु ➖ शरद


🕉️  मास एवं वर्ष
🔅 शक सम्वत ➖ 1942 (शार्वरी)
🔅 विक्रम सम्वत ➖ 2077 (प्रमाथी)
🔅 मास अमांत ➖ आश्विन
🔅 मास पूर्णिमांत ➖ आश्विन


🕉️ व्रत एवं पर्व आदि
🔅 दुर्गा विसर्जन, बंगाल विजयदशमी
 
🕉️ शुभ समय
🔅 अभिजित ➖ 11:30 से 12:15 तक
🔅 अमृत काल ➖ 22:45 से अगले दिन 00:30 तक
🔅 विजय मुहूर्त ➖ 13:45 से 14:30 तक
🔅 रवि योग ➖ पूरे दिन


🕉️ अशुभ समय
🔅 दुष्टमुहूर्त ➖ 12:27 से 13:12 तक
                          14:41 से 15:26 तक
🔅 कंटक ➖ 08:43 से 09:28 तक
🔅 यमघण्ट ➖ 11:42 से 12:27 तक
🔅 राहु काल ➖ 07:53 से 09:17 तक
🔅 कुलिक ➖ 14:41 से 15:26 तक
🔅 कालवेला या अर्द्धयाम ➖ 10:13 से 10:58 तक
🔅 यमगण्ड ➖ 10:41 से 12:05 तक
🔅 गुलिक काल ➖ 13:29 से 14:53 तक
🔅 भद्रा ➖ 21:50 से अगले दिन 06:15 तक
🔅 पञ्चक ➖ पूरे दिन


🕉️ दिशा शूल
🔅 पूर्व


🏚️ सुख का सूरज निकलेगा विश्वास रखिए 🏚️


लेबल:

गांव में आसमान से बरसा सोना, लूटने के लिए मची भगदड़

      आसमान से सोना की गिरने की घटना गुजरात के सूरत की है। सूरत एयरपोर्ट के पास स्थित डुम्मस गांव में कुछ दिन पहले आसमान से सोने गिरने की घटना सामने आई। सोना भी छोटे और बड़े टुकड़ों में गिरा, जिसमें से बड़ा से बड़ा आकार एक छोटी ईंट के बराबर बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि हकीकत में हुआ ये कि जब गांव के लोगों को आसमान से सोना करने के बारे में पता चला तो सब सोने की तलाश में निकल पड़े। अब फ्री में मिल रहा है तो सोना भला किसे बुरा लगेगा।


     सुनने में यह भी आया है कि गांव के कुछ लोगों के हाथ सोने की ईंट लगी। गुजरात के जिस गांव में यह घटना हुई वहां के लोगों को सोने के टुकड़े सड़क के आस-पास झाड़ियों में मिले। ऐसा माना जा रहा है कि विदेश से सोने की तस्करी करने वाले किसी व्यक्ति ने जहाज में से ही ये सोना नीचे फेंक दिया होगा। पकड़े जाने के डर से ऐसा किया जाना संभव है। सोने की खबर मिलते ही गांव के अलावा और भी दूर-दूर से लोग वहां आ गए और सोने की तलाश शुरू कर दी। जैसे ही गांव के बाहर से गुजरते हुए लोगों ने सोने जैसी धातु को पड़ा देखा तो यह खबर जंगल में आग की तरह वायरल हो गई। बिस्किट जैसे ये टुकड़े छोटे-बड़े साइज में हैं। खबर फैलने के बाद गांव और उसके आस—पास के कस्बों के लोग जमा हो गए। इसके बाद लोग अंधेरा होने की वजह से पूरी रात टॉर्च लेकर सोना ढूढ़ते रहे। बताया जा रहा है कि वहां कुछ लोगों को ऐसे टुकड़े मिले और कुछ को नहीं, मगर जिसे भी मिला उसने किसी दूसरे को कानों-कान खबर नहीं लगने दी। जिसे नहीं मिला वो लगातार ढूढ़ता रहा। कुछ लोग निराश होकर घर लौट आए।


लेबल:

रविवार, 25 अक्टूबर 2020

क्या मोदी सरकार बेरोजगारी की समस्या हल करने में विफल रही है?


बढ़ती जनसंख्या और आजादी के बाद रोजगार के लिए कोई ठोस नीति नहीं अपनाने से बेरोजगारी की समस्या विकराल रूप ले रही है। इस समस्या को विपक्षी नेता और जटिल बना रहे हैं। इन दिनों विपक्षी नेता बेरोजगारी के मुद्दे को जोर-शोर से उठा रहे हैं। इन नेताओं का कहना है, ‘‘मोदी सरकार बेरोजगारी की समस्या हल करने में विफल रही है। बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है।’’ विपक्ष की इस बात को हवा देने का काम सेकुलर पत्रकार करते हैं और वे इस मुद्दे पर देश के युवाओं को भड़का रहे हैं, जबकि तथ्य कुछ और ही कह रहे हैं। सच तो यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेरोजगारी को दूर करने के लिए अनेक कदम उठा रहे हैं। बेरोजगारी एक बड़ी समस्या है, इसको कोई नकार नहीं सकता, लेकिन बेरोजगारी क्यों बढ़ रही है, इस पर भी ध्यान देना होगा। एक अनुमान के अनुसार देश में हर महीने लगभग 8,00000 युवा रोजगार पाने के लिए मैदान में आ रहे हैं। इतने लोगों को सरकारी नौकरी नहीं मिल सकती। इसलिए मोदी सरकार इन युवाओं को उद्यम लगाने और स्वरोजगार अपनाने के लिए प्रोत्साहित कर रही है। इसके लिए उन्हें कर्ज भी मुहैया करा रही है। सरकार इन युवाओं को ‘मेक इन इंडिया’ और ‘डिजिटल इंडिया’ की तरफ मोड़ने का प्रयास कर रही है। ऐसा प्रयास आजादी के बाद किसी भी सरकार ने नहीं किया था। यदि पहले ऐसे प्रयास होते तो बेरोजगारी इस कदर नहीं बढ़ती।


हमें यह भी समझना होगा कि बेरोजगारी केवल भारत की समस्या नहीं है। दुनिया के सभी 240 देशों (इनमें से 195 देशों को यूएनओ से मान्यता मिली हुई है) में कुछ समस्याएं समान और शाश्वत हैं। जैसे- गरीबी, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, प्रदूषण, किसानों का शोषण, महिला उत्पीड़न, अमानवीय भेदभाव (दास प्रथा, रंगभेद, जातिभेद, तानाशाही) इत्यादि। जाहिर है कि इन समस्याओं से भारत भी अछूता नहीं है। दुर्भाग्य से इन समस्याओं के समाधान के लिए सरकारों ने स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद से लेकर 2014 तक कोई ठोस कार्य नहीं किया। मई 2014 में नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद इन समस्याओं को दूर करने के लिए अनेक कदम उठाए गए हैं।


बेरोजगारी केवल भारत की समस्या नहीं है। दुनिया के सभी 240 देशों (इनमें से 195 देशों को यूएनओ से मान्यता मिली हुई है) में कुछ समस्याएं समान और शाश्वत हैं जैसे- गरीबी, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, प्रदूषण, किसानों का शोषण, महिला उत्पीड़न, अमानवीय भेदभाव इत्यादि। इन समस्याओं से भारत भी अछूता नहीं है। दुर्भाग्य से इन समस्याओं के समाधान के लिए स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद से लेकर 2014 तक सरकारों ने कोई ठोस कार्य नहीं किया 


कुछ लोग सरकारी नौकरी नहीं मिलने के लिए आरक्षण व्यवस्था को दोषी ठहराते हैं। हकीकत तो यह है कि एक अदद सरकारी नौकरी में कुछ भी नहीं रखा है। आप एक पल के लिए सोचिए, अगर सारी सरकारी नौकरियां दलितों और पिछड़े वर्ग के लिए आरक्षित हो जाएं, तो क्या तब भी सभी दलितों और पिछड़ों को रोजगार मिल जाएगा? या फिर अगर आरक्षण रातों-रात समाप्त हो जाए, तो भी क्या सामान्य वर्ग के सभी लोगों को रोजगार मिल जाएगा? उत्तर यही है कि नहीं। हर महीने लाखों युवाओं को सरकारी नौकरी नहीं मिल सकती। जिस तरह से आबादी बढ़ रही है, उस अनुपात में सरकारी नौकरी है ही नहीं। उदाहरण के लिए संघ लोकसेवा आयोग की सिविल सेवा को ले सकते हैं। सिविल सेवा की 2019 की परीक्षा के लिए 9,50,000 आवेदन जमा हुए थे। इनमें से 5,00,484 छात्रों ने प्रारंभिक परीक्षा दी और केवल 10,419 छात्र ही उत्तीर्ण हुए। इनमें से केवल 758 उम्मीदवारों का चयन हुआ। यानी 4,99,726 उम्मीदवार असफल रहे। इनमें से सवर्ण वर्ग के उम्मीदवार कहेंगे कि वे आरक्षण के कारण आईएएस या आईपीएस नहीं बन पाए। इसी तरह आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार यह कहेंगे कि वे सवर्णों के कारण पिछड़ गए। इनकी इस मनोदशा का लाभ कुछ लोग उठाते हैं और उन्हें भड़काते हैं।


यही हाल रेलवे का भी है। हजारों रिक्त पदों के लिए करोड़ों आवेदन आते हैं। इस वर्ष महामारी के कारण रेलवे की परीक्षाएं नहीं हो पाई हैं। उम्मीद है कि दिसंबर से आॅनलाइन परीक्षा शुरू हो जाएगी। पहले ऐसी परीक्षाओं में भ्रष्टाचार और अव्यवस्था थी, जिसे मोदी सरकार द्वारा अब समाप्त किया जा रहा है। ग्रुप ‘सी’ और ‘डी’ के लिए कोई साक्षात्कार नहीं होगा। पहले लिखित परीक्षा में धांधली एवं साक्षात्कार के नाम पर खेल हो जाता था। भाई-भतीजावाद चरम पर था। जिसकी पहुंच होती थी, उसकी नौकरी लग जाती थी। इस कारण योग्य उम्मीदवारों को नौकरी नहीं मिल पाती थी। एक अध्ययन के अनुसार राजस्थान में अभी लगभग 6,50,000 सरकारी कर्मचारी हैं। इनमें से बहुत सेवानिवृत्त भी हो रहे हैं या अन्य किसी करण से नौकरी छोड़ भी रहे हैं। इस संख्या को बनाए रखने के लिए हर वर्ष 22-25,000 नई भर्ती चाहिए। क्या यह संभव है? शायद नहीं।


इस समय लगभग 2,15,00,000 सरकारी कर्मचारी भारत में काम कर रहे हैं। यानी पूरे भारत में हर माह केवल 60,000 भर्ती ही सरकारी नौकरी के लिए हो सकती है, जबकि हर माह 8,00000 युवाओं को नौकरी चाहिए।


यह भी विदित हो कि केंद्र और राज्य - दोनों में सरकारी कर्मचारियों के वेतन पर 10.18 खरब रुपए खर्च होते हैं, जो देश के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का 8.15 प्रतिशत है। आयु में वृद्धि होने के कारण वेतन से अधिक व्यय पेंशन पर हो रहा है। एक आंकड़े के अनुसार 2018 में रेल यात्रा के लिए खरीदे गए 1,000 रुपए के प्रत्येक टिकट पर 670 रुपए कर्मचारियों के वेतन और पेंशन पर खर्च किए गए।


यह सब बताने का यह अर्थ नहीं है कि युवा सरकारी नौकरी के लिए प्रयास न करें। प्रयास जरूर करें। मिल गई तो बहुत अच्छा और नहीं मिली तो निराश होने की जरूरत नहीं है। अपने जीवन-यापन के लिए और कुछ राह निकालें, न कि सरकारी नौकरी के लिए अपना जीवन व्यर्थ कर दें। जीविका के लिए कोई भी व्यवसाय या कार्य छोटा नहीं होता। इसलिए आज के युवाओं को परिस्थितियों को समझ कर अपने भविष्य का निर्णय समझदारी से लेना चाहिए। मोदी सरकार पर भरोसा कर उसकी योजनाओं का लाभ उठाएं। अपनी क्षमताओं का आत्मविश्वास के साथ उपयोग करें। आज का आत्मनिर्भर युवा ही आत्मनिर्भर भारत का निर्माण कर सकता है। एक सुंदर भविष्य आपकी बाट जोह रहा है।


लेबल:

बबेरु में 9वीं की छात्रा को 1 दिन का बनाया गया कोतवाली प्रभारी


 बांदा जनपद के बबेरू कोतवाली में महिला शक्ति मिशन के तहत कक्षा 9वीं की छात्रा को एक दिन का कोतवाली प्रभारी बनाया गया है, जिसमें छात्रा कोतवाली प्रभारी का कार्यभार संभालते ही पूरे कोतवाली परिसर का निरीक्षण किया। और थाने पर आए हुए फरियादियों की समस्याएं सुनी।


पूरा मामला बांदा जनपद के बबेरू कोतवाली का है। जहां पर महिला शक्ति मिशन के तहत महिलाओं को जागरूक किया जा रहा है। उसी परिप्रेक्ष्य में में आज उपजिलाधिकारी सौरभ शुक्ला व क्षेत्राधिकारी आनंद कुमार पांडे के मौजूदगी में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जय श्याम शुक्ल के द्वारा 1 दिन का कोतवाली प्रभारी जेपी शर्मा इंटर कॉलेज के 9वीं की छात्रा जूही कसौधन पुत्री ओमप्रकाश कसौधन को कोतवाली प्रभारी बनाया गया है। जिसमें कोतवाली पर पहुंचते ही जूही कसौंधन ने कोतवाली के कार्यालय, कंप्यूटर कक्ष, महिला कक्ष, बंदी ग्रह, व रसोईघर, का निरीक्षण किया और साफ-सफाई व रजिस्टरों के सही से रखरखाव के निर्देश दिए और आज थाना दिवस में आये हुए फरियादियों की समस्याएं सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को फरियादियों की समस्याओं का निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया और वहीं पर महिला फरियादियों को न्याय दिलाये जाने का भरोसा दिलायाब। वहीं कोतवाली प्रभारी जयश्याम शुक्ल के द्वारा छात्रा जूही कसौंधन के पढ़ाई में सहयोग करने के लिए आश्वासन दिया गया है और जेपी शर्मा इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अनिल सिंह गौर के द्वारा भी छात्रा को अपनी तरफ से पुस्तकें उपलब्ध कराने के लिए कहा है।


लेबल:

कालाढूंगी की मालाओं ने मचाई धूम, स्थानीय मालाओं की बढ़ी मांग


कालाढूंगी। चाइनीज सामानों के बाहिष्कार के बीच इस दीपावली पर स्थानीय और भारतीय इलेक्ट्रॉनिक मालाओं की मांग बढ़ गयी है। इस बार बाजारों से फिलहाल चाइनीज झालर व मालाएं नदारद हैं। ऐसे में कालाढूंगी के चकलुवा विदरामपुर में स्थानीय बेरोजगार युवतियों द्वारा निर्मित इलेक्ट्रॉनिक झालर व मालाएं दीपावाली के बाजार में धूम मचाने को तैयार हैं। दर्जनों बेरोजगार युवतियों को यहां स्थित गणपति इलेक्ट्रो एंड पॉवर द्वारा आर्थिक सहयोग प्रदान करते हुए स्वरोजगार से जोड़ा गया है। गणपति इलेक्ट्रो एंड पॉवर के सहयोग से बेरोजगार युवतियों द्वारा बनाई जा रहीं यह इलेक्ट्रॉनिक झालर चाइनीज झालरों से कई गुना बेहतर है। जहां इसमें तार टूटने और बल्ब फ्यूज होने का खतरा कम है तो वहीं एक वर्ष की वारंटी के साथ यह मालाएं बाजार में उपलब्ध हैं। कालाढूंगी के चकलुवा विदरामपुर स्थित गणपति इलेक्ट्रो एंड पॉवर द्वारा विगत 10 वर्षों से भारतीय उत्पादों से निर्मित इलेक्ट्रॉनिक झालरों एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण कार्य किये जा रहे हैं। 


उत्पादन से बढ़ेगा स्वरोजगार


कालाढूंगी। चाइनीज सामान के बाहिष्कार और स्थानीय व भारतीय उत्पादों की बिक्री को बढ़ावा मिलने से हकीकत में बेरोजगारों को स्वरोजगार का सहारा मिल सकता है। जैसे जैसे भारतीय व स्थानीय उत्पादों की बिक्री बढ़ेगी वैसे ही स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर बढ़ेंगे ऐसे में स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार से जुड़ने का मौका मिलेगा। इस समय यहां कालाढूंगी, गुलजारपुर, रामपुर, विदरामपुर, चकलुआ क्षेत्र के कई युवक युवतियां स्वरोजगार से जुड़े हुए हैं।


लेबल:

मानसिक रोगी के रूप में चोर से रहें सावधान, कभी भी दे सकता है बड़ी वारदात को अंजाम


भागलपुर हबीबपुर थाना क्षेत्र के हबीबपुर चौक के निकट डायमंड बिजली मरम्मत की दुकान एवं ब्यूटी पार्लर से बड़ी संख्या मे ताला तोड़कर सामान ले उड़े! वहीं दुकान के संचालक मोहम्मद फुरकान अली उर्फ डब्लू ने बताया की मरम्मत के लिए लाए हुए सामान. मोटर. समरसेबल. पंखा. पाइप का बंडल. एवं कई सामान और चार हजार नगद रुपया ले उड़े! वही संचालक ने बताया की जैसे ही दुकान खोलने आए सामान रोड पर बिखरा हुआ था! स्थानीय लोगों की मदद से पता लगाने पर यह जानकारी मिली की मोहम्मद कमरू जो हबीबपुर चौक पर मानसिक रोगी के बेश में भटकता रहता है! उसके पास से दुकान से चुराए हुए कई सामान बरामद किए! इस घटना की सूचना हबीबपुर थाना को लिखित आवेदन देकर कार्रवाई करने की अपील की है! स्थानीय लोगों का कहना है पागल की बेश में रहने वाला व्यक्ति मोहम्मद कमरू कई वारदात को अंजाम दे चुका है! मानसिक रोगी अपराधी के साथ और कौन लोग हैं वह भी जानना अति आवश्यक है। 


लेबल:

बिहार विधानसभा चुनाव- नेता तेजस्वी यादव ने जनसभा को किया संबोधित


 


बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो चुकी है। इस दौरान प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी यादव ने जनसभा को संबोधित किया। कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा भगलपुर तनगंज के कृष्णानंद स्टेडियम मे महागठबंधन के नेता तेजस्वी यादव ,कोंग्रेस के प्रत्याशी ललन यादव के सर्मथन मे सभा को संम्बोधित करने पहुचे।इस दौरान महागठबंधन के नेताओ ने तेजस्वी जी का फुल मालाओं से स्वागत किया गया! वही इस दौरान सभा को संम्बोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा की मुख्यमंत्री नितिश कुमार ने 15 सालो मे बिहार मे कोई कार्य सही से नहीं किए हैं। साथ ही नितिश कुमार ने बिहार के युवाओं को ठगने का काम किया है एवं रोजगार से दुर रखा ,किसानों को उचित मुआबजा भी नहीं दे सका हैं।भ्रष्टाचार की सरकार हैं। उन्होंने बताया की बिहार मे हमारी सरकार बनेगी तो सभी युवाओ को रोजगार दिया जाएगा।इस लिए ललन यादव को आप लोग हमारे प्रत्याशी को जिताने का काम करें वही कोंग्रेस प्रत्याशी ललन यादव को माला पहनाकर जीत की घोषणा कि।इस दौरान राजद के सर्मथकों ने तेजस्वी जिन्दाबाद का नारा से गूंज उठा क्षेत्र। लाखों की भीड मे बेरेकेंटिंग को तोडने का प्रयास सभा मै आए हुए तेजस्वी के सर्मथकों ने किया।स्थानीय पुलिस प्रशासन के मुस्तैदी के कारण काफि मस्कत करने पर बेरेकेंटिंग के अन्दर लोगों को नहीं जाने दिया।इस दौरान मंच पर महागठबंधन के नेता राजद,प्रखंण्ड अध्यक्ष मो. मेराज,अफरोज अलम,कैलाश यादव, पुर्व विधायक प्रत्याशी रामोतार मंडल, पुर्व विधायक फलिन्द्र चौधरी, विवेकानंद यादव,जिला अध्यक्ष चन्द्रशेखर यादव ,हिमांसु चक्रपाणि,नटबिहारी मंडल,एंव महागठबंधन के तमाम नेता मौजुद थे।


लेबल:

भागलपुर- उत्पाद विभाग ने भारी मात्रा में शराब एवं शराब तस्कर को किया गिरफ्तार*


भागलपुर नवगछिया पुलिस जिला खरीक टोल प्लाजा के पास से उत्पाद विभाग ने 350 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद किया! वही उत्पाद विभाग के अधिकारी ने बताया कि ट्रक चालक से पूछे जाने पर गलत रूट बताने से शक के अनुसार ट्रक चेकिंग के दौरान ट्रक में भूसा लदा हुआ था उसके नीचे छुपा कर बड़ी संख्या में 350 पेटी शराब बरामद हुआ! वही ट्रक चालक एवं तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया! वही अधिकारी ने बताया ट्रक चालक नवीन सिंह एवं मिट्ठू दोनों निवासी पानीपत हरियाणा निवासी है! दोनों लोगों से उत्पाद विभाग के अधिकारी द्वारा पूछताछ की जा रही है।


लेबल:

मुर्गी फार्म व सुअर बाड़ा के विरोध में उतरे ग्रामीण

 



 


तहसील नरवल थाना महाराजपुर के अन्तर्गत आने वाले ग्राम नागापुर में बन रहे मुर्गी फार्म व सुवर बाड़ा का ग्रामीणों द्वारा किया जा रहा विरोध। नरवल एसडीएम व डीएम कानपुर नगर को ज्ञापन देने के बाद भी नही हुई कार्यवाही। प्रशासन की लापरवाही के कारण ग्रामीण परेशान।


 ग्रामीणों ने लगाए जिला प्रशासन मुर्दाबाद के नारे।


ग्रामीणों में जिला प्रशासन के प्रति आक्रोश। वही ग्रामीणों का कहना है कि इस मुर्गी फार्म व सुवर बाड़े के निर्माण से भविष्य में कई तरह की बीमारियों से लोग ग्रसित हो सकते है।


साथ ही ग्रामीणों का कहना है कि यदि इस मुर्गी फार्म व सुअर बाड़े का निर्माण नही रुका तो नरवल तहसील में घेराव किया जाएगा।।।


 


लेबल:

सनातन पंचांग


📜 दैनिक हिन्दू पञ्चाङ्ग 📜


🕉️ 25-अक्तूबर-2020 दिन रविवार
🕉️ कानपुर, उत्तर प्रदेश


🕉️  पञ्चाङ्ग
🔅 तिथि ➖ नवमी 07:41 तक ततपश्चात दशमी
🔅 नक्षत्र ➖ धनिष्ठा अगले दिन 04:23 तक ततपश्चात शतभिषा
🔅 नक्षत्र चरण ➖
⚜️ धनिष्ठा 1️⃣ 09:02 तक
⚜️ धनिष्ठा 2️⃣ 15:27 तक
⚜️ धनिष्ठा 3️⃣ 21:54 तक
⚜️ धनिष्ठा 4️⃣ अगले दिन 04:23 तक
🔅 करण ➖ कौलव 07:41 तक ततपश्चात
                      तैतिल 20:16 तक ततपश्चात गर
🔅 पक्ष ➖ शुक्ल
🔅 योग ➖ गण्ड अगले दिन 00:29 तक ततपश्चात वृद्धि


🕉️ सूर्य व चन्द्र से संबंधित गणनाएँ
🔅 सूर्योदय ➖ 06:13 पर
🔅 सूर्यास्त ➖ 17:31 पर
🔅 चन्द्रोदय ➖ 14:19 पर
🔅 चन्द्रास्त ➖ अगले दिन 01:29 पर
🔅 दिन काल ➖ 11घण्टे 18मिनट
🔅 चन्द्र राशि ➖ मकर 15:27 तक ततपश्चात कुम्भ
🔅 वैदिक ऋतु ➖ शरद


🕉️  मास एवं वर्ष
🔅 शक सम्वत ➖ 1942 (शार्वरी)
🔅 विक्रम सम्वत ➖ 2077 (प्रमाथी)
🔅 मास अमांत ➖ आश्विन
🔅 मास पूर्णिमांत ➖ आश्विन


🕉️ व्रत एवं पर्व आदि
🔅 बंगाल महा नवमी, दुर्गा बलिदान, दक्षिण सरस्वती पूजा, आयुध पूजा, विजयदशमी, बुद्ध जयन्ती
 
🕉️ शुभ समय
🔅 अभिजित ➖ 11:30 से 12:15 तक
🔅 अमृत काल ➖ 17:14 से 18:57 तक
🔅 विजय मुहूर्त ➖ 13:45 से 14:31 तक
🔅 रवि योग ➖ पूरे दिन


🕉️ अशुभ समय
🔅 दुष्टमुहूर्त ➖ 16:12 से 16:57 तक
🔅 कंटक ➖ 10:13 से 10:58 तक
🔅 यमघण्ट ➖ 13:12 से 13:57 तक
🔅 राहु काल ➖ 16:17 से 17:41 तक
🔅 कुलिक ➖ 16:12 से 16:57 तक
🔅 कालवेला या अर्द्धयाम ➖ 11:43 से 12:27 तक
🔅 यमगण्ड ➖ 12:05 से 13:29 तक
🔅 गुलिक काल ➖ 14:53 से 16:17 तक
🔅 पञ्चक ➖ 15:27 से प्रारम्भ


🕉️ दिशा शूल
🔅 पश्चिम


🏚️ सुख का सूरज निकलेगा विश्वास रखिए 🏚️


लेबल:

साल में सिर्फ एक दिन खुलता है ये कानपुर का मंदिर, रावण की होती है पूजा


      विजयादशमी पर जहां पर देश में रावण दहन किया जाता है वही दूसरी तरफ कुछ ऐसे स्थान है जहां पर लोग रावण की पूजा करते हैं। ऐसा ही एक मंदिर यूपी के कानपुर में है जहां दशहरे के दिन रावण की विशेष आराधना होती है। वहीं चौकाने वाली बात ये है कि इस दिन रावण की पूजा करने के लिए सैकड़ो श्रद्धालुओ की भीड़ लगती है। यहां मंदिर 150 साल पूराना माना जाता है।


     उत्तर प्रदेश के कानपुर के शिवाला में रावण का मंदिर स्थित है इस मंदिर की खासियत यह है कि ये मंदिर साल भर में एक बार खुलता है। दशहरा के दिन यह मंदिर सुबह ही खुल जाता है जहां रावण की पूजा आर्चना होती है। श्रद्धालु तेल के दिए जलाकर मन्नतें मांगते हैं। परंपरा के अनुसार सुबह आठ बजे मंदिर के कपाट खोले दिए जाते हैं और रावण की प्रतिमा का साज श्रृंगार किया जाता है। इसके बाद आरती की जाती है। शाम को मंदिर के दरवाजे एक साल के लिए फिर बंद कर दिए जाते हैं। स्थानीय लोग बताते हैं कि इस मंदिर का निर्माण महाराज गुरु प्रसाद शुक्ल ने कराया था। मंदिर के पुजारी केके तिवारी ने कहा कि रावण प्रकांड पंडित होने के साथ-साथ भगवान शिव का परम भक्त था। इसलिए शक्ति के प्रहरी के रूप में यहां कैलाश मंदिर परिसर में रावण का मंदिर बनाया गया, जहां रावण की पूजा की जाती है। पुजारी का कहना है कि रावण का जन्म भी दशहरे के दिन ही हुआ था।


      असत्य पर सत्य की जीत को याद कर देशभर में दशहरे के मौके पर रावण का दहन किया जाता है। हिंदू मान्यताओं के अनुसार, रावण का वध मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम ने किया था। उसके मरते समय राम ने लक्ष्मण से इस महान पंडित का आशीर्वाद लेने की सलाह दी थी। कानपुर के दशानन मंदिर के पुजारी ने बताया कि भगवान राम ने रावण के दुर्गुणों की वजह से उसका अंत किया पर उसकी विद्वता का भी मान रखा था। उसी परंपरा का निर्वहन आज कानपुर के श्रद्धालु भी कर रहे हैं।


लेबल:

'मेरा टूटा हुआ सपना तुम्हारे चेहरे के सामने मुस्कुरा रहा है संजय राउत'

कंगना ने हनुमान की मूर्ति और अपने 5 नंबर के बंगले का फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'मेरा टूटा हुआ सपना तुम्हारे चेहरे के सामने मुस्कुरा रहा है संजय राउत. पप्पू सेना मेरा घर तोड़ सकती है मेरी आत्मा नहीं. बंगला उम्बेर 5 आज बुराई पर अच्छाई की जीत मना रहा है. #HappyDussehra.'



कंगना का आरक्षण पर बड़ा बयान


वहीं कंगाना ने एक ट्वीट कर कहा है कि


आरक्षण हमेशा गरीबी के आधार पर मिलना चाहिए. उनकी नजरों में जाति के नाम पर आरक्षण देना ठीक नहीं है. कंगना ने ट्वीट में लिखा- आरक्षण तो हमेशा गरीबी को आधार बनाकर देना चाहिए. जाति के नाम पर आरक्षण नहीं होना चाहिए. मुझे पता है कि राजपूत समुदाय काफी तकलीफ में है, लेकिन ब्राह्मणों की स्थिति देख भी बहुत दुख होता है.


 



 


ऐसे में एक यूजर ने कंगना के इस ट्वीट का जवाब देते हुए कहा कि वो एक राजपूत हैं और कंगना की बात से उन्हें तकलीफ हुई है. तो वह कृपया चुप हो जाएं. यूजर की बात सुनकर कंगना ने उन्हें देवताओं के बारे में ज्ञान दे दिया. 


कंगना ने जवाबी ट्वीट में लिखा- मैं तो एक साधारण प्राणी हूं मैडम, शकुनी को कृष्णा की उपस्थिति से तकलीफ थी, रामा की प्यारी मुस्कुराहट से काफी लोगों को तकलीफ थी, यीशु की उपस्थिति से लोगों को इतनी तकलीफ थी कि उन्होंने उन्हें सूली पर चढ़ा दिया. लेकिन इन लोगों ने किसी को कभी तकलीफ दी नहीं. दुनिया वैसी ही है जैसी हमारी सोच है.'



जेल जाने का इंतजार कर रही हैं कंगना 


मालूम हो कि इस समय कंगना रनौत पर गिरफ्तारी की भी तलवार लटक रही है. उनके खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के मामले में FIR दर्ज की गई थी. मुंबई पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. कंगना और उनकी बहन रंगोली को अगले हफ्ते पूछताछ के लिए बुलाया गया है. इस बारे में भी कंगना ने ट्वीट कर कहा था कि वे जेल जाने का इंतजार कर रही हैं। 


लेबल:

बस्ती- पुलिस ने एक लाख रुपये के इनामी बदमाश को धरदबोचा

 


अयोध्या और बस्ती जनपद के विभिन्न थानों में दर्ज मुकदमें में वांछित चल रहे एक लाख रुपये के इनामी बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एडीजी दावा शेरपा की ओर से उसकी गिरफ्तारी के लिए एक लाख रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था। उसकी गिरफ्तारी बस्‍ती पुलिस ने की है।


बस्‍ती जनपद के एसपी हेमराज मीणा ने पत्रकारों को बताया कि पुलिस ने एक लाख रुपये के इनामी अपराधी कमलेश मांझी को ढूंढ निकाला। 30 अप्रैल 2016 से फरार चल रहे इस शातिर अपराधी को क्राइम ब्रांच की स्वाट टीम, छावनी और हर्रैया पुलिस की संयुक्त टीम ने विशेषरगंज हर्रैया मार्ग पर नदायें गांव के पास से गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से दो डीबीबीएल गन, एक रिवाल्वर, आठ कारतूस व एक बाइक बरामद किए गए।


पुलिस हिरासत में जिला अस्पताल बस्ती से हुआ था फरार


एसपी ने बताया कि शातिर अपराधी कमलेश 2016 को पुलिस हिरासत में जिला अस्पताल बस्ती से फरार हुआ था। उन्‍होंने प्रभारी निरीक्षक छावनी सौदागर राय, एसओजी प्रभारी राजेश मिश्र, एसओ हर्रैया सर्वेश राय की संयुक्त टीम चौकड़ी टोल प्लाजा पर मौजूद थी। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने विशेषरगंज- हर्रैया मार्ग पर नदायें गांव के पास वाहनों की चेकिंग शुरू की। इसी दौरान बिना नंबर की बाइक से शातिर अपराधी कमलेश मांझी आता दिखा। पुलिस ने उसे घेरकर पकड़ लिया। उस पर अयोध्या और बस्ती जनपद के विभिन्न थानों में पहल से ही नौ आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।


लेबल:

गोरखपुर-सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने किया भगवान श्रीराम का राजतिलक


वैश्विक महामारी के बीच भी विजयादशमी पर गोरखनाथ मंदिर से निकलने वाली शोभायात्रा सादगी के साथ निकली. हालांकि नाथ सम्‍प्रदाय और गोरक्षपीठ की परंपरा के अनुसार निकलने वाले रथ पर सवार होकर गोरक्षपीठ के महंत मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ नहीं निकले. वैश्विक महामारी के कारण वे फ्लीट के साथ कार से ही मानसरोवर मंदिर प‍हुंचे और यहां पर भगवान शिव के साथ श्रीराम-माता सीता की पूजा-अर्चना करने के बाद मानसरोवर रामलीला मैदान पहंचे और यहां पर भगवान श्रीराम का राजतिलक किया.  


 बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक दशहरा का पर्व देशभर में धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. दशहरा पर्व पर गोरक्षपीठ से भी विजय जुलूस निकालने की पुरानी परंपरा सदियों से चली आ रही है. वैश्‍विक महामारी की वजह से इस बार गोरक्षपीठाधीश्‍वर महंत योगी आदित्‍यनाथ फ्लीट से मानसरोवर मंदिर और रामलीला मैदान पहुंचे. यहां पर पारम्‍परिक रूप से बरसों से निकलने वाले रथ पर वैश्विक महामारी की वजह से ब्रेक लग गया और सादगी के साथ कार में सवार होकर पीठाधीश्‍वर के रूप में मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ रामलीला मैदान पहुंचे.


 गोरक्षपीठाधीश्‍वर महंत योगी आदित्‍यनाथ ने मानसरोवर मंदिर पर विभिन्न देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना की. उसके बाद वे श्री श्री रामलीला मैदान पहुंचे और यहां पर उन्‍होंने भगवान श्रीराम का राजतिलक किया. नाथ संप्रदाय में इसका विशेष महत्व है. इसलिए गोरक्षपीठ के महंत योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री होने के बावजूद इस परंपरा का निर्वहन करने के लिए गोरक्षपीठ पर उपस्थित रहते हैं. वे पूरी निष्ठा के साथ इस परंपरा का निर्वहन भी करते हैं.


 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और गोरक्षपीठ के महंत योगी आदित्यनाथ नवरात्रि पर पूरे विधि विधान के साथ 9 दिन का व्रत करते हैं. विजयादशमी के दिन सुबह से ही विशेष अनुष्ठान और पूजा-अर्चना का भव्य कार्यक्रम मंदिर में चलता रहता है. उसके बाद साधु संत और श्रद्धालु मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का राजतिलक करते हैं. सायंकाल 4 बजे मुख्य मंदिर से भव्य विजय शोभायात्रा पुराना गोरखपुर स्थित श्री मानसरोवर मंदिर के लिए प्रस्थान की. पारंपरिक वेशभूषा में इस बार सादगी के साथ योगी आदित्‍यनाथ कार से मानसरोवर मंदिर और रामलीला मैदान पहुंचे. एक राजा की भूमिका में आज योगी आदित्यनाथ को देखने काफी लोग अपने घरों बाहर सड़कों पर दिखाई दिए. 


 रामलीला समिति आर्यनगर की ओर से रामलीला मैदान मानसरोवर में चल रही रामलीला में पहुंचे गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम, लक्ष्मण और माता सीता का राजतिलक किया. उन्‍होंने कहा कि आज विजयादशमी है. पूरे देश और दुनिया के अंदर सनातन धर्मावलंबी इस पर्व को बड़े हर्षोल्लास के साथ आज मना रहे हैं. उन्‍होंने कहा कि इस अवसर पर वे सबको विजयदशमी का हम सबके जीवन में इसी प्रकार की हर्षोल्लास का माहौल निरंतर बनाए रखें. लेकिन वैश्विक महामारी के समय में हमें मर्यादा का भी ख्‍याल रखना है. कोविड के जो नियम हैं, वहीं इस समय हमारे लिए मर्यादा है.  


गोरक्षपीठ की परंपरा के अनुरूप वैश्विक महामारी में भी इस परंपरा का निर्वहन हुआ है. समिति को धन्यवाद देता हूँ. हजारों वर्ष पहले मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के आदर्श आज भी हम सभी को प्रेरणा प्रदान करते हैं. हम अपने पर्व और त्योहार को ऐसे समय में मना रहे हैं, जब पूरा विश्व कोरोना महामारी की चपेट में है. आर्थिक, सामाजिक और हर पक्ष में हानि हुई है. पर्व और त्योहार पर भी इसका असर पड़ा है. जनहानि भी हुई है. एक तरफ महामारी की चेन को भी रोकना था. पर्व और त्योहार को भी मनाना है. भगवान श्रीराम को हम मर्यादा पुरुषोत्तम कहते हैं. वे विष्णु के अवतार हैं.


 वे हर व्यक्ति के लिए मर्यादा की एक लक्ष्मणरेखा तय कर देते हैं. कोरोना की जिस लड़ाई को मोदी जी के नेतृत्व में भारत लड़ रहा है, इसका लोहा दुनिया ने माना है. हम वास्तविक रूप से जनहानि को कैसे रोक सके. ये आज से 7 माह पहले 25 मार्च को लाकडाउन हुआ था. 2 महीने से भी अधिक समय तक लाकडाउन चला. गरीबों और जरूरतमंदों को कोई परेशानी न होने पाए. इसके लिए सरकार तत्पर रही. 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन उपलब्ध कराया. सरकार की अनेक योजनाओं का लाभ मिला. जिस अमेरिका की स्वास्थ्य सेवाओं के आगे हमारी क्या स्थिति होती. लेकिन, पीएम मोदी जी ने जिस तत्परता के साथ निर्णय लिए, इसकी जितनी प्रशंसा की जाय कम है.


  लाकडाउन समाप्त होने के बाद अनलॉक के 5वे चरण में है. आज संक्रमण जनता जनार्दन की कृपा से समाप्त होता हुआ दिखाई दे रहा है. मनुष्य ने ठान लिया तो कोई परिस्थिति उसे कमजोर नहीं कर सकती है. हमें इसके लिए मर्यादा का ख्याल रखना होगा. दो गज की दूरी और मास्क जरूरी का पालन करना होगा. परम्परागत जुलूस जो हर बार जुलूस निकलता था, उसे मर्यादा के साथ निकाला जा रहा है. 100 वर्ष से भी प्राचीन रामलीला के कार्यक्रम को अनवरत बनाए रखें. इसीलिए समय से यहां पर आ गए. हर बार अंधेरा हो जाता था. जान और जहान भी हमें बचाना है. मानवता को बचाने के साथ गोरखपुर का मानसरोवर में भव्य मंदिर में दिव्य दर्शन हुआ है. इसके पहले टूटे फूटे मंदिर में जाते थे. रामलीला मैदान का भी पुनरोद्धार का काम आर्यनगर रामलीला समिति के सहयोग से भव्य मंच और दीवार बन गई. मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम की रामलीला का मंच पर्यटन विभाग का भी भरपूर सहयोग मिला.


 अब यहां कोई कब्जा नहीं कर पायेगा. कुछ लोगों को राम के नाम से चिढ़ होती है, तो वे अपने मन के हिसाब से इस पर अवैध कब्जा कर कोई और स्वरूप दे देते रहे हैं. अब कोई ऐसा नहीं कर पायेगा. रामलीला साल में एक ही बार नहीं होनी चाहिए. पर्व का उल्लास हमेशा बना रहना चाहिए. जन्माष्टमी और अन्य त्योहार पर भी भजन का आयोजन होना चाहिए. मोहल्ले के लोग पहले रोज भजन-कीर्तन की मंडली निकालते थे. अन्य जगहों पर ऐसे आयोजन वर्ष भर हो. लंबे समय तक ये परम्परा को आने वाली पीढ़ी को भी दिखाई दे. ये वर्ष हमारे लिए और भी महत्वपूर्ण है. 492 वर्ष बाद हम अयोध्या में भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बनने जा रहा है. अनेक पीढियां चली गई. उनकी भी यही इच्छा रही है. अयोध्या रामजन्मभूमि आंदोलन में गोरखपुर का बड़ा महत्व रहा है.


- मेरे दादा गुरु ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ और उनके गुरु ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ ने अयोध्या में इसके लिए आंदोलन किया. उसमें गोरखपुर के लोग भी गए होंगे. आज उसी के परिणाम स्वरूप अयोध्या में भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बन रहा है. यूपी और गोरखपुर विकास के पथ पर अग्रसर हो रहा है. वैश्विक महामारी में भी देश धमक के साथ आगे बढ़ रहा है. कोरोना का संकट टला नहीं है. विजय जुलूस इस बार नहीं निकाला. कोविड प्रोटोकॉल का पालन भी करना होगा. दुर्गा समिति के लोगों को धन्यवाद देता है. कोरोना गाइडलाइन भी एक मर्यादा ही है. हम सभी को इसका पालन करना होगा. कोरोना के खिलाफ़ देश की इस लड़ाई में सहभागी बनें.


 इस अवसर पर काशी से पधारे सतुआ बाबा, प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ, योगी शांति नाथ, महंत रविन्‍द्र दास, श्रीश्री रामलीला समिति आर्यनगर के अध्‍यक्ष रेवती रमण दास, महामंत्री पुष्‍पदंत जैन, प्रवक्‍ता विकास जालान, उपमंत्री राजीव रंजन अग्रवाल, मनीष अग्रवाल सर्राफ, कीर्ति रमन दास, जितेन्‍द्र नाथ अग्रवाल, विधायक विपिन सिंह, इं. पीके मल्‍ल, महापौर सीताराम जायसवाल, अंजू चौधरी, डा. धमेन्‍द्र सिंह, युधिष्ठिर सिंह, राजेश गुप्‍ता, राहुल श्रीवास्‍तव, महेश पोद्दार, दुर्गेश त्रिपाठी, मीरा श्रीवास्‍तव, जितेन्‍द्र सैनी समेत अनेक गणमान्‍य लोग उपस्थित रहे.


लेबल:

लखीमपुर खीरी- नीम गांव में नहीं थम रही है चोरी की घटनाएं


लखीमपुर खीरी: जनपद लखीमपुर के नीमगांव कोतवाली क्षेत्र के गाव दौदापुर ने रात्रि गश्त व्यवस्था को धता बताते हुए चोरों के द्वारा ग्रह स्वामी राजवीर सिंह के घर नगदी समेत लाखो के जेबरो पर किया हाँथ साफ अलमारी को तोड़कर घटना को अंजाम दिया।


पीड़िता ने बताया 4 बहू का जेवर व 80हजार की नगदी बन्दूक कारतूस सहित सब चोरी कर लिया गया है जिससे गांव में लोगो के अंदर डर व्याप्त है।नीम गांव पुलिस की लचर कार्यशैली चलते लोगों में व्याप्त आक्रोश है। गृहस्वामी ने पुलिस को तहरीर दे दी है पुलिस ने अज्ञात चोरो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


लेबल:

पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से बाराबंकी की सुमन देवी का जिक्र किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात’ के जरिए विजयदशमी के अवसर पर देश को संबोधित किया । यह मन की बात कार्यक्रम का 70वां संस्करण था इस दौरान प्रधानमंत्री जी ने यूपी के बाराबंकी ज़िले की सुमन देवी का जिक्र किया जो खादी मास्क बनाकर स्वदेशी की मुहिम से जुड़ी हुई हैं, जो कि खादी देश की पहचान बन रही हैं। बाराबंकी जिले में हसनगंज स्थित मां वैष्णो स्वयं सहायता समूह चला रही सुमन वर्मा के साथ गांव की कई महिलाओं ने इस कोरोना संकट काल में गांव के बुजुर्ग, बच्चे, मनरेगा मजदूर एवं बाहर से लौट रहे प्रविसियो के लिए नि:शुल्क खादी मस्क बना कर लोगो को वितरण किये जाने की प्रधानमंत्री ने सराहना की। और कहा कि देश की तमाम महिलाओं ने इस कोरोना संकट के समय हजारों खादी के मास्क बना कर स्वदेशी कि मुहिम से जुड़ी हैं।



मां वैष्णो स्वयं सहायता समूह की संचालिका सुमन वर्मा ने बताया कि इस कोरोना संकट काल में टीवी एवं समाचार पत्रों के माध्यम से जानकारी हुई कि बाजार में मास्क की कमी है, इस लिए मैंने अपने स्वयं सहायता समूह की महिलाओ के साथ खादी मास्क बना कर गांव के बुजुर्ग, बच्चे, मनरेगा मजदूर एवं बाहर से लौट रहे प्रविसियो को नि:शुल्क खादी मस्क वितरण किया। सरकार जब हम लोगो द्वारा किए गए कार्यों की सराहना करती है तो बहुत खुशी होती है।


लेबल:

कानपुर- भारतीय भीम मोदी के जिला अध्यक्ष मनोज वर्मा ने पदाधिकारियों के साथ की बैठक

भारतीय मोदी आर्मी  के  जिला अध्यक्ष मनोज वर्मा ने अपने पूरे संगठन के पदाधिकारियों के साथ बैठक के उसमें देशवासियों को  दशहरा   की बधाई देते हुए पूरे देशवासियों से यह कहा करो ना अभी खत्म  हुआ है उससे हम  सभी लोगों को अभी भी लड़ना है मास्क सेना टाइगर का यूज जरूर करें अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा आपके ऊपर है आप सुरक्षा करेंगे तभी आपके बच्चे सुरक्षा करेंगे या कहते हुए यह बताया कि हम पूरे देशवासियों इससे लड़के एक बार जरूर बाहर आएंगे मगर सब का इसमें साथ चाहिए यह कहते हुए उन्हें अपनी पूरी बात आतंकी


लेबल:

कन्हैया की रैलियों में उत्साह, क्यों कर रहे कुछ ही सीटों पर प्रचार?


लोगों में कन्हैया को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला. कन्हैया जैसे ही मंच पर आते हैं उससे पहले ही भीड़ में लोगों के सेल्फी खिंचवाने का सिलसिला शुरू हो जाता है. कई कार्यकर्ता सेल्फी के लिए मंच तक पहुंच जाते हैं. 


कन्हैया कुमार भाषण में इसका जिक्र करते हुए कहते हैं कि युवाओं में एक बड़ी गंदी आदत है. नेता जब हेलिकॉप्टर से लैंड करता है तो लोग उसे देखने आते हैं. सेल्फी खींचते हैं और घर जाकर सो जाते हैं. लेकिन इस बार मैं कार्यकर्ताओं से कहना चाहता हूं कि घर जाकर सोना नहीं है. बल्कि अपने सभी जान पहचान के लोगों को फोन करना है ताकि वह वोट देने के लिए बड़ी संख्या में आएं और बदलाव का माध्यम बन सकें.


कन्हैया अपने भाषण में दुष्यंत कुमार की गजल को दोहराते हैं- कैसे कैसे मंज़र सामने आने लगे हैं, गाते गाते लोग चिल्लाने लगे हैं. अब तो तालाब का पानी बदल दो यारों, यह कमल के फूल कुम्लहलाने लगे हैं.


बात जब एक बुजुर्ग उम्मीदवार की चलती है तो वह युवाओं को समझाते हैं कि अभी बिहार का ऑपरेशन करना जरूरी है और जब ऑपरेशन किया जाता है तो मरीज को खिचड़ी खिलाई जाती है और उसमें पुराना चावल ही काम आता है. 


युवाओं को जोड़ने के लिए कन्हैया अपने भाषण में बेरोजगारी और पलायन रोकने में सरकार की नाकामी की बात करते हैं. इसके साथ ही वह युवाओं को नसीहत देते हैं कि जोश में होश नहीं खोना है. गुस्से में सवाल तो पूछना है लेकिन विरोधियों के प्रति चुनाव में गुस्सा, नफरत, भेदभाव और ध्रुवीकरण से बचना है. कन्हैया जानते हैं कि महागठबंधन में सबसे बड़ा डर उससे जुड़े युवाओं का अति उत्साह हो सकता है, जिसमें विपक्ष मौका तलाश सकता है.  


बेरोजगारी के मुद्दे पर कन्हैया बोलते हैं कि बेरोजगारी में भोपाल, इंदौर, पुणे और अन्य जगहों पर बिहार के लोगों को अपमानित किया जाता है. वह अपमान गुस्सा तो पैदा करता है लेकिन उसका इस्तेमाल दिल दुखाने के लिए नहीं बल्कि सरकार बदलने के लिए करना है. कन्हैया लोगों से दोनों हाथ उठाकर संकल्प करवाते हैं.


भाषण के दौरान कन्हैया अपनी मां का जिक्र करते हुए कहते हैं कि बिहार में रोजगार पैदा करना तो प्राथमिकता है ही, लेकिन मेरी मां आंगनबाड़ी में काम करती है और अगर सरकार बनी तो मानदेय बढ़ाएंगे. 


राजस्थान के कोटा स्थित कोचिंग इंस्टिट्यूट पर तंज कसते हुए कन्हैया कहते हैं, " पढ़ने वाला बिहारी कोटा, पढ़ाने वाला बिहारी कोटा, तो कोटा में कोचिंग क्यों?" जब सबसे ज्यादा आईएएस और इंजीनियर बिहार से ही बनते हैं और बिहार में प्रतिभा की कमी नहीं है तो फिर बिहार में काम क्यों नहीं कर सकते?


हालांकि बिहार की सियासत में यह भी चर्चा है कि जब कन्हैया की रैली में इतने समर्थक दिख रहे हैं तो फिर उन्हें कुछ विधानसभा सीटों की ही जिम्मेदारी क्यों सौंपी गई है. क्या तेजस्वी उन्हें अपने प्रतिद्वंद्वी के तौर पर देखते हैं और इसलिए उन्हें स्टार प्रचारक के तौर पर नहीं उतारा गया? हालांकि कन्हैया ने आजतक से बात करते हुए किसी तरह की प्रतियोगिता की बात से इंकार किया है। 


लेबल:

शनिवार, 24 अक्टूबर 2020

संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका मिला किशोर का शव

 



कासगंज। जनपद के थाना सिकंद्रपुर वैश्य इलाके में एक 14 वर्षीय किशोर का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे पर लटकता मिला।इस घटना को लेकर मृतक किशोर के परिजन हत्या किये जाने आशंका जता रहे हैं।


 फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, और परिजनो की तहरीर पर मामले की जांच पडताल शुरू कर दी है।


 


घटना सिकंद्रपुर वैश्य थाना क्षेत्र के बडौला की है।बताया जा रहा मृतक 14 वर्षीय लक्ष्मण अपने पिता का एकलौता बेटा था। वह खेत पर पानी लगाने के लिए गया था। 


बुधवार की देर सायं उसका शव फांसी पर लटका हुआ मिला। यह देखकर परिजनो के होशफाख्ता हो गया और रोने बिलखने यह देखकर ग्रामीणों के साथ पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने परिजनो की तहरीर पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


वहीं परिजनो ने किशोर की आत्महत्या नहीं हत्या किये जाने की आशंका प्रकट की है।


लेबल:

एटा में डेंगू के डंक ने मचाया मौत का तांडव,गांव में पसरा मातमी सन्नाटा

 एक तरफ पूरा देश कोरोना जैसी महामारी से पीड़ित है तो वही जनपद एटा में डेंगू के डंक ने मौत का ऐसा तांडव मचाया है कि कसेटी गांव में मौत का मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। डेंगू की भयावहता से आप आसानी से अंदाजा लगा सकते हैं कि पिछले 7 दिनों में करीब 13 लोगों की जान चली गई जबकि सैकड़ों लोग डेंगू की बीमारी से ग्रसित हैं और आगरा अलीगढ़ इटावा जैसे महानगरों के बड़े हॉस्पिटल में अपना इलाज करा रहे हैं बात यहीं खत्म नहीं हो जाती पूरे गांव में डेंगू की इतनी दहशत बढ़ गई है की गांव से करीब एक दर्जन परिवार गांव से पलायन कर गया है। कसैटी गांव की गलियों में मातमी सन्नाटा छाया हुआ है इस गांव के हर घर से कोई न कोई डेंगू से पीड़ित है कोई अपने प्रिय जन की मौत से मातम मना रहा है तो कोई डेंगू की बीमारी से ठीक होने के लिए ईश्वर से प्रार्थना कर रहा है।


 


ग्रामीणों में इस बात के लिए भी आक्रोश है स्वास्थ्य विभाग सिर्फ औपचारिकता भर कर रहा है इस भयावहता में भी स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में कोई कैंप नहीं किया सिर्फ दवा के नाम पर कुछ गोलियां बांटकर अपने कर्तव्य की इतिश्री कर ली है। जिला प्रशासन की इस बेरुखी से आहट ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से गुहार लगाते हुए कहा है कि सरकार अब तो हमारी जान बचा लो हालांकि स्वास्थ्य विभाग की मलेरिया अधिकारी का कहना है कि डेंगू की बीमारी के फैलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार इस गांव का दौरा कर रही है और हमने गांव के लोगों के टेस्ट भी किए हैं और दवाएं भी स्वास्थ्य विभाग बांट रहा है। हालांकि डेंगू से घबराकर गांव के लोग प्राइवेट हॉस्पिटल में अपना रुख कर रहे हैं।लेकिन स्वास्थ्य विभाग की टीम अपना काम कर रही है। लेकिन स्वास्थ्य विभाग के इस दावे से इधर गांव की हालत पर नजर डाली जाए तो यहां हर दूसरे घर में मौत का मातम छाया हुआ है किसी के घर से बुजुर्ग की मौत हुई है तो किसी के घर जवान बेटे और बेटी की मौत हुई है गांव के एक-दो घर में तो हालात इतने भयावह है कि घर के तीन -तीन सदस्यों की डेंगू में मौत हो चुकी है। एक और गांव का शादी में डेंगू दिन बाद इन लोगों की जान ले रहा है वहीं प्रशासन की बेरुखी ग्रामीणों की धड़कनें बढ़ा रही हैं।


लेबल:

मऊ-मुख्तार अंसारी के गुर्ग कोयला माफ़िया पर योगी सरकार का चला हंटर

मऊ जिले के सदर विधानसभा के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी गिरोह के मुख्तार अंसारी गिरोह I S-191 के सक्रिय सदस्य उमेश सिंह कोयला माफिया की आज 17 लाख 36 हजार रुपये की त्रिदेव कोल डिपो सम्प्प्ति को गैंगेस्टर एक्ट 14(1) तहत जब्त करने की कार्यवाही की गई। पुलिस की इस कार्यवाही से हड़कम्प मच गया। 


बता दे जिले में 2009 में ठेकेदार मन्ना सिंह हत्याकांड में मुख्तार अंसारी के साथ सहअभियुक्त रहे कोयला माफिया उमेश सिंह मुख्तार अंसारी गिरोह का अत्यंत करीबी है । उसके खिलाफ पुलिस ने गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही किया है। अदरी में सदर तहसील सदर के अंतर्गत 17 लाख 36 हजार दो सौ रुपये की सम्प्प्ति को जब्त किया है जिसमे एक भूखंड है और तीन कमरे बने हुए है इसको 14(1) अंतर्गत जब्त किया गया है। इस कायल माफिया के खिलाफ उमेश और उसके भाई राजेश सिंह के खिलाफ दोनो भाई मुख्तार अंसारी गिरोह आई एस-191 के सक्रिय सदस्य है । इनके द्वारा कोयला के लिये मोनो पोली बनाकर कोयले का व्यापार किया जा रहा है। जिसके तहत कोयला माफिया के रूप में चिन्हित किया गया था । 


पुलिस अधीक्षक सुशील घुले ने बताया कि उमेश सिंह के खिलाफ 14 ( 1) कार्यवाही किया गया है जिसमे अबतक उमेश सिंह की कुल 6 करोड़ 67 लाख 36 हजार 2 सौ रुपये की सम्प्प्ति को जब्त करने का काम किया गया । मुख्तार अंसारी गिरोह आई एस 191 पर अबतक जनपद पुलिस द्वारा की गई पूरी कार्यवाई में 21 करोड़ 50 लाख की समाप्ति को जब्त किया गया है। 


लेबल:

सनातन पंचांग



📜 दैनिक हिन्दू पञ्चाङ्ग 📜


🕉️ 24-अक्तूबर-2020 दिन शनिवार
🕉️ कानपुर, उत्तर प्रदेश


🕉️  पञ्चाङ्ग
🔅 तिथि ➖ अष्टमी 06:58 तक ततपश्चात नवमी
🔅 नक्षत्र ➖ श्रवण अगले दिन 02:38 तक ततपश्चात धनिष्ठा
🔅 नक्षत्र चरण ➖
⚜️ श्रवण 1️⃣ 07:42 तक
⚜️ श्रवण 2️⃣ 13:58 तक
⚜️ श्रवण 3️⃣ 20:17 तक
⚜️ श्रवण 4️⃣ अगले दिन 02:38 तक
🔅 करण ➖ बव 06:58 तक ततपश्चात
                      बालव 19:15 तक ततपश्चात कौलव
🔅 पक्ष ➖ शुक्ल
🔅 योग ➖ शूल अगले दिन 00:42 तक ततपश्चात गण्ड


🕉️ सूर्य व चन्द्र से संबंधित गणनाएँ
🔅 सूर्योदय ➖ 06:13 पर
🔅 सूर्यास्त ➖ 17:32 पर
🔅 चन्द्रोदय ➖ 13:38 पर
🔅 चन्द्रास्त ➖ अगले दिन 00:33 पर
🔅 दिन काल ➖ 11घण्टे 19मिनट
🔅 चन्द्र राशि ➖ मकर
🔅 वैदिक ऋतु ➖ शरद


🕉️  मास एवं वर्ष
🔅 शक सम्वत ➖ 1942 (शार्वरी)
🔅 विक्रम सम्वत ➖ 2077 (प्रमाथी)
🔅 मास अमांत ➖ आश्विन
🔅 मास पूर्णिमांत ➖ आश्विन


🕉️ व्रत एवं पर्व आदि
🔅 नवरात्रि, मासिक दुर्गाष्टमी, दुर्गा अष्टमी, महा नवमी, सन्धि पूजा
 
🕉️ शुभ समय
🔅 अभिजित ➖ 11:30 से 12:15 तक
🔅 अमृत काल ➖ 15:44 से 17:25 तक
🔅 विजय मुहूर्त ➖ 13:46 से 14:31 तक
🔅 सर्वार्थ सिद्धि योग ➖ 06:13 से अगले दिन 02:38 तक
🔅 रवि योग ➖ अगले दिन 02:38 से 06:13 तक


🕉️ अशुभ समय
🔅 दुष्टमुहूर्त ➖ 06:28 से 07:58 तक
🔅 कंटक ➖ 11:43 से 12:28 तक
🔅 यमघण्ट ➖ 14:42 से 15:27 तक
🔅 राहु काल ➖ 09:16 से 10:41 तक
🔅 कुलिक ➖ 07:13 से 07:58 तक
🔅 कालवेला या अर्द्धयाम ➖ 13:12 से 13:57 तक
🔅 यमगण्ड ➖ 13:29 से 14:54 तक
🔅 गुलिक काल ➖ 06:28 से 07:52 तक


🕉️ दिशा शूल
🔅 पूर्व


🏚️ सुख का सूरज निकलेगा विश्वास रखिए 🏚️


लेबल:

बेंगलुरु से हवाई जहाज से कानपुर लाई गई ब्लैकमेलर लड़कियां

कानपुर-इंटरनेशनल लेदर कंपनी के परिवार के सदस्यों की अश्लील फोटो सोशल साइट पर डालकर बदनाम करने वाली करने की आरोपी बेंगलुरु की दो छात्राओं की जमानत अर्जी निरस्त हो गई।


 उन पर फोटोशॉप से तस्वीरें अश्लील बनाकर डालने का आरोप है कंपनी के प्रबंधक ने इस मामले में ग्वालटोली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। दोनों छात्राओं को हवाई जहाज से न्यायालय में पेश करने के लिए लाया गया।


कोर्ट से जेल भेजा गया


एसीएमई के न्यायालय में ग्वालटोली थाना पुलिस ने बेंगलुरु की छात्रा मोनाजा रेफाई व उम्मेहानी उर्फ नाजिया को पेश किया। दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद न्यायाधीश ने आरोपी की अर्जी निरस्त कर दी। वादी पक्ष के अधिवक्ता सर्वेंद्र विक्रम सिंह के मुताबिक न्यायाधीश ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का आदेश दिया ।


बीबीए व बीएससी की छात्राएं


वरिष्ठ अधिवक्ता के मुताबिक मनोजा बीबीए की छात्रा है। वह आर्किटेक्ट का भी काम करती हैं। उम्मेंहानी बीएससी का की छात्रा है। दोनों ने इंटरनेशनल कंपनी के बेंगलुरू निवासी एक रिश्तेदार के परिवार के सदस्यों के चेहरे लगा कर अश्लील फोटो बना डाली थी परिवार को बदनाम व ब्लैकमेल करने की नियत से अपराध करने के आरोप में दोनों बेंगलुरु जेल में थे यहां की पुलिस ने न्यायालय में पेश करने के लिए अर्जी लगाई थी बंगलुरु में जमानत मिलने के बाद दोनों को वहां से पुलिस हवाई जहाज से यहां ले आई।


 


लेबल:

 बलवान वीरों के आगे शीश झुकाता हूं-पीएम मोदी


बिहार में शुक्रवार को अपनी पहली चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य के सपूतों को याद किया। उन्होंने कहा कि यहां के लाल बलवान घाटी में तिरंगे की खातिर शहीद हो गए लेकिन भारत माता माथा नहीं झुकने दिया। पुलवामा हमले में भी बिहार के जवान शहीद हुए, उनके चरणों मैं से छुपाता हूं और उन्हें श्रद्धांजलि देता हूं।


विपक्ष सत्ता के जरिए तिजोरी भरने में लगा


सासाराम गया भागलपुर में तीन जनसभाओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आरजेडी समेत कई विपक्षी दलों पर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया है कि राज्य के विकास की हर योजना को आने वाले विपक्ष ने अपने 15 साल के शासन में बिहार को लगातार लूटा और सत्ता को अपनी तिजोरी भरने का माध्यम बनाया। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता भ्रम में नहीं है।


 लोगों ने मन बना लिया है।


प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार के लोगों ने मन बना लिया है ठान लिया है कि जिस का इतिहास बिहार को बीमार हूं बनाने का है उन्हें नहीं फटकने देंगे। मोदी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ मंच साझा करते हुए आरोप लगाया कि जब बिहार के लोगों ने नीतीश कुमार को मौका दिया, तो यह बौखला गए। इसके बाद 10 साल तक इन लोगों ने यूपीए सरकार में रहते हुए बिहार पर बिहार के लोगों पर अपना गुस्सा निकाला।


 


 


लेबल:

यूपी के हर थाने में महिला सीक्रेट रूम बनेगा


 


मिशन शक्ति अभियान को एक कदम और आगे बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हर थाने में एक सीक्रेट रुम बनवाने का निर्देश दिया है। यह रूम सभी बुनियादी सुविधाओं से लैस होगा। पीड़ित महिलाएं इस रूम में महिला पुलिसकर्मी से बिना संकोच अपनी बात कह सकेंगे। महिला हेल्प देखने वाली जगह पर सारे नंबर (1090, 181,112,1098,112)लिखेंगे। जिन पर कोई महिला जरूरत के लिए कॉल कर सकें। साथ ही इनका दुरुपयोग करने वालों के लिए चेतावनी भी अनिवार्य रूप से अंकित की जाएगी। 


 


मुख्यमंत्री शुक्रवार को अपने सरकारी आवास से मिशन शक्ति अभियान के तहत प्रदेश के सभी 1535 स्थानों पर स्थापित होने वाली महिला हेल्प डेस्क की वर्चुअल शुरुआत कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि महिलाओं के सम्मान को संस्कार बनाना होगा। इसके लिए मिशन शक्ति के इस कार्यक्रम को स्कूलों, कॉलेजों और अन्य संस्थाओं तक ले जाए सुबह की प्रार्थना और किसी सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान भी लोगों को इस बात के लिए जागरूक किया जाए। इसके लिए प्रबुद्ध वर्ग खासकर जागरूक महिलाएं आगे आए तो नतीजे और बेहतर निकलेंगे।


तिल का ताड़ बनाने वाले आज खुद कटघरे में 


योगी ने कहा कि हफ्ते भर में के मिशन शक्ति कार्यक्रम के दौरान बहुत कुछ बदला है। पिछले दिनों कुछ घटनाओं को तिल का ताड़ बनाने वाले आज खुद कठघरे में हैं। पुलिस विभाग ने इस दौरान बेहतर काम किया है। अभियान से जुड़े अन्य विभागों की गतिविधि व भावी कार्ययोजना की समीक्षा मुख्य सचिव मुख्यमंत्री कार्यालय करें। मिशन शक्ति के इस कार्यक्रम को व्यापक संदर्भ में लिया जाना चाहिए या महिलाओं के प्रति लोगों की सोच और सरकार बदलने वाला अभियान है। ऐसा तभी होगा जब अधिक से अधिक लोग इस से जुड़ेंगे।


 


 


लेबल:

शुक्रवार, 23 अक्टूबर 2020

मथुरा- धर्म रक्षा संघ के नेतृत्व में स्थानीय लोग और साधु संतों का बांके बिहारी मंदिर के सामने अनिश्चितकालीन धरना

L


मथुरा- विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर के पट खोलने को लेकर धर्म रक्षा संघ के नेतृत्व में स्थानीय लोग और साधु संतों का बांके बिहारी मंदिर के सामने अनिश्चितकालीन धरना । 24 घंटे के अल्टीमेटम के बाद भी नहीं खोला बांके बिहारी मंदिर। 30 अक्टूबर शरद पूर्णिमा के पर्व पर मंदिर ना खोलने पर जबरन मंदिर के गेट खोलने की दी चेतावनी।


वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर के पट 7 माह बाद 2 दिन श्रद्धालुओं के लिए खुले थे ,इस बीच सेवायतो की मनमानी और कोविड-19 के नियमों का खुला उल्लंघन देखने को मिला था ।


जिसकी मंदिर प्रबंधन ने कोर्ट से शिकायत की थी। जिसके बाद मंदिर के गेट को श्रद्धालुओं के लिए पुनः बंद कर दिया गया।


बांके बिहारी मंदिर पर धर्म रक्षा संघ के नेतृत्व में साधु संत स्थानीय लोग प्रदर्शन कर रहे हैं ।उनका कहना है कि बांके बिहारी मंदिर के पट न खुलने की वजह से उनका रोजगार भी पूरी तरह चौपट हो गया है ।अब बाकेबिहारी के पट खोल देने चाहिए ।


प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन को 24 घंटे का समय दिया था ।वह पूरा होने पर प्रदर्शनकारी बांके बिहारी मंदिर के सामने अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं ।उनका कहना है कि प्रशासन ने हमारी मांगे नहीं मानी तो हम यहां पर अनशन ,आमरण अनशन और फिर आने वाली 30 अक्टूबर शरद पूर्णिमा के दिन मंदिर का गेट बड़ी संख्या में साधु संत और स्थानीय लोग इकट्ठा होकर जबरन खोलेंगे और पुलिस यदि हमें रोकेगी तो हम अपनी गिरफ्तारी भी देंगे।


मंदिर प्रबंधन ने सीसीटीवी फुटेज के साथ पूर्व से शिकायत की थी के राजभोग सेवायत शैलेंद्र गोस्वामी ने जबरन गर्भ ग्रह से सटे जगमोहन में श्रद्धालुओं को बैठा कर पूजा पाठ कराया था ,जो मंदिर की मर्यादा के खिलाफ है ,साथ ही मंदिर के पट को 1 घंटे लेट खोला था ,जिसकी वजह से बिहारी मंदिर की गलियों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ एकत्र हो गई थी ,जिसके बाद मंदिर प्रबंधन ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के द्वारा बांके बिहारी मंदिर के दर्शन कराने का निर्णय लिया ,लेकिन वेबसाइट में भी तकनीकी खराबी आने के चलते व्यवस्था भी फेल हो गई, मंदिर प्रबंधन द्वारा श्रद्धालुओं के लिए पट बंद करने के बाद कुछ लोगों ने कोर्ट में भी मंदिर खोलने की अपील की थी। लेकिन कोर्ट ने उस अपील को खारिज कर दिया ।


लेबल:

अमरोहा-सड़क हादसे में गई युवक की जान


अमरोहा के तहसील हसनपुर में गांव जीहल के रहने वाला युवक कल शाम लगभग 6:00 बजे गांव से गजरौला के लिए जा रहा था जहां पर रास्ते में जाते वक्त एक लकड़ी के भरे ट्रैक्टर से टकरा गया और मौके पर ही मौत हो गई मृतक अरविंद चार भाई थे यह चारों भाइयों में सबसे बड़ा था इन पर तीन बच्चे हैं बड़ा लड़का लगभग 15 साल का है और छोटा लड़का 12 वर्ष का है जब यह सूचना मृतक के परिजनों को लगी तो परिवार में कोहराम मच गया मृतक अपने परिवार का पालन पोषण एक छोटी सी डॉक्टर की दुकान से करता था वह गजरौला में किराए का मकान लेकर रहता था इस समय वह अपने गांव जेहल आया हुआ था और यहां से वापस जा रहा था मृतक के परिवार में सभी का रो रो कर बुरा हाल है।


लेबल: