शनिवार, 18 जुलाई 2020

झाँसी दबिश देने जा रही कानपुर पुलिस का वाहन पलटा, दारोगा की मौत, कई पुलिसकर्मी घायल

झांसी में एक बदमाश के घर दबिश देने जा रही कानपुर की पुलिस टीम के साथ एक दर्दनाक हादसा हो गया। दरअसल, पुलिस टीम का वाहन पलटने से कानपुर के चकेरी थाना में तैनात दारोगा मनोज पटेल की मौत हो गई जबकि दो दारोगा व पांच सिपाही घायल हो गए हैं। दारोगा की मौत की खबर आते ही ना सिर्फ उनके परिवार बल्कि पूरे महकमे में शोक की लहर दौड़ गई है।


यह है पूरा मामला


जानकारी के मुताबिक, कानपुर से पुलिस की टीम झांसी में एक बदमाश के घर दबिश देने जा रही थी। इसी दौरान झांसी के पास कोतवाली मोठ के अंतर्गत 27 नेशनल हाईवे पर शनिवार को तड़के कार (यूपी 78 इ एफ 7001) इनोवा कार का टायर फट गया और कार कई पलटियां खाती हुई एक पानी से भरे गड्डे में जा गिरी।



हादसे का शिकार हुए पुलिसकर्मी 


इस हादसे में कानपुर नगर के चकेरी थाना की गोदावरी चौकी इंचार्ज उप निरीक्षक मनोज कुमार पटेल पुत्र मुन्ने लाल उम्र 40 वर्ष की मौके पार ही मौत हो गई। इसके साथ ही गोदावरी चौकी चालक प्रबल प्रताप सिंह पुत्र चन्द्रपाल सिंह उम्र 32 वर्ष, थाना फजलगंज कानपुर के तकिया फाक चौकी प्रभारी मंसूर अहमद पुत्र मकसूद अली उम्र 32 वर्ष, थाना चकेरी निवासी अंकुर भदौरिया पुत्र संतोष भदौरिया, थाना चकेरी गोदावरी निवासी अफ्फान पुत्र रिजवान उम्र 38 वर्ष व फजलगंज निवासी आशीष पुत्र रामप्रकाश उम्र 26 इस सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए।


लेबल: