कोरोना वायरसः लखनऊ के इन इलाकों में 20 जुलाई से होगा पूर्ण लॉकडाउन , खबर में जानिए किन इलाको में होगा लॉकडाउन
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। कई इलाके ऐसे हैं जहां रेकॉर्ड तोड़ कोरोना के केस सामने आ रहे हैं। लखनऊ जिला प्रशासन ने अब फैसला लिया है कि आशियाना, इंदिरानगर, गाजीपुर और सरोजनी नगर में पूरी तरह से लॉकडाउन लागू किया जाएगा।
- उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में नहीं थम रहे कोरोना के केस, जिला प्रशासन का कड़ा फैसला
- जिन इलाकों से सबसे ज्यादा केस सामने आ रहे हैं, उन इलाकों को कंटेनमेंट जोन बना दिया जाएगा
- इंदिरानगर, गाजीपुर, आशियाना, सरोजनी नगर में 20 जुलाई से पूर्ण लॉकडाउन लागू किया जा रहा है
लखनऊ | उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोना के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं। जिला प्रशासन ने फैसला लिया है कि जिन इलाकों से सबसे ज्यादा केस सामने आ रहे हैं, उन इलाकों को कंटेनमेंट जोन बना दिया जाए। डीएम ने कहा है कि लखनऊ के चार इलाकों इंदिरानगर, गाजीपुर, आशियाना, सरोजनी नगर में 20 जुलाई से पूर्ण लॉकडाउन लागू किया जा रहा है
लखनऊ के सर्वाधिक कोरोना वायरस के मामले आने वाले इलाकों में पूर्ण लॉकडाउन लागू होने के बाद वहां से न कोई बाहर आ सकेगा न ही कोई बाहर से उन इलाकों में जा सकेगा। सूत्रों ने बताया कि लगातार बढ़ते मामलों के गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन ने लखनऊ में लॉकडाउन लगाने को लेकर चर्चा की लेकिन यह संभव नहीं हो सका।
कंटेनमेंट जोन ज्यादा होने वाले इलाके शामिल
जिला प्रशासन ने फैसला लिया कि सिर्फ उन इलाकों में लॉकडाउन कर दिया जाए जहां कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले आ रहे हैं। उन इलाकों में पूर्ण लॉकडाउन होने से कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सकता है। डीएम अभिषेक प्रकाश ने बताया कि लखनऊ के चार इलाकों में सबसे ज्यादा कंटेनमेंट जोन हैं। उन्हीं इलाकों में सोमवार से पूर्ण लॉकडाउन किया जा रहा है।
डरा रहे आंकड़ें
लखनऊ में गुरुवार को कोरोना वायरस के 308 नए मामले सामने आए। डराने वाली बात यह है कि सुबह तक यह आंकड़ा केवल 50 मरीजों का था जो शाम को बढ़कर 308 हो गया। वहीं एक ही दिन में 6 मरीजों की मौत ने प्रशासन को हिला दिया। गुरुवार को कोरोना से दम तोड़ने वालों में एक समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री घूरा राम (63) भी हैं।
यूपी में बढ़ रहा कोरोना
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले दिनोंदिन बढ़ते जा रहे हैं। यूपी में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2083 नए मामले सामने आए। प्रदेश में गुरुवार शाम तक 932 लोग कोरोना महामारी के इलाज के बाद ठीक होकर वापस घर भी लौटे हैं। प्रदेश में अब कोरोना के ऐक्टिव मामलों की संख्या 15 हजार 720 पहुंच गई है।
लेबल: उत्तरप्रदेश
<< मुख्यपृष्ठ