रविवार, 19 जुलाई 2020

कोरोना अपडेट : यूपी के वरिष्‍ठ IPS नवनीत सिकेरा को कोरोना, आनंदी वॉटर पार्क कोविड सेंटर में भर्ती

शनिवार को प्रदेश के तेजतर्रार आईपीएस नवनीत सिकेरा  भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए। उन्‍हें जांच के बाद लखनऊ के ही आनंदी वॉटर पार्क में बनाए गए कोविड सेंटर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।



लखनऊ यूपी के वरिष्‍ठ आईपीएस नवनीत सिकेरा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद उन्‍हें लखनऊ के आनंदी वॉटर पार्क में बनाए गए कोविड सेंटर में शनिवार को भर्ती कराया गया। शनिवार को ही राज्‍य मंत्री कमला रानी भी कोरोना पॉजिटिव पाई गईं। प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,986 नए मामले सामने आए हैं।


सिकेरा के बारे में बताया जा रहा है कि उनके साथ रहने वाला एक पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। इसके बाद जब उन्‍होंने भी अपना कोरोना टेस्‍ट कराया तो वह भी पॉजिटिव आया। प्रदेश में अब तक ऐक्टिव मामलों (Corona Active Cases) की संख्या 17,264 पहुंच गई है।


प्रदेश में कोरोना से अब तक 1 हजार से ज्‍यादा मौत


प्रदेश में अब महामारी से हुए मौतों की संख्या 1,108 पहुंच गई है। इस बात की जानकारी उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने दी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को शनिवार को निर्देश दिया कि कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों का पता लगाने के लिए रैपिड एंटीजन जांच की संख्या बढ़ाई जाए। योगी आदित्यनाथ ने एक उच्च स्तरीय बैठक में अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा करते हुए ये निर्देश दिए। उन्होंने साथ ही कहा कि कोविड-19 से संक्रमित हुए बच्चों से लेकर बुजुर्गों का राज्य में सफल उपचार किया गया है।


हर रोज 50 हजार टेस्‍ट करने की क्षमता


कोरोना टेस्टिंग में प्रदेश की स्थिति पर बोलते हुए सीएम योगी ने कहा कि किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में जब पहली कोविड-19 लैब स्‍थापित की गई थी उस समय एक दिन में 60 टेस्‍ट करने की क्षमता थी। अब यह क्षमता 50 हजार टेस्‍ट प्रतिदिन की हो चुकी है। योगी ने द‍ावा किया कि प्रदेश के कोविड अस्‍पतालों में कोरोना के मरीजों के लिए 1.5 लाख बेड मौजूद हैं।


 


 


लेबल: