कोरोना के 35 हजार के करीब नए मरीज, देशभर में अब 10 लाख के पार केस
देश में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं | स्वास्थ्य मंंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना के अब 3,42,4735 एक्टिव केस हैं. कोरोना महामारी से अब तक 25,602 मरीजों की मौत हो गई है और 6,35,757 लोग ठीक हो चुके हैं |
नई दिल्ली | देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या आज 10 लाख के पार पहुंच गई. गुरुवार को कोरोना के रिकॉर्ड 34 हजार 956 कोरोना केस बढ़े. इसके पहले सबसे ज्यादा 16 जुलाई को 32 हजार 607 लोग संक्रमित पाए गए थे. पिछले 24 घंटे में 687 मरीजों ने दम तोड़ दिया है. राहत की बात है कि गुरुवार को 22 हजार 834 मरीज ठीक भी हुए थे . ये अब तक का एक दिन में सबसे ज्यादा आंकड़ा है.
स्वास्थ मंत्रालय के मुताबिक आंकड़े आने के बाद देश में कोरोना के कुल 10 लाख 3 हजार 832 कंफर्म केस हो गए हैं. कोरोना के अब 3,42,473 एक्टिव केस हैं. कोरोना महामारी से अब तक 25,602 मरीजों की मौत हो गई है और 6,35,757 लोग ठीक हो चुके हैं. एक विदेशी लौट चुका है. इन सबके बीच अच्छी बात ये ही है कोरोना संक्रमित मरीजों के ठीक होने के आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. देश में रिकवरी रेट 65.24% हो गया है. कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा महाराष्ट्र प्रभावित दिख रहा है.
मध्य प्रदेश में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 735 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 20,378 तक पहुंच गई. राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से सात और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 689 हो गई है.
पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 8,641, तमिलनाडु में 4,549, कर्नाटक में 4,169, आंध्र प्रदेश में 2,593, उत्तर प्रदेश में 2,058, पश्चिम बंगाल में 1,690, तेलंगाना में 1,676, देश की राजधानी दिल्ली में 1,652, बिहार में 1,385 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए.
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक कोरोना वायरस से होने वाली मौत का आंकड़ा अन्य देशों की तुलना में काफी कम है. वैश्विक औसत देखते तो 10 लाख के बीच ये आंकड़ा 73 का है जबकि भारत में यह 17.2 है. ब्रिटेन में 10 लाख लोगों में 660, स्पेन में 607, अमेरिका में 406, ब्राजील में 336 और मैक्सिको में 269 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या की बात करें तो विश्व में 10 लाख की आबादी में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1638 मरीज है जबकि भारत में यह 637 मरीज है. रूस में 10 लाख की आबादी में 5028 कोरोना संक्रमित मरीज हैं जबकि अमेरिका में 9746 कोरोना मरीज हैं |
लेबल: देश
<< मुख्यपृष्ठ