शुक्रवार, 17 जुलाई 2020

कानपुर के घाटमपुर मे देर रात बस और ट्रक की जोरदार भिड़ंत  , बस मे सफर कर रहे 28 मजदूर घायल – ड्राईवर की मौके पर मौत  

कानपुर | घटमपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत देर रात घटमपुर चौराहे के पास वॉल्वो बस और ट्रक मे जोरदार भिड़ंत हो गई | जिसमे बस मे यात्रा कर रहे करीब दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए , जबकि ड्राईवर की मौके पर ही मौत हो गयी | हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुची पुलिस ने घायलो को उपचार के लिए घटमपुर सीएचसी अस्पताल  मे भर्ती कराया और ड्राईवर के शव को पोस्टमार्ट्म के लिए कानपुर भेजा |



जानकारी के अनुसार बलिया के रहने वाले ईश्वर दयाल ने बताया की वह और उनके करीब 35 मजदूर साथी बलिए से चल कर राजस्थान जा रहे थे के तभी घटमपुर चौराहे के पास सामने से आ रहे ड्ंफ़र ने बस मे टक्कर मार दी जिससे बस  अनियंत्रित होकर पलट गयी जिसमे करीब 28 मजदूर बुरी तरह से घायल हो गए और ड्राईवर की मौके पर ही मौत हो गयी | घायल मजदूरो मे 6 की हालत गंभीर बताई जा रही है | हादसे की सूचना पाकर मौके पर पाहुची पुलिस ने अनंफानन मे घायलो को उपचार के लिए घटमपुर स्तिथ सीएचसी अस्पताल मे उपचार के लिए भर्ती कराया जहां डाक्टरों ने 6 की हालत गंभीर बताते हुए उन्हे कानपुर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया | उन्होने यह भी बताया की वह सभी मजदूर राजस्थान मे मजदूरी का काम केआर अपने परिवार की गुजरबसर करते है |



 


 


लेबल: