रविवार, 19 जुलाई 2020

यूपी पुलिस की बड़ी कारवाही : 'विकास दुबे' जैसे कई बदमाश निशाने पर , गोरखपुर से माफिया विनोद उपाध्याय गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश पुलिस के निशाने पर कानपुर के गैंगस्टर विकास दुबे जैसे कई बदमाश हैं |


गोरखपुर. उत्तर प्रदेश  पुलिस  के निशाने पर कानपुर  के गैंगस्टर विकास दुबे  जैसे बदमाश हैं. 8 पुलिस वालों की हत्या  के आरोपी विकास के एनकाउंटर के बाद पुलिस अब दूसरे माफियाओं पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. गोरखपुर पुलिस ने माफिया विनोद उपाध्याय को गिरफ्तार किया है. धमकाने के मामले में माफिया विनोद की गिरफ्तारी की गई है. गोरखनाथ थाना क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर विनोद के खिलाफ धारा 384, 506 के तहत कार्रवाई की गई है. बताया जा रहा है कि शातिर विनोद उपाध्याय पर दर्ज 25 अपराधिक मुकदमें दर्ज हैं.




पुलिस के मुताबिक विनोद उपध्याय के खिलाफ हत्या, रंगदारी, समेत तमाम संगीन मामलों में  लखनऊ, गोरखपुर, संतकबीरनगर जिले में दर्ज हैं. धमकी देने के मामले में कोतवाली थाना क्षेत्र के हुमांयुपुर दक्षिणी से आरोपी की गिरफ्तारी की गई है. कानपुर कांड के बाद से प्रदेश पुलिस ने माफिया और टॉप टेन बदमाशों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में सीएम सिटी गोरखपुर में पुलिस ने टॉप टेन के वांछित माफिया विनोद उपाध्याय पर शिकंजा कसा है.


क्राइम ब्रांच और कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने गिरफ्तारी की है. मामले का खुलासा करते हुए सीओ कोतवाली वीपी सिंह ने बताया है कि माफिया विनोद उपाध्याय पर आरोप है कि उसने शहर कोतवाली इलाके में इसी जून के आखिरी सप्ताह में एक कंपनी के मैनेजर से जबरन वसूली की थी. जिस पर पीड़ित मैनेजर की शिकायत पर पुलिस ने केस भी दर्ज किया था. बताया जाता है कि विनोद उपाध्याय के किसी परिचित ने शव का दाह संस्कार की मशीन 37 लाख में खरीदी थी, लेकिन बदले में सिर्फ आठ हजार रुपये ही दिया था. बाकी का पैसा मैनेजर को नहीं लौटाया जा रहा था. इसी मामले में दर्ज मुकदमें की ट्रायल में कोर्ट में विनोद के हाजिर नहीं होने पर कोर्ट ने उसके खिलाफ एनबीडब्लू जारी कर दिया था.


 


लेबल: