देश में एक बार फिर पेट्रोल डीज़ल के दामों में हुआ इज़ाफ़ा ,जानिए पेट्रोल डीज़ल के नए दाम, घर बैठें ऐसे करें चेक
Petrol Diesel Prices: ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने बुधवार को डीजल की कीमतों में कोई इजाफा नहीं किया है. आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक लीटर डीजल के भाव 81.64 रुपए प्रति लीटर और एक लीटर पेट्रोल का भाव 80.43 रुपए प्रति लीटर है.
नई दिल्ली. सरकारी तेल कंपनियों HPCL, BPCL, IOC ने पिछले 23 दिनों में डीजल के दाम में कई बार वृद्धि की थी वहीं पेट्रोल के दाम स्थिर बने हुए थे. बुधवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई इजाफा नहीं किया है. बता दें कि सप्ताह के पहले सोमवार को ही डीजल की कीमतों में ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 12 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी. जिससे डीजल की कीमत पेट्रोल की कीमत से 1.21 रुपये प्रति लीटर ज्यादा हो गई. हालांकि तेल कंपनियों ने पेट्रोल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया. आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक लीटर डीजल का भाव 81.64 रुपए प्रति लीटर और पेट्रोल का भाव 80.43 रुपए प्रति लीटर है.
सुबह 6 बजे से लागू होती हैं नई दरें
प्रति दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं. पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है.
जानें देश के बड़े शहरों में आज के पेट्रोल डीज़ल के नए दाम
दिल्ली- पेट्रोल 80.43 रुपये और डीज़ल 81.64 रुपये प्रति लीटर है.
मुंबई- पेट्रोल के दाम 87.19 रुपये और डीज़ल 79.83 रुपये प्रति लीटर है.
कोलकाता- पेट्रोल 82.10 रुपये और डीज़ल 76.77 रुपये प्रति लीटर है.
चेन्नई- पेट्रोल 83.63 रुपये और डीज़ल के दाम 78.60 रुपये प्रति लीटर है.
नोएडा- पेट्रोल 81.08 रुपये और डीज़ल 73.56 रुपये प्रति लीटर है.
गुरुग्राम- पेट्रोल 78.64 रुपये और डीज़ल 73.72 रुपये प्रति लीटर है.
लखनऊ- पेट्रोल 80.98 रुपये और डीज़ल 73.49 रुपये प्रति लीटर है.
पटना- पेट्रोल 83.31 रुपये और डीज़ल 78.49 रुपये प्रति लीटर है.
जयपुर- पेट्रोल 87.57 रुपये और डीज़ल 82.35 रुपये प्रति लीटर है.
सिर्फ डीजल हो रहा महंगा
सरकारी तेल कंपनियां सिर्फ डीजल का दाम ही बढ़ा रही हैं. बीते 7 जुलाई से डीजल 1.11 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है. पेट्रोल की बात करें तो इसमें बीते 21 दिनों से कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है. इसके दाम में अंतिम बार बीते 29 जून को बढ़ोतरी हुई थी.
घर बैठे जानें अपने शहर में पेट्रोल की कीमत
कोई भी व्यक्ति अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना एसएमएस के जरिए भी चेक कर सकते हैं. इंडियन ऑयल के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं. एचपीसीएल उपभोक्ता HPPRICE<डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं.
लेबल: देश
<< मुख्यपृष्ठ