फिर हुआ नया वीडियो वायरल : गैंगस्टर विकास दुबे , बोला- हमसे कोई लड़ने वाला हो तो बताओ...
8 पुलिकर्मियों की शहादत के बाद पुलिस ने मास्टरमाइंड विकास दुबे समेत उसके छह गुर्गों को एनकाउंटर में मार गिराया. इसके अलावा एक दर्जन से अधिक को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.
कानपुर. उत्तर प्रदेश के कानपुर में कुख्यात अपराधी विकास दुबे के खात्मे के बाद अब मामले में कई नए खुलासे हो रहे हैं. इसी कड़ी में शनिवार को विकास दुबे का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में विकास दुबे कुश्ती के दौरान चैलेंज दे रहा है. उसने कहा कि दंगल हॉक दिया हमने, अगर कोई लड़ने वाला पहलवान हो तो बताओ...वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि विकास दुबे के खौफ से पूरा गांव उसके रुतबे के आगे झुकता था.
मुठभेड़ में मारा गया विकास दुबे
बता दें कि 2 जुलाई की रात विकास दुबे ने अपने गुर्गों के साथ मिलकर दबिश देने पहुंची पुलिस टीम पर हमला किया था. इस हमले में क्षेत्राधिकारी देवेंद्र मिश्रा समेत आठ पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे. इस घटना के बाद विकास दुबे अपने गुर्गों के साथ फरार हो गया था. 9 जुलाई को ही उज्जैन के महाकाल मंदिर परिसर से विकास दुबे को पकड़ लिया गया. उसे कानपुर पुलिस और एसटीएफ की टीम कानपुर ला रही थी, तभी गाड़ी पलट गई और विकास दुबे हथियार छीनकर भागने लगा. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में विकास दुबे भी मारा गया है.
एसआईटी का गठन
8 पुलिकर्मियों की शहादत के बाद पुलिस ने मास्टरमाइंड विकास दुबे समेत उसके छह गुर्गों को एनकाउंटर में मार गिराया. इसके अलावा एक दर्जन से अधिक को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. पुलिस ने पूरे मामले में 21 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की है. हालांकि, विकास दुबे के एनकाउंटर पर सवाल खड़े होने के बाद मामले की जांच एसआईटी को सौंपी गई है. साथ ही एक सदस्यीय जांच आयोग का भी गठन किया गया है, जो दो महीने में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी.
एनकाउंटर पर खड़े किए गए थे कई सवाल
आपको बता दें पिछले दिनों गैंगस्टर विकास दुबे को यूपी एसटीएफ ने एनकाउंटर में मार गिराया था. दरअसल विकास दुबे एक दिन पहले ही उज्जैन में मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद यूपी एसटीएफ उसे सड़क मार्ग से उज्जैन से कानपुर ला रही थी. यहां कानपुर में सुबह एसटीएफ की एक गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसके बाद पता चला कि विकास दुबे ने इस दौरान भागने की कोशिश की और पुलिसकर्मी की पिस्टल छीनकर फायर किया. जवाबी फायरिंग में वह मारा गया. उधर इस एनकाउंटर के बाद विपक्षी दलों और तमाम संगठनों ने कई सवाल खड़े किए थे.
लेबल: उत्तरप्रदेश
<< मुख्यपृष्ठ