मामला मीडिया में आने के बाद गुरुवार को राज्य सभा सांसद चौधरी सुखराम सिंह यादव पीड़ित परिवार से मिलने घर पहुंचे थे | सांसद ने पत्रकारों से बातचीत में उत्तर प्रदेश पुलिस को घेरते हुए कहा कि पुलिस की बड़ी लापरवाही है।
कानपुर | उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक युवक के अहरण के मामले में पुलिस की किरकिरी हो रही है। बर्रा थाना क्षेत्र में हुए इस किडनैपिंग केस में आरोप है कि पुलिस के कहने पर घरवालों ने अहपरणकर्ताओं को 30 लाख रुपये दे दिए लेकिन युवक को नहीं छोड़ा गया। एसएसपी ने गुरुवार को थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया। मामले की जानकारी पर राज्यसभा सांसद चौधरी सुखराम यादव पीड़ित परिजनों से मिले और कहा कि पूरे मामले में पुलिस की भूमिका संदिग्ध है। उन्होंने यह मामला राज्यसभा में भी उठाने को कहा है।
22 जून को किडनैप हुआ था युवक
बर्रा 5 निवासी चमन यादव का बेटा संजीत यादव 22 जून को बाइक समेत लापता हो गया था। तीन दिन बाद पिता को फोन कर बदमाशों ने 30 लाख रुपये की फिरौती मांगी। चमन ने जानकारी पुलिस को दी और बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस ने प्लान तैयार कर 30 लाख रुपये की व्यवस्था करने को कहा। पीड़ित पिता चमन के मुताबिक मकान बेचकर रुपया एकत्र किया और पुलिस के अनुसार रकम लेकर निकले तो पुलिस भी पीछे थी। बदमाशों ने फिरौती की रकम के साथ पहले उन्नाव अचलगंज चौराहे पर बुलाया।
ऐसे रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हुए किडनैपर्स
यहां पहुंचने पर उन्हें वापस रामादेवी चौराहे पर बुलाया फिर नौबस्ता चौराहे पर बुलाया और करीब एक घंटे इंतजार कराया। इसके बाद फोन कर उन्हें गुजैनी हाइवे पर बुलाया। रात करीब 8ः00 बजे हाईवे के ऊपर पहुंचने पर बदमाश ने फोन कर उनसे नीचे से गुजर रही रेल पटरी पर बैग फ़ेंकने को कहा उन्होंने बैग नीचे फेंक दिया जब तक पुलिस नीचे उतरकर पहुंची बदमाश रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए और पुलिस हाथ मलती रह गई थी।
सांसद बोले सदन में उठाएंगे मामला
मामला मीडिया में आने के बाद गुरुवार को राज्य सभा सांसद चौधरी सुखराम सिंह यादव पीड़ित परिवार से मिलने घर पहुंचे। सांसद ने पत्रकारों से बातचीत में उत्तर प्रदेश पुलिस को घेरते हुए कहा कि पुलिस की बड़ी लापरवाही है। छोटे-छोटे मामलों को पुलिस गुडवर्क बता कर वाहवाही लूटती है। संगीन अपराध में पुलिस की लचर व्यवस्था पूरी तरह से देखी जा रही है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों से बात करेंगे, जरूरत पड़ी तो जन आंदोलन करेंगे, सदन में भी इन गम्भीर मामलों को उठाएंगे।
लेबल: उत्तरप्रदेश
<< मुख्यपृष्ठ