मंगलवार, 7 जुलाई 2020

कुख्यात अपराधी विकास दुबे पर यूपी एसटीएफ का एक्शन तेज़ , विकास पर इनाम की राशि बढ़ाकर पांच लाख हुई घोषित ,अमर को ठिकाने लगाने के बाद दूसरे साथी श्यामू बाजपाई को भी किया गिरफ्तार , दोनों पर ही है २५ हज़ार का इनाम |

कानपुर एनकाउंटर कांड में फरार मुख्य आरोपी कुख्यात विकास दुबे के खिलाफ पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है। कुख्यात विकास पर इनाम की राशि बढ़ाकर पांच लाख  घोषित कर दी गयी है। चौबेपुर में हुई आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के मामले में  विकास और उसके साथियों की धर पकड़ जारी है। बुधवार को हमीरपुर में विकास के करीबी अमर को मुठभेड़ में मारने के बाद विकास के एक और साथी श्यामू बाजपेयी कानपुर में पुलिस ने धर दबोचा है। दोनों के सिर पर 25 हजार रुपये का इनाम था।


विकास के गांव में एसटीएफ का सर्च ऑपरेशन, कुएं में असलहे छिपे होने की आशंका |


बुधवार सुबह विकास दुबे के गांव बिकरू पहुंची एसटीएफ की एक टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरु किया है। इसके तहत विकास के घर के बाहर बने एक कुएं को पुलिस खाली करा रही है। बताया जा रहा है कि इस कुएं में असलहे छिपे होने की आशंका के चलते इसे खाली कराया जा रहा है।



हमीरपुर में विकास का शॉर्प शूटर ढेर |


उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के बिकरू गांव में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के छह दिन बाद वारदात के मुख्य आरोपी विकास दुबे के करीबी अमर दुबे को बुधवार की सुबह हमीरपुर जिले में पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने मुठभेड़़ में मार गिराया। 


जिले की पुलिस ने तड़के करीब चार बजे मार अमर को ढेर किया। मुठभेड़ में  मौदहा कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार शुक्ला घायल हुए हैं। अमर दुबे पर 25000 रुपये का इनाम घोषित था और वह पिछले हफ्ते चौबेपुर थाना क्षेत्र के बिकरू गांव में बदमाशों द्वारा घात लगाकर आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के मामले में शामिल था। एक अधिकारी ने बताया कि इस जघन्य वारदात का मुख्य आरोपी ढाई लाख का इनामी गैंगस्टर विकास दुबे अब भी फरार है। उसकी तलाश में पुलिस की अनेक टीमें लगी हुई हैं।


विकास दुबे की तलाश में यूपी एसटीएफ ने शहडोल से साले के पुत्र को उठाया |



उत्तरप्रदेश के कानपुर में आठ पुलिस कर्मियों की हत्या के मामले के मोस्ट वांटेड विकास दुबे की तलाश में यूपी पुलिस शहडोल पहुंची। एसटीएफ टीम ने शहडोल जिले के बुढ़ार में रहने वाले विकास के साले राजू निगम के यहां सोमवार की रात दबिश दी। यहां वो तो नहीं मिला लेकिन टीम राजू निगम के पुत्र 20 वर्षीय आदर्श उर्फ महेंद्र निगम हो अपने साथ ले गई है। राजू ने बताया 15 साल पहले वह उसका साथ छोड़कर बुढ़ार आ गया था। विकास से उसका तब से किसी प्रकार का संपर्क नहीं है।
  


लेबल: