बीजेपी सांसद गौतम गंभीर दिल्ली सरकार पर लाल, सीएम केजरीवाल को कहा '21वीं सदी का तुगलक'
गौतम गंभीर ने कहा कि विज्ञापन और हैशटैग्स की जगह आम आदमी पार्टी सरकार ने इतना पैसा काम में लगाया होता तो दिल्ली 'आप' का भी धन्यवाद करती।
- बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने दिल्ली की AAP सरकार पर साधा निशाना
- कहा- TV पर बोलो - क्रेडिट नहीं चाहिए, Twitter पर बोलो - सब मैंने किया है
- सीएम अरविंद केजरीवाल को बताया '21वीं सदी का तुगलक'
- 'मुफ्त बिजली और पानी' के वादे भी गंभीर ने केजरीवाल को घेर
नई दिल्ली | देश की राजधानी कोरोना वायरस के प्रकोप से धीमे-धीमे उबर रही है। नए केसेज की संख्या घटी है तो उसका क्रेडिट लेने की होड़ मच गई है। बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने सत्ताधारी आम आदमी पार्टी को इसके लिए निशाने पर लिया है। उन्होंने शनिवार को ट्विटर पर दो स्क्रीनशॉट्स डालकर कहा कि AAP सरकार को विज्ञापनों और हैशटैग्स की जगह काम में पैसा लगाना चाहिए था। उन्होंने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को टैग करते हुए उन्हें '21वीं सदी का तुगलक' करार दिया। गंभीर ने लिखा कि "TV पर बोलो - क्रेडिट नहीं चाहिए। Twitter पर बोलो - सब मैंने किया है।" उन्होंने शुक्रवार को भी चुनाव वादे को लेकर केजरीवाल सरकार को कटघरे में खड़ा किया था।
दो दिन पहले सीएम-सांसदों में हुई थी बात
गुरुवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दिल्ली के सभी सांसदों से बात की थी। गंभीर समेत दिल्ली में बीजेपी के ही सारे लोकसभा सांसद हैं। इसके अलावा आम आदमी पार्टी के तीन सांसद राज्यसभा में हैं। इसमें चर्चा कोरोना संक्रमण रोकने के उपायों पर ही हुई थी। गंभीर ने इस मीटिंग में कॉल के जरिए प्लाज्मा डोनेशन बढ़ाने के बात कही थी और कांतिनगर में आइसोलेशन सेंटर का अप्रूवल मांगा था। बिजली के बढ़े हुए बिलों को लेकर भाजपा आंदोलन करने जा रही है। गंभीर ने सीएम संग मीटिंग में यह मुद्दा प्रमुखता से उठाया था।
बीजेपी ने विधानसभाओं में किया प्रदर्शन
लेबल: देश
<< मुख्यपृष्ठ