गुरुवार, 30 जुलाई 2020

सनातन पंचांग


📜 दैनिक हिन्दू पञ्चाङ्ग 📜


🕉️ 31 - जुलाई - 2020 दिन शुक्रवार
🕉️ कानपुर, उत्तर प्रदेश


🕉️  पञ्चाङ्ग
🔅 तिथि ➖ द्वादशी 22:42 तक ततपश्चात त्रयोदशी
🔅 नक्षत्र ➖ ज्येष्ठा 07:05 तक ततपश्चात मूल
🔅 नक्षत्र चरण ➖ 
⚜️ ज्येष्ठा4️⃣ 07:05 तक
⚜️ मूल1️⃣ 12:59 तक
⚜️ मूल2️⃣ 18:54 तक
⚜️ मूल3️⃣ अगले दिन 00:51 तक
🔅 करण ➖ बव 11:13 तक ततपश्चात
                    बालव 22:42 तक ततपश्चात कौलव
🔅 पक्ष ➖ शुक्ल
🔅 योग ➖ इन्द्र 11:13 तक ततपश्चात वैधृति
                 
🕉️ सूर्य व चन्द्र से संबंधित गणनाएँ
🔅 सूर्योदय ➖ 05:33 पर
🔅 चन्द्रोदय ➖  16:18 पर
🔅 चन्द्र राशि ➖ वृश्चिक
🔅 सूर्यास्त ➖ 18:56 पर
🔅 चन्द्रास्त ➖ अगले दिन 03:01 पर
🔅 ऋतु ➖ वर्षा


🕉️ हिन्दू मास एवं वर्ष
🔅 शक सम्वत ➖ 1942 (शार्वरी)
🔅 कलि सम्वत ➖ 5122
🔅 दिन काल ➖ 13घण्टे 23मिनट
🔅 विक्रम सम्वत ➖ 2077 (प्रमाथी)
🔅 मास अमांत ➖ श्रावण
🔅 मास पूर्णिमांत ➖ श्रावण


🕉️ व्रत एवं त्योहार आदि
🔅 श्रावण पुत्रदा एकादशी पारण, दामोदर द्वादशी, वरलक्ष्मी व्रत
 
🕉️ शुभ समय
🔅 अभिजित ➖ 11:48 से 12:42 तक
🔅 अमृत काल ➖ अगले दिन 00:29 से 02:04 तक
🔅 विजय मुहूर्त ➖ 14:29 से 15:22 तक


🕉️ अशुभ समय
🔅 विंछुड़ो ➖ 05:33 से 07:05 तक
🔅 गण्ड मूल ➖ पूरे दिन
🔅 दुष्टमुहूर्त ➖ 08:24 से 09:18 तक
                        12:54 से 13:48 तक
🔅 कंटक ➖ 13:48 से 14:42 तक
🔅 यमघण्ट ➖ 17:24 से 18:18 तक
🔅 राहु काल ➖ 10:46 से 12:27 तक
🔅 कुलिक ➖ 08:24 से 09:18 तक
🔅 कालवेला या अर्द्धयाम ➖ 15:36 से 16:30 तक
🔅 यमगण्ड ➖ 15:50 से 17:31 तक
🔅 गुलिक काल ➖ 07:23 से 09:05 तक


🕉️ दिशा शूल
🔅 पश्चिम


🏚️ सुख का सूरज निकलेगा विश्वास रखिए 🏚️


लेबल:

बुधवार, 29 जुलाई 2020

सनातन पंचांग


📜 दैनिक हिन्दू पञ्चाङ्ग 📜


🕉️ 29 - जुलाई - 2020 दिन बुधवार
🕉️ कानपुर, उत्तर प्रदेश


🕉️  पञ्चाङ्ग
🔅 तिथि ➖ दशमी अगले दिन 01:16 तक ततपश्चात एकादशी
🔅 नक्षत्र ➖ विशाखा 08:33 तक ततपश्चात अनुराधा
🔅 नक्षत्र चरण ➖ 
⚜️ विशाखा4️⃣ 08:33 तक
⚜️ अनुराधा1️⃣ 14:19 तक
⚜️ अनुराधा2️⃣ 20:05 तक
⚜️ अनुराधा3️⃣ अगले दिन 01:52 तक
🔅 करण ➖ तैतिल 14:05 तक ततपश्चात
                    गर अगले दिन 01:16 तक ततपश्चात वणिज
🔅 पक्ष ➖ शुक्ल
🔅 योग ➖ शुक्ल 15:35 तक ततपश्चात ब्रह्म
                 
🕉️ सूर्य व चन्द्र से संबंधित गणनाएँ
🔅 सूर्योदय ➖ 05:32 पर
🔅 चन्द्रोदय ➖  14:12 पर
🔅 चन्द्र राशि ➖ वृश्चिक
🔅 सूर्यास्त ➖ 18:58 पर
🔅 चन्द्रास्त ➖ अगले दिन 01:19 पर
🔅 ऋतु ➖ वर्षा


🕉️ हिन्दू मास एवं वर्ष
🔅 शक सम्वत ➖ 1942 (शार्वरी)
🔅 कलि सम्वत ➖ 5122
🔅 दिन काल ➖ 13घण्टे 26मिनट
🔅 विक्रम सम्वत ➖ 2077 (प्रमाथी)
🔅 मास अमांत ➖ श्रावण
🔅 मास पूर्णिमांत ➖ श्रावण


🕉️ व्रत एवं त्योहार आदि
🔅 कोई नहीं
 
🕉️ शुभ समय
🔅 अभिजित ➖ कोई नहीं
🔅 अमृत काल ➖ 21:40 से 23:12 तक
🔅 विजय मुहूर्त ➖ 14:29 से 15:23 तक
🔅 रवि योग ➖ पूरे दिन
🔅 सर्वार्थ सिद्धि योग ➖ 08:33 से अगले दिन 05:33 तक
🔅 अमृत सिद्धि योग ➖ 08:33 से अगले दिन 05:33 तक


🕉️ अशुभ समय
🔅 विंछुड़ो ➖ पूरे दिन
🔅 दुष्टमुहूर्त ➖ 12:00 से 12:54 तक
🔅 कंटक ➖ 17:25 से 18:20 तक
🔅 यमघण्ट ➖ 08:23 से 09:18 तक
🔅 राहु काल ➖ 12:27 से 14:09 तक
🔅 कुलिक ➖ 12:00 से 12:54 तक
🔅 कालवेला या अर्द्धयाम ➖ 06:35 से 07:29 तक
🔅 यमगण्ड ➖ 07:23 से 09:04 तक
🔅 गुलिक काल ➖ 10:46 से 12:27 तक


🕉️ दिशा शूल
🔅 उत्तर


🏚️ सुख का सूरज निकलेगा विश्वास रखिए 🏚️


लेबल:

सनातन पंचांग


📜 दैनिक हिन्दू पञ्चाङ्ग 📜


🕉️ 30 - जुलाई - 2020 दिन गुरुवार
🕉️ कानपुर, उत्तर प्रदेश


🕉️  पञ्चाङ्ग
🔅 तिथि ➖ एकादशी 23:49 तक ततपश्चात द्वादशी
🔅 नक्षत्र ➖ अनुराधा 07:41 तक ततपश्चात ज्येष्ठा
🔅 नक्षत्र चरण ➖ 
⚜️ अनुराधा4️⃣ 07:41 तक
⚜️ ज्येष्ठा1️⃣ 13:30 तक
⚜️ ज्येष्ठा2️⃣ 19:21 तक
⚜️ ज्येष्ठा3️⃣ अगले दिन 01:12 तक
🔅 करण ➖ वणिज 12:30 तक ततपश्चात
                    विष्टि 23:49 तक ततपश्चात बव
🔅 पक्ष ➖ शुक्ल
🔅 योग ➖ ब्रह्म 13:17 तक ततपश्चात इन्द्र
                 
🕉️ सूर्य व चन्द्र से संबंधित गणनाएँ
🔅 सूर्योदय ➖ 05:33 पर
🔅 चन्द्रोदय ➖  15:16 पर
🔅 चन्द्र राशि ➖ वृश्चिक
🔅 सूर्यास्त ➖ 18:57 पर
🔅 चन्द्रास्त ➖ अगले दिन 02:08 पर
🔅 ऋतु ➖ वर्षा


🕉️ हिन्दू मास एवं वर्ष
🔅 शक सम्वत ➖ 1942 (शार्वरी)
🔅 कलि सम्वत ➖ 5122
🔅 दिन काल ➖ 13घण्टे 24मिनट
🔅 विक्रम सम्वत ➖ 2077 (प्रमाथी)
🔅 मास अमांत ➖ श्रावण
🔅 मास पूर्णिमांत ➖ श्रावण


🕉️ व्रत एवं त्योहार आदि
🔅 श्रावण पुत्रदा एकादशी,
 
🕉️ शुभ समय
🔅 अभिजित ➖ 11:48 से 12:42 तक
🔅 अमृत काल ➖ 22:30 से अगले दिन 00:04 तक
🔅 विजय मुहूर्त ➖ 14:29 से 15:23 तक
🔅 रवि योग ➖ 05:33 से 07:41 तक
🔅 अमृत सिद्धि योग ➖ 05:33 से 07:41 तक


🕉️ अशुभ समय
🔅 विंछुड़ो ➖ पूरे दिन
🔅 गण्ड मूल ➖ 07:41 से अगले दिन 05:33 तक
🔅 भद्रा ➖ 12:30 से 23:49 तक
🔅 दुष्टमुहूर्त ➖ 10:12 से 11:06 तक
                        15:37 से 16:31 तक
🔅 कंटक ➖ 15:37 से 16:31 तक
🔅 यमघण्ट ➖ 06:36 से 07:30 तक
🔅 राहु काल ➖ 14:09 से 15:50 तक
🔅 कुलिक ➖ 10:12 से 11:06 तक
🔅 कालवेला या अर्द्धयाम ➖ 17:25 से 18:19 तक
🔅 यमगण्ड ➖ 05:42 से 07:23 तक
🔅 गुलिक काल ➖ 09:04 से 10:46 तक


🕉️ दिशा शूल
🔅 दक्षिण


🏚️ सुख का सूरज निकलेगा विश्वास रखिए 🏚️


लेबल:

सोमवार, 27 जुलाई 2020

सनातन पंचांग


📜 दैनिक हिन्दू पञ्चाङ्ग 📜


🕉️ 28 - जुलाई - 2020 दिन मंगलवार
🕉️ कानपुर, उत्तर प्रदेश


🕉️  पञ्चाङ्ग
🔅 तिथि ➖ नवमी अगले दिन 02:59 तक ततपश्चात दशमी
🔅 नक्षत्र ➖ स्वाती 09:42 तक ततपश्चात विशाखा
🔅 नक्षत्र चरण ➖ 
⚜️ स्वाती4️⃣ 09:42 तक
⚜️ विशाखा1️⃣ 15:23 तक
⚜️ विशाखा2️⃣ 21:06 तक
⚜️ विशाखा3️⃣ अगले दिन 02:49 तक
🔅 करण ➖ बालव 15:56 तक ततपश्चात
                    कौलव अगले दिन 02:59 तक ततपश्चात तैतिल
🔅 पक्ष ➖ शुक्ल
🔅 योग ➖ शुभ 18:07 तक ततपश्चात शुक्ल
                 
🕉️ सूर्य व चन्द्र से संबंधित गणनाएँ
🔅 सूर्योदय ➖ 05:32 पर
🔅 चन्द्रोदय ➖  13:09 पर
🔅 चन्द्र राशि ➖ तुला अगले दिन 02:49 तक ततपश्चात वृश्चिक
🔅 सूर्यास्त ➖ 18:58 पर
🔅 चन्द्रास्त ➖ अगले दिन 00:34 पर
🔅 ऋतु ➖ वर्षा


🕉️ हिन्दू मास एवं वर्ष
🔅 शक सम्वत ➖ 1942 (शार्वरी)
🔅 कलि सम्वत ➖ 5122
🔅 दिन काल ➖ 13घण्टे 26मिनट
🔅 विक्रम सम्वत ➖ 2077 (प्रमाथी)
🔅 मास अमांत ➖ श्रावण
🔅 मास पूर्णिमांत ➖ श्रावण


🕉️ व्रत एवं त्योहार आदि
🔅 चतुर्थ मंगला गौरी व्रत
 
🕉️ शुभ समय
🔅 अभिजित ➖ 11:48 से 12:42 तक
🔅 अमृत काल ➖ अगले दिन 00:10 से 01:42 तक
🔅 विजय मुहूर्त ➖ 14:29 से 15:23 तक
🔅 रवि योग ➖ 14:30 से 15:24 तक


🕉️ अशुभ समय
🔅 विंछुड़ो ➖ अगले दिन 02:49 से 05:32 तक
🔅 दुष्टमुहूर्त ➖ 08:23 से 09:17 तक
🔅 कंटक ➖ 06:35 से 07:29 तक
🔅 यमघण्ट ➖ 10:12 से 11:06 तक
🔅 राहु काल ➖ 15:51 से 17:33 तक
🔅 कुलिक ➖ 13:49 से 14:43 तक
🔅 कालवेला या अर्द्धयाम ➖ 08:23 से 09:17 तक
🔅 यमगण्ड ➖ 09:04 से 10:46 तक
🔅 गुलिक काल ➖ 12:27 से 14:09 तक


🕉️ दिशा शूल
🔅 उत्तर


🏚️ सुख का सूरज निकलेगा विश्वास रखिए 🏚️


लेबल:

रविवार, 26 जुलाई 2020

सनातन पंचांग


📜 दैनिक हिन्दू पञ्चाङ्ग 📜


🕉️ 27 - जुलाई - 2020 दिन सोमवार
🕉️ कानपुर, उत्तर प्रदेश


🕉️  पञ्चाङ्ग
🔅 तिथि ➖ सप्तमी 07:09 तक ततपश्चात अष्टमी अगले दिन 04:57 तक ततपश्चात नवमी
🔅 नक्षत्र ➖ चित्रा 11:04 तक ततपश्चात स्वाती
🔅 नक्षत्र चरण ➖ 
⚜️ चित्रा4️⃣ 11:04 तक
⚜️ स्वाती1️⃣ 16:42 तक
⚜️ स्वाती2️⃣ 22:21 तक
⚜️ स्वाती3️⃣ अगले दिन 04:01 तक
🔅 करण ➖ वणिज 07:09 तक ततपश्चात
                    विष्टि 18:02 तक ततपश्चात बव अगले दिन 04:57 तक ततपश्चात बालव
🔅 पक्ष ➖ शुक्ल
🔅 योग ➖ साध्य 20:50 तक ततपश्चात शुभ
                 
🕉️ सूर्य व चन्द्र से संबंधित गणनाएँ
🔅 सूर्योदय ➖ 05:31 पर
🔅 चन्द्रोदय ➖  12:06 पर
🔅 चन्द्र राशि ➖ तुला
🔅 सूर्यास्त ➖ 18:59 पर
🔅 चन्द्रास्त ➖ 23:53 पर
🔅 ऋतु ➖ वर्षा


🕉️ हिन्दू मास एवं वर्ष
🔅 शक सम्वत ➖ 1942 (शार्वरी)
🔅 कलि सम्वत ➖ 5122
🔅 दिन काल ➖ 13घण्टे 27मिनट
🔅 विक्रम सम्वत ➖ 2077 (प्रमाथी)
🔅 मास अमांत ➖ श्रावण
🔅 मास पूर्णिमांत ➖ श्रावण


🕉️ व्रत एवं त्योहार आदि
🔅 चतुर्थ श्रावण सोमवार व्रत, मासिक दुर्गाष्टमी, तुलसीदास जयन्ती
 
🕉️ शुभ समय
🔅 अभिजित ➖ 11:48 से 12:42 तक
🔅 अमृत काल ➖ अगले दिन 01:24 से 02:54 तक
🔅 विजय मुहूर्त ➖ 14:30 से 15:24 तक


🕉️ अशुभ समय
🔅 भद्रा ➖ 07:09 से 18:02 तक
🔅 दुष्टमुहूर्त ➖ 12:55 से 13:49 तक
                        15:38 से 16:32 तक
🔅 कंटक ➖ 08:23 से 09:17 तक
🔅 यमघण्ट ➖ 12:00 से 12:55 तक
🔅 राहु काल ➖ 07:22 से 09:04 तक
🔅 कुलिक ➖ 15:38 से 16:32 तक
🔅 कालवेला या अर्द्धयाम ➖ 10:12 से 11:06 तक
🔅 यमगण्ड ➖ 10:46 से 12:27 तक
🔅 गुलिक काल ➖ 14:09 से 15:51 तक


🕉️ दिशा शूल
🔅 पूर्व


🏚️ सुख का सूरज निकलेगा विश्वास रखिए 🏚️


लेबल:

शनिवार, 25 जुलाई 2020

सनातन पंचांग


📜 दैनिक हिन्दू पञ्चाङ्ग 📜


🕉️ 26 - जुलाई - 2020 दिन रविवार
🕉️ कानपुर, उत्तर प्रदेश


🕉️  पञ्चाङ्ग
🔅 तिथि ➖ षष्ठी 09:32 तक ततपश्चात सप्तमी
🔅 नक्षत्र ➖ हस्त 12:37 तक ततपश्चात चित्रा
🔅 नक्षत्र चरण ➖ 
⚜️ हस्त3️⃣ 07:02 तक
⚜️ हस्त4️⃣ 12:37 तक
⚜️ चित्रा1️⃣ 18:13 तक
⚜️ चित्रा2️⃣ 23:49 तक
⚜️ चित्रा3️⃣ अगले दिन 05:26 तक
🔅 करण ➖ तैतिल 09:32 तक ततपश्चात
                    गर 20:19 तक ततपश्चात वणिज
🔅 पक्ष ➖ शुक्ल
🔅 योग ➖ सिद्ध 23:44 तक ततपश्चात साध्य
                 
🕉️ सूर्य व चन्द्र से संबंधित गणनाएँ
🔅 सूर्योदय ➖ 05:31 पर
🔅 चन्द्रोदय ➖  11:04 पर
🔅 चन्द्र राशि ➖ कन्या 23:49 तक ततपश्चात तुला
🔅 सूर्यास्त ➖ 18:59 पर
🔅 चन्द्रास्त ➖ 23:14 पर
🔅 ऋतु ➖ वर्षा


🕉️ हिन्दू मास एवं वर्ष
🔅 शक सम्वत ➖ 1942 (शार्वरी)
🔅 कलि सम्वत ➖ 5122
🔅 दिन काल ➖ 13घण्टे 27मिनट
🔅 विक्रम सम्वत ➖ 2077 (प्रमाथी)
🔅 मास अमांत ➖ श्रावण
🔅 मास पूर्णिमांत ➖ श्रावण


🕉️ व्रत एवं त्योहार आदि
🔅 कोई नहीं
 
🕉️ शुभ समय
🔅 अभिजित ➖ 11:48 से 12:42 तक
🔅 अमृत काल ➖ 07:03 से 08:32 तक
🔅 विजय मुहूर्त ➖ 14:30 से 15:24 तक
🔅 रवि योग ➖ 05:31 से 12:37 तक
🔅 द्विपुष्कर योग ➖ 12:37 से अगले दिन 05:31 तक
🔅 सर्वार्थ सिद्धि योग ➖ 05:31 से 12:37 तक
🔅 अमृत सिद्धि योग ➖ 05:31 से 12:37 तक

🕉️ अशुभ समय
🔅 दुष्टमुहूर्त ➖ 17:27 से 18:21 तक
🔅 कंटक ➖ 10:11 से 11:06 तक
🔅 यमघण्ट ➖ 13:49 से 14:43 तक
🔅 राहु काल ➖ 17:33 से 19:16 तक
🔅 कुलिक ➖ 17:27 से 18:21 तक
🔅 कालवेला या अर्द्धयाम ➖ 12:00 से 12:55 तक
🔅 यमगण्ड ➖ 12:27 से 14:09 तक
🔅 गुलिक काल ➖ 15:51 से 17:33 तक


🕉️ दिशा शूल
🔅 पश्चिम


🏚️ सुख का सूरज निकलेगा विश्वास रखिए 🏚️


लेबल:

शुक्रवार, 24 जुलाई 2020

सनातन पंचांग


📜 दैनिक हिन्दू पञ्चाङ्ग 📜


🕉️ 24 - जुलाई - 2020 दिन शुक्रवार
🕉️ कानपुर, उत्तर प्रदेश


🕉️  पञ्चाङ्ग
🔅 तिथि ➖ चतुर्थी 14:34 तक ततपश्चात पञ्चमी
🔅 नक्षत्र ➖ पूर्वाफाल्गुनी 16:03 तक ततपश्चात उत्तराफाल्गुनी
🔅 नक्षत्र चरण ➖ 
⚜️ पूर्वाफाल्गुनी3️⃣ 10:29 तक
⚜️ पूर्वाफाल्गुनी4️⃣ 16:03 तक
⚜️ उत्तराफाल्गुनी1️⃣ 21:37 तक
⚜️ उत्तराफाल्गुनी2️⃣ अगले दिन 03:11 तक
🔅 करण ➖ विष्टि 14:34 तक ततपश्चात
                    बव अगले दिन 01:18 तक ततपश्चात बालव
🔅 पक्ष ➖ शुक्ल
🔅 योग ➖ वरीयान् 08:59 तक ततपश्चात परिघ
                 
🕉️ सूर्य व चन्द्र से संबंधित गणनाएँ
🔅 सूर्योदय ➖ 05:30 पर
🔅 चन्द्रोदय ➖  08:58 पर
🔅 चन्द्र राशि ➖ सिंह 21:37 तक ततपश्चात कन्या
🔅 सूर्यास्त ➖ 19:00 पर
🔅 चन्द्रास्त ➖ 21:59 पर
🔅 ऋतु ➖ वर्षा


🕉️ हिन्दू मास एवं वर्ष
🔅 शक सम्वत ➖ 1942 (शार्वरी)
🔅 कलि सम्वत ➖ 5122
🔅 दिन काल ➖ 13घण्टे 39मिनट
🔅 विक्रम सम्वत ➖ 2077 (प्रमाथी)
🔅 मास अमांत ➖ श्रावण
🔅 मास पूर्णिमांत ➖ श्रावण


🕉️ व्रत एवं त्योहार आदि
🔅 विनायक चतुर्थी
 
🕉️ शुभ समय
🔅 अभिजित ➖ 11:48 से 12:42 तक
🔅 अमृत काल ➖ 10:06 से 11:35 तक
🔅 विजय मुहूर्त ➖ 14:30 से 15:24 तक
🔅 रवि योग ➖ 05:30 से 16:03 तक

🕉️ अशुभ समय
🔅 भद्रा ➖ 05:30 से 14:34 तक
🔅 दुष्टमुहूर्त ➖ 08:22 से 09:16 तक
                        12:55 से 13:49 तक
🔅 कंटक ➖ 13:49 से 14:44 तक
🔅 यमघण्ट ➖ 17:28 से 18:22 तक
🔅 राहु काल ➖ 10:45 से 12:27 तक
🔅 कुलिक ➖ 08:22 से 09:16 तक
🔅 कालवेला या अर्द्धयाम ➖ 15:38 से 16:33 तक
🔅 यमगण्ड ➖ 15:52 से 17:34 तक
🔅 गुलिक काल ➖ 07:20 से 09:03 तक


🕉️ दिशा शूल
🔅 पश्चिम


🏚️ सुख का सूरज निकलेगा विश्वास रखिए 🏚️


लेबल:

सनातन पंचांग


📜 दैनिक हिन्दू पञ्चाङ्ग 📜


🕉️ 25 - जुलाई - 2020 दिन शनिवार
🕉️ कानपुर, उत्तर प्रदेश


🕉️  पञ्चाङ्ग
🔅 तिथि ➖ पञ्चमी 12:02 तक ततपश्चात षष्ठी
🔅 नक्षत्र ➖ उत्तराफाल्गुनी 14:19 तक ततपश्चात हस्त
🔅 नक्षत्र चरण ➖ 
⚜️ उत्तराफाल्गुनी3️⃣ 08:45 तक
⚜️ उत्तराफाल्गुनी4️⃣ 14:19 तक
⚜️ हस्त1️⃣ 19:53 तक
⚜️ हस्त2️⃣ अगले दिन 01:27 तक
🔅 करण ➖ बालव 12:02 तक ततपश्चात
                    कौलव 22:46 तक ततपश्चात तैतिल
🔅 पक्ष ➖ शुक्ल
🔅 योग ➖ परिघ 05:52 तक ततपश्चात शिव
                 
🕉️ सूर्य व चन्द्र से संबंधित गणनाएँ
🔅 सूर्योदय ➖ 05:30 पर
🔅 चन्द्रोदय ➖  10:01 पर
🔅 चन्द्र राशि ➖ कन्या
🔅 सूर्यास्त ➖ 19:00 पर
🔅 चन्द्रास्त ➖ 22:37 पर
🔅 ऋतु ➖ वर्षा


🕉️ हिन्दू मास एवं वर्ष
🔅 शक सम्वत ➖ 1942 (शार्वरी)
🔅 कलि सम्वत ➖ 5122
🔅 दिन काल ➖ 13घण्टे 39मिनट
🔅 विक्रम सम्वत ➖ 2077 (प्रमाथी)
🔅 मास अमांत ➖ श्रावण
🔅 मास पूर्णिमांत ➖ श्रावण


🕉️ व्रत एवं त्योहार आदि
🔅 नाग पञ्चमी, स्कन्द षष्ठी, कल्की जयन्ती
 
🕉️ शुभ समय
🔅 अभिजित ➖ 11:48 से 12:42 तक
🔅 अमृत काल ➖ 07:38 से 09:07 तक
🔅 विजय मुहूर्त ➖ 14:30 से 15:24 तक
🔅 रवि योग ➖ 14:19 से अगले दिन 05:31 तक

🕉️ अशुभ समय
🔅 दुष्टमुहूर्त ➖ 05:39 से 06:33 तक
                        06:33 से 07:28 तक
🔅 कंटक ➖ 12:00 से 12:55 तक
🔅 यमघण्ट ➖ 15:38 से 16:33 तक
🔅 राहु काल ➖ 09:03 से 10:45 तक
🔅 कुलिक ➖ 06:33 से 07:28 तक
🔅 कालवेला या अर्द्धयाम ➖ 13:49 से 14:44 तक
🔅 यमगण्ड ➖ 14:10 से 15:52 तक
🔅 गुलिक काल ➖ 05:39 से 07:21 तक


🕉️ दिशा शूल
🔅 पूर्व


🏚️ सुख का सूरज निकलेगा विश्वास रखिए 🏚️


लेबल:

बुधवार, 22 जुलाई 2020

सनातन पंचांग


📜 दैनिक हिन्दू पञ्चाङ्ग 📜


🕉️ 22 - जुलाई - 2020 दिन बुधवार
🕉️ कानपुर, उत्तर प्रदेश


🕉️  पञ्चाङ्ग
🔅 तिथि ➖ द्वितीया 19:22 तक ततपश्चात तृतीया
🔅 नक्षत्र ➖ अश्लेशा 19:16 तक ततपश्चात मघा
🔅 नक्षत्र चरण ➖ 
⚜️ अश्लेशा2️⃣ 07:56 तक
⚜️ अश्लेशा3️⃣ 13:36 तक
⚜️ अश्लेशा4️⃣ 19:16 तक
⚜️ मघा1️⃣ अगले दिन 00:54 तक
⚜️ मघा2️⃣ अगले दिन 06:32 तक
🔅 करण ➖ बालव 08:25 तक ततपश्चात
                    कौलव 19:22 तक ततपश्चात तैतिल
🔅 पक्ष ➖ शुक्ल
🔅 योग ➖ सिद्धि 14:56 तक ततपश्चात व्यतीपात
                 
🕉️ सूर्य व चन्द्र से संबंधित गणनाएँ
🔅 सूर्योदय ➖ 05:29 पर
🔅 चन्द्रोदय ➖  06:49 पर
🔅 चन्द्र राशि ➖ कर्क 19:16 तक ततपश्चात सिंह
🔅 सूर्यास्त ➖ 19:01 पर
🔅 चन्द्रास्त ➖ 20:36 पर
🔅 ऋतु ➖ वर्षा


🕉️ हिन्दू मास एवं वर्ष
🔅 शक सम्वत ➖ 1942 (शार्वरी)
🔅 कलि सम्वत ➖ 5122
🔅 दिन काल ➖ 13घण्टे 32मिनट
🔅 विक्रम सम्वत ➖ 2077 (प्रमाथी)
🔅 मास अमांत ➖ श्रावण
🔅 मास पूर्णिमांत ➖ श्रावण


🕉️ व्रत एवं त्योहार आदि
🔅 कोई नहीं
 
🕉️ शुभ समय
🔅 अभिजित ➖ कोई नहीं
🔅 अमृत काल ➖ 17:45 से 19:16 तक
🔅 विजय मुहूर्त ➖ 14:30 से 15:25 तक

🕉️ अशुभ समय
🔅 गण्ड मूल ➖ पूरे दिन
🔅 दुष्टमुहूर्त ➖ 12:00 से 12:55 तक
🔅 कंटक ➖ 17:28 से 18:23 तक
🔅 यमघण्ट ➖ 08:21 से 09:16 तक
🔅 राहु काल ➖ 12:27 से 14:10 तक
🔅 कुलिक ➖ 12:00 से 12:55 तक
🔅 कालवेला या अर्द्धयाम ➖ 06:32 से 07:26 तक
🔅 यमगण्ड ➖ 07:20 से 09:02 तक
🔅 गुलिक काल ➖ 10:45 से 12:27 तक


🕉️ दिशा शूल
🔅 उत्तर


🏚️ सुख का सूरज निकलेगा विश्वास रखिए 🏚️


लेबल:

सनातन पंचांग


📜 दैनिक हिन्दू पञ्चाङ्ग 📜


🕉️ 23 - जुलाई - 2020 दिन गुरुवार
🕉️ कानपुर, उत्तर प्रदेश


🕉️  पञ्चाङ्ग
🔅 तिथि ➖ तृतीया 17:03 तक ततपश्चात चतुर्थी
🔅 नक्षत्र ➖ मघा 17:44 तक ततपश्चात पूर्वाफाल्गुनी
🔅 नक्षत्र चरण ➖ 
⚜️ मघा2️⃣ 06:32 तक
⚜️ मघा3️⃣ 12:08 तक
⚜️ मघा4️⃣ 17:44 तक
⚜️ पूर्वाफाल्गुनी1️⃣ 23:19 तक
⚜️ पूर्वाफाल्गुनी2️⃣ अगले दिन 04:54 तक
🔅 करण ➖ तैतिल 06:14 तक ततपश्चात
                    गर 17:03 तक ततपश्चात वणिज
🔅 पक्ष ➖ शुक्ल
🔅 योग ➖ व्यतीपात 12:03 तक ततपश्चात वरीयान्
                 
🕉️ सूर्य व चन्द्र से संबंधित गणनाएँ
🔅 सूर्योदय ➖ 05:29 पर
🔅 चन्द्रोदय ➖  07:54 पर
🔅 चन्द्र राशि ➖ सिंह
🔅 सूर्यास्त ➖ 19:01 पर
🔅 चन्द्रास्त ➖ 21:19 पर
🔅 ऋतु ➖ वर्षा


🕉️ हिन्दू मास एवं वर्ष
🔅 शक सम्वत ➖ 1942 (शार्वरी)
🔅 कलि सम्वत ➖ 5122
🔅 दिन काल ➖ 13घण्टे 32मिनट
🔅 विक्रम सम्वत ➖ 2077 (प्रमाथी)
🔅 मास अमांत ➖ श्रावण
🔅 मास पूर्णिमांत ➖ श्रावण


🕉️ व्रत एवं त्योहार आदि
🔅 हरियाली तीज
 
🕉️ शुभ समय
🔅 अभिजित ➖ 11:48 से 12:42 तक
🔅 अमृत काल ➖ 15:29 से 16:59 तक
🔅 विजय मुहूर्त ➖ 14:30 से 15:24 तक
🔅 रवि योग ➖ 17:44 से अगले दिन 05:30 तक

🕉️ अशुभ समय
🔅 गण्ड मूल ➖ 05:29 से 17:44 तक
🔅 भद्रा ➖ अगले दिन 03:49 से 05:30 तक
🔅 दुष्टमुहूर्त ➖ 10:11 से 11:05 तक
                        15:39 से 16:33 तक
🔅 कंटक ➖ 15:39 से 16:33 तक
🔅 यमघण्ट ➖ 06:32 से 07:27 तक
🔅 राहु काल ➖ 14:10 से 15:52 तक
🔅 कुलिक ➖ 10:11 से 11:05 तक
🔅 कालवेला या अर्द्धयाम ➖ 17:28 से 18:22 तक
🔅 यमगण्ड ➖ 05:38 से 07:20 तक
🔅 गुलिक काल ➖ 09:02 से 10:45 तक


🕉️ दिशा शूल
🔅 दक्षिण


🏚️ सुख का सूरज निकलेगा विश्वास रखिए 🏚️


लेबल:

देश में एक बार फिर पेट्रोल डीज़ल के दामों में हुआ इज़ाफ़ा ,जानिए पेट्रोल डीज़ल के नए दाम, घर बैठें ऐसे करें चेक

Petrol Diesel Prices: ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने बुधवार को डीजल की कीमतों में कोई इजाफा नहीं किया है. आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक लीटर डीजल के भाव 81.64 रुपए प्रति लीटर और एक लीटर पेट्रोल का भाव 80.43 रुपए प्रति लीटर है.



नई दिल्ली. सरकारी तेल कंपनियों HPCL, BPCL, IOC ने पिछले 23 दिनों में डीजल के दाम में कई बार वृद्धि की थी वहीं पेट्रोल के दाम स्थिर बने हुए थे. बुधवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई इजाफा नहीं किया है. बता दें कि सप्ताह के पहले सोमवार को ही डीजल की कीमतों में ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 12 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी. जिससे डीजल की कीमत पेट्रोल की कीमत से 1.21 रुपये प्रति लीटर ज्यादा हो गई. हालांकि तेल कंपनियों ने पेट्रोल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया. आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक लीटर डीजल का भाव 81.64 रुपए प्रति लीटर और पेट्रोल का भाव 80.43 रुपए प्रति लीटर है.

सुबह 6 बजे से लागू होती हैं नई दरें


प्रति दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं. पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है.

जानें देश के बड़े शहरों में आज के पेट्रोल डीज़ल के नए दाम 


दिल्ली- पेट्रोल 80.43 रुपये और डीज़ल 81.64 रुपये प्रति लीटर है.


मुंबई- पेट्रोल के दाम 87.19 रुपये और डीज़ल 79.83 रुपये प्रति लीटर है.
कोलकाता- पेट्रोल 82.10 रुपये और डीज़ल 76.77 रुपये प्रति लीटर है.
चेन्नई- पेट्रोल 83.63 रुपये और डीज़ल के दाम 78.60 रुपये प्रति लीटर है.

नोएडा- पेट्रोल 81.08 रुपये और डीज़ल 73.56 रुपये प्रति लीटर है.
गुरुग्राम- पेट्रोल 78.64 रुपये और डीज़ल 73.72 रुपये प्रति लीटर है.
लखनऊ- पेट्रोल 80.98 रुपये और डीज़ल 73.49 रुपये प्रति लीटर है.
पटना- पेट्रोल 83.31 रुपये और डीज़ल 78.49 रुपये प्रति लीटर है.
जयपुर- पेट्रोल 87.57 रुपये और डीज़ल 82.35 रुपये प्रति लीटर है.

सिर्फ डीजल हो रहा महंगा


सरकारी तेल कंपनियां सिर्फ डीजल का दाम ही बढ़ा रही हैं. बीते 7 जुलाई से डीजल 1.11 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है. पेट्रोल की बात करें तो इसमें बीते 21 दिनों से कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है. इसके दाम में अंतिम बार बीते 29 जून को बढ़ोतरी हुई थी.


घर बैठे जानें अपने शहर में पेट्रोल की कीमत


कोई भी व्यक्ति अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना एसएमएस के जरिए भी चेक कर सकते हैं. इंडियन ऑयल के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं. एचपीसीएल उपभोक्ता HPPRICE<डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं.


लेबल:

सोमवार, 20 जुलाई 2020

सनातन पंचांग


📜 दैनिक हिन्दू पञ्चाङ्ग 📜


🕉️ 21 - जुलाई - 2020 दिन मंगलवार
🕉️ कानपुर, उत्तर प्रदेश


🕉️  पञ्चाङ्ग
🔅 तिथि ➖ प्रतिपदा 21:24 तक ततपश्चात द्वितीया
🔅 नक्षत्र ➖ पुष्य 20:30 तक ततपश्चात अश्लेशा
🔅 नक्षत्र चरण ➖ 
⚜️ पुष्य2️⃣ 08:59 तक
⚜️ पुष्य3️⃣ 14:46 तक
⚜️ पुष्य4️⃣ 20:30 तक
⚜️ अश्लेशा1️⃣ अगले दिन 02:14 तक
🔅 करण ➖ किंस्तुघ्न 10:16 तक ततपश्चात
                    बव 21:24 तक ततपश्चात बालव
🔅 पक्ष ➖ शुक्ल
🔅 योग ➖ वज्र 17:35 तक ततपश्चात सिद्धि
                 
🕉️ सूर्य व चन्द्र से संबंधित गणनाएँ
🔅 सूर्योदय ➖ 05:28 पर
🔅 चन्द्रोदय ➖  05:45 पर
🔅 चन्द्र राशि ➖ कर्क
🔅 सूर्यास्त ➖ 19:02 पर
🔅 चन्द्रास्त ➖ 19:49 पर
🔅 ऋतु ➖ वर्षा


🕉️ हिन्दू मास एवं वर्ष
🔅 शक सम्वत ➖ 1942 (शार्वरी)
🔅 कलि सम्वत ➖ 5122
🔅 दिन काल ➖ 13घण्टे 33मिनट
🔅 विक्रम सम्वत ➖ 2077 (प्रमाथी)
🔅 मास अमांत ➖ श्रावण
🔅 मास पूर्णिमांत ➖ श्रावण


🕉️ व्रत एवं त्योहार आदि
🔅 तृतीय मंगला गौरी व्रत
 
🕉️ शुभ समय
🔅 अभिजित ➖ 14:20 से 15:53 से 12:42 तक
🔅 अमृत काल ➖ 14:20 से 15:53 तक
🔅 विजय मुहूर्त ➖ 14:30 से 15:25 तक
🔅 सर्वार्थ सिद्धि योग ➖ 20:30 से अगले दिन 05:29 तक

🕉️ अशुभ समय
🔅 गण्ड मूल ➖ 20:30 से अगले दिन 05:29 तक
🔅 दुष्टमुहूर्त ➖ 08:21 से 09:16 तक
🔅 कंटक ➖ 06:31 से 07:26 तक
🔅 यमघण्ट ➖ 10:10 से 11:05 तक
🔅 राहु काल ➖ 15:53 से 17:35 तक
🔅 कुलिक ➖ 13:49 से 14:44 तक
🔅 कालवेला या अर्द्धयाम ➖ 08:21 से 09:16 तक
🔅 यमगण्ड ➖ 09:02 से 10:45 तक
🔅 गुलिक काल ➖ 12:27 से 14:10 तक


🕉️ दिशा शूल
🔅 उत्तर


🏚️ सुख का सूरज निकलेगा विश्वास रखिए 🏚️


लेबल:

रविवार, 19 जुलाई 2020

सनातन पंचांग


📜 दैनिक हिन्दू पञ्चाङ्ग 📜


🕉️ 19 - जुलाई - 2020 दिन रविवार
🕉️ कानपुर, उत्तर प्रदेश


🕉️  पञ्चाङ्ग
🔅 तिथि ➖ चतुर्दशी 24:10 तक ततपश्चात अमावस्या
🔅 नक्षत्र ➖ आर्द्रा 21:40 तक ततपश्चात पुनर्वसु
🔅 नक्षत्र चरण ➖ 
⚜️ आर्द्रा2️⃣ 09:37 तक
⚜️ आर्द्रा3️⃣ 15:40 तक
⚜️ आर्द्रा4️⃣ 21:40 तक
⚜️ पुनर्वसु1️⃣ अगले दिन 03:39 तक
🔅 करण ➖ विष्टि 12:30 तक ततपश्चात
                    शकुनि अगले दिन 00:10 तक ततपश्चात चतुष्पाद
🔅 पक्ष ➖ कृष्ण
🔅 योग ➖ व्याघात 21:45 तक ततपश्चात हर्षण
                 
🕉️ सूर्य व चन्द्र से संबंधित गणनाएँ
🔅 सूर्योदय ➖ 05:27 पर
🔅 चन्द्रोदय ➖  अगले दिन 04:44 पर
🔅 चन्द्र राशि ➖ मिथुन
🔅 सूर्यास्त ➖ 19:02 पर
🔅 चन्द्रास्त ➖ 18:02 पर
🔅 ऋतु ➖ वर्षा


🕉️ हिन्दू मास एवं वर्ष
🔅 शक सम्वत ➖ 1942 (शार्वरी)
🔅 कलि सम्वत ➖ 5122
🔅 दिन काल ➖ 13घण्टे 34मिनट
🔅 विक्रम सम्वत ➖ 2077 (प्रमाथी)
🔅 मास अमांत ➖ आषाढ़
🔅 मास पूर्णिमांत ➖ श्रावण


🕉️ व्रत एवं त्योहार आदि
🔅 श्रावण शिवरात्रि


🕉️ शुभ समय
🔅 अभिजित ➖ 11:48 से 12:42 तक
🔅 अमृत काल ➖ 11:33 से 13:11 तक
🔅 विजय मुहूर्त ➖ 14:31 से 15:25 तक

🕉️ अशुभ समय
🔅 भद्रा ➖ 05:27 से 12:30 तक
🔅 दुष्टमुहूर्त ➖ 17:29 से 18:24 तक
🔅 कंटक ➖ 10:10 से 11:05 तक
🔅 यमघण्ट ➖ 13:50 से 14:45 तक
🔅 राहु काल ➖ 17:36 से 19:19 तक
🔅 कुलिक ➖ 17:29 से 18:24 तक
🔅 कालवेला या अर्द्धयाम ➖ 12:00 12:55 तक
🔅 यमगण्ड ➖ 12:27 से 14:10 तक
🔅 गुलिक काल ➖ 15:53 से 17:36 तक


🕉️ दिशा शूल
🔅 पश्चिम


🏚️ सुख का सूरज निकलेगा विश्वास रखिए 🏚️


लेबल:

सनातन पंचांग


📜 दैनिक हिन्दू पञ्चाङ्ग 📜


🕉️ 20 - जुलाई - 2020 दिन सोमवार
🕉️ कानपुर, उत्तर प्रदेश


🕉️  पञ्चाङ्ग
🔅 तिथि ➖ अमावस्या 23:02 तक ततपश्चात प्रतिपदा
🔅 नक्षत्र ➖ पुनर्वसु 21:21 तक ततपश्चात पुष्य
🔅 नक्षत्र चरण ➖ 
⚜️ पुनर्वसु2️⃣ 09:35 तक
⚜️ पुनर्वसु3️⃣ 15:29 तक
⚜️ पुनर्वसु4️⃣ 21:21 तक
⚜️ पुष्य1️⃣ अगले दिन 03:11 तक
🔅 करण ➖ चतुष्पाद 11:40 तक ततपश्चात
                    नाग 23:02 तक ततपश्चात किंस्तुघ्न
🔅 पक्ष ➖ कृष्ण
🔅 योग ➖ हर्षण 19:53 तक ततपश्चात वज्र
                 
🕉️ सूर्य व चन्द्र से संबंधित गणनाएँ
🔅 सूर्योदय ➖ 05:28 पर
🔅 चन्द्रोदय ➖  चन्द्रोदय नहीं
🔅 चन्द्र राशि ➖ मिथुन 15:29 तक ततपश्चात कर्क
🔅 सूर्यास्त ➖ 19:02 पर
🔅 चन्द्रास्त ➖ 18:57 पर
🔅 ऋतु ➖ वर्षा


🕉️ हिन्दू मास एवं वर्ष
🔅 शक सम्वत ➖ 1942 (शार्वरी)
🔅 कलि सम्वत ➖ 5122
🔅 दिन काल ➖ 13घण्टे 33मिनट
🔅 विक्रम सम्वत ➖ 2077 (प्रमाथी)
🔅 मास अमांत ➖ आषाढ़
🔅 मास पूर्णिमांत ➖ श्रावण


🕉️ व्रत एवं त्योहार आदि
🔅 सोमवती अमावस, श्रावण अमावस्या, तृतीय श्रावण सोमवार व्रत


🕉️ शुभ समय
🔅 अभिजित ➖ 11:48 से 12:42 तक
🔅 अमृत काल ➖ 18:59 से 20:34 तक
🔅 विजय मुहूर्त ➖ 14:31 से 15:25 तक
🔅 सर्वार्थ सिद्धि योग ➖ 21:21 से अगले दिन 05:28 तक

🕉️ अशुभ समय
🔅 दुष्टमुहूर्त ➖ 12:55 से 13:50 तक
                        15:39 से 16:34 तक
🔅 कंटक ➖ 08:20 से 09:15 तक
🔅 यमघण्ट ➖ 12:00 से 12:55 तक
🔅 राहु काल ➖ 07:19 से 09:02 तक
🔅 कुलिक ➖ 15:39 से 16:34 तक
🔅 कालवेला या अर्द्धयाम ➖ 10:10 से 11:05 तक
🔅 यमगण्ड ➖ 10:44 से 12:27 तक
🔅 गुलिक काल ➖ 14:10 से 15:53 तक


🕉️ दिशा शूल
🔅 पूर्व


🏚️ सुख का सूरज निकलेगा विश्वास रखिए 🏚️


लेबल:

चीनी सेना ने की पैंतरेबाजी ,सहमति के बाद फिर आगे बढ़ी ,भारत ने बढ़ाई सतर्कता - माना चीनी सेना के पीछे हटने की प्रक्रिया बड़ी जटिल 

नई दिल्ली: चीन अपने चिरपरिचित स्वभाव के अनुरूप चालबाजी , वादाखिलाफी से बाज नहीं आ रहा है । हाल ही में भारत और चीन के बीच बातचीत के दौरान बनी सहमति के अनुरूप चीनी सैनिक पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा(एलएसी) से पीछे  नहीं हटे हैं। भारत ने चीन के धोखेबाजी भरे व्यवहार के चलते पहले से कहीं अधिक सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है ।


चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी  के जवानों के गैर जिम्मेदराना  रवैये को देखते हुए, भारत इस नतीजे पर पहुंचा है कि पीछे हटने की प्रक्रिया जटिल है और इसपर लगातार पैनी नजर से निगरानी  करते रहने की जरूरत है।



भारतीय रक्षा प्रतिष्ठान में मौजूद सूत्रों ने बताया कि चीनी सेना पहले कुछ पीछे हटी थी, लेकिन फिर वापस आ गई, इसलिए चीनी सैन्य प्रतिनिधियों के साथ बैठक में बनी आम सहमति को लेकर  चीनी सैनिकों के लगातार सत्यापन किए जाने की जरूरत है।


यह पाया गया था कि भारतीय और चीनी सेना पेंगांग लेक में दो किलोमीटर तक पीछे हट गई थी और फिंगर-4 खाली हो गया था। हालांकि चीनी अभी भी रिज लाइन के पास डटे हुए हैं। यह स्पष्ट रूप से दिखाता है कि चीनी फिंगर 4 के पास मौजूद थे, जो कि पारंपरिक रूप से भारत के अधीन क्षेत्र में आता है।


चीनी सेना फिंगर 4 से लेकर फिंगर 8 तक भारतीय सीमा में आठ किमी अंदर तक आ गई थी। भारत का मानना है कि एलएसी फिंगर 8 से शुरू होती है। पेट्रोलिंग पॉइंट 14 कहे जाने वाले गलवान घाटी में भारतीय और चीनी सेना के बीच तीन किलोमीटर की दूरी है, जबकि पेट्रोलिंग पॉइंट 15 के पास, जवानों के बीच दूरी लगभग आठ किलोमीटर है। लेकिन तनाव का क्षेत्र हॉट स्प्रिंग, यानी पेट्रोलिंग पॉइंट-17 बना हुआ है, जहां 40-50 जवान केवल 600-800 मीटर की दूरी पर तैनात है। दोनों देशों के बीच बनी सहमति के बाद चीनी सेना पीछे हटी थी, लेकिन वापस आ गई।


भारत के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने लद्दाख के अपने दौरे के दौराना कहा था कि भारत शांति चाहता है, लेकिन चीन के साथ वार्ता के अंतिम नतीजे निकलने की कोई गारंटी नहीं है। सिंह ने तनावग्रस्त सीमावर्ती इलाकों में भी जमीनी स्थिति का जायजा लिया।


भारतीय सेना ने 16 जुलाई को कहा था कि एलएसी पर चीन के साथ सैनिकों के पीछे हटने की प्रक्रिया जटिल है और इसके लगातार सत्यापन करते रहने की जरूरत है। सशस्त्र बल ने कहा था कि भारत तनाव कम करने की प्रक्रिया को राजनयिक और सैन्य स्तर पर नियमित बैठकों के जरिए आगे बढ़ा रहा है।


गौरतलब है कि 14 और 15 जुलाई को कुल 15 घंटे तक चली वार्ता के दौरान भारतीय और चीनी सैन्य प्रतिनिधियों ने पहले चरण के डिसइंगेजमेंट के क्रियान्वयन की समीक्षा की थी और पूर्वी लद्दाख में पूर्ण डिसइंगेजमेंट के लिए आगे के कदमों पर चर्चा की थी।


लेबल:

यूपी मौसम विभाग : 21 जुलाई तक प्रदेश में अलर्ट, भारी बारिश व बज्रपात की चेतावनी

मौसम विभाग : कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश भी होने की आशंका है. इस दौरान जलजमाव की स्थिति आ सकती है. साथ ही आकाशीय बिजली के खतरे के प्रति भी मौसम विभाग में लोगों को सचेत किया है.



लखनऊ. पिछले तीन-चार दिनों से से चली आ रही बारिश की बेरुखी अब दूर हो गई है. आज यानी 19 जुलाई से लेकर 21 जुलाई तक प्रदेश के लगभग सभी हिस्सों में अच्छी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने अनुमान जारी करते हुए पूरे प्रदेश भर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश भी होने की आशंका है. इस दौरान जलजमाव की स्थिति आ सकती है. साथ ही आकाशीय बिजली के खतरे के प्रति भी मौसम विभाग में लोगों को सचेत किया है. कई जिलों में बीती रात से ही बारिश हो रही है. लखनऊ और आसपास के जिलों में भी कल शनिवार दोपहर से ही मौसम का मिजाज बदल गया था. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक हल्की बूंदाबांदी समय बीतने के साथ तेज बारिश में बदलती जाएगी.

अगले कुछ घंटों में इन जिलों में बारिश के आसार

मौसम विभाग  के अनुमान के मुताबिक अगले कुछ घंटों में पूर्वांचल के गाजीपुर, मऊ, बलिया, आजमगढ़ के साथ-साथ लखनऊ के आसपास के इलाकों में और शाहजहांपुर, बरेली, बदायूं, इसके अलावा पश्चिमी यूपी के रामपुर, मुरादाबाद, नोएडा और बुलंदशहर जिलों में रुक-रुक कर बारिश जारी रहेगी.


उमस से मिली निजात

शनिवार को प्रदेश के किसी भी जिले में ज्यादा बारिश दर्ज नहीं की गई. सिर्फ बरेली में 30 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. इसके अलावा किसी भी जिले में बारिश नहीं हुई. यही सिलसिला पिछले तीन-चार दिनों से चला आ रहा था, लेकिन अब इसके खत्म होने की संभावना है. हवाओं के रुख बदलने से और बूंदाबांदी से लोगों को भीषण उमस से भी राहत मिल गई है. तापमान में ज्यादा उछाल नहीं आया था लेकिन उमस से लोगों की परेशानी बढ़ी हुई थी. अब इससे भी निजात मिल जाएगी.

तराई के इलाकों में बाढ़ का खतरा

मौसम के खुशनुमा होने से राहत जरूर मिलेगी लेकिन उन जिलों में समस्याएं बढ़ जाएंगी जहां पहले से ही बाढ़ के पानी से लोगों की परेशानी बढ़ी हुई है. तराई और पूर्वांचल के कई जिलों में बाढ़ से पहले ही लोग मुश्किलों में हैं. ऐसे में अगले 3 दिनों तक और ज्यादा बारिश होने की संभावना के चलते यह समस्या और विकराल हो सकती है.


 


लेबल:

कोरोना अपडेट : यूपी के वरिष्‍ठ IPS नवनीत सिकेरा को कोरोना, आनंदी वॉटर पार्क कोविड सेंटर में भर्ती

शनिवार को प्रदेश के तेजतर्रार आईपीएस नवनीत सिकेरा  भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए। उन्‍हें जांच के बाद लखनऊ के ही आनंदी वॉटर पार्क में बनाए गए कोविड सेंटर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।



लखनऊ यूपी के वरिष्‍ठ आईपीएस नवनीत सिकेरा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद उन्‍हें लखनऊ के आनंदी वॉटर पार्क में बनाए गए कोविड सेंटर में शनिवार को भर्ती कराया गया। शनिवार को ही राज्‍य मंत्री कमला रानी भी कोरोना पॉजिटिव पाई गईं। प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,986 नए मामले सामने आए हैं।


सिकेरा के बारे में बताया जा रहा है कि उनके साथ रहने वाला एक पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। इसके बाद जब उन्‍होंने भी अपना कोरोना टेस्‍ट कराया तो वह भी पॉजिटिव आया। प्रदेश में अब तक ऐक्टिव मामलों (Corona Active Cases) की संख्या 17,264 पहुंच गई है।


प्रदेश में कोरोना से अब तक 1 हजार से ज्‍यादा मौत


प्रदेश में अब महामारी से हुए मौतों की संख्या 1,108 पहुंच गई है। इस बात की जानकारी उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने दी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को शनिवार को निर्देश दिया कि कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों का पता लगाने के लिए रैपिड एंटीजन जांच की संख्या बढ़ाई जाए। योगी आदित्यनाथ ने एक उच्च स्तरीय बैठक में अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा करते हुए ये निर्देश दिए। उन्होंने साथ ही कहा कि कोविड-19 से संक्रमित हुए बच्चों से लेकर बुजुर्गों का राज्य में सफल उपचार किया गया है।


हर रोज 50 हजार टेस्‍ट करने की क्षमता


कोरोना टेस्टिंग में प्रदेश की स्थिति पर बोलते हुए सीएम योगी ने कहा कि किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में जब पहली कोविड-19 लैब स्‍थापित की गई थी उस समय एक दिन में 60 टेस्‍ट करने की क्षमता थी। अब यह क्षमता 50 हजार टेस्‍ट प्रतिदिन की हो चुकी है। योगी ने द‍ावा किया कि प्रदेश के कोविड अस्‍पतालों में कोरोना के मरीजों के लिए 1.5 लाख बेड मौजूद हैं।


 


 


लेबल:

यूपी पुलिस की बड़ी कारवाही : 'विकास दुबे' जैसे कई बदमाश निशाने पर , गोरखपुर से माफिया विनोद उपाध्याय गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश पुलिस के निशाने पर कानपुर के गैंगस्टर विकास दुबे जैसे कई बदमाश हैं |


गोरखपुर. उत्तर प्रदेश  पुलिस  के निशाने पर कानपुर  के गैंगस्टर विकास दुबे  जैसे बदमाश हैं. 8 पुलिस वालों की हत्या  के आरोपी विकास के एनकाउंटर के बाद पुलिस अब दूसरे माफियाओं पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. गोरखपुर पुलिस ने माफिया विनोद उपाध्याय को गिरफ्तार किया है. धमकाने के मामले में माफिया विनोद की गिरफ्तारी की गई है. गोरखनाथ थाना क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर विनोद के खिलाफ धारा 384, 506 के तहत कार्रवाई की गई है. बताया जा रहा है कि शातिर विनोद उपाध्याय पर दर्ज 25 अपराधिक मुकदमें दर्ज हैं.




पुलिस के मुताबिक विनोद उपध्याय के खिलाफ हत्या, रंगदारी, समेत तमाम संगीन मामलों में  लखनऊ, गोरखपुर, संतकबीरनगर जिले में दर्ज हैं. धमकी देने के मामले में कोतवाली थाना क्षेत्र के हुमांयुपुर दक्षिणी से आरोपी की गिरफ्तारी की गई है. कानपुर कांड के बाद से प्रदेश पुलिस ने माफिया और टॉप टेन बदमाशों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में सीएम सिटी गोरखपुर में पुलिस ने टॉप टेन के वांछित माफिया विनोद उपाध्याय पर शिकंजा कसा है.


क्राइम ब्रांच और कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने गिरफ्तारी की है. मामले का खुलासा करते हुए सीओ कोतवाली वीपी सिंह ने बताया है कि माफिया विनोद उपाध्याय पर आरोप है कि उसने शहर कोतवाली इलाके में इसी जून के आखिरी सप्ताह में एक कंपनी के मैनेजर से जबरन वसूली की थी. जिस पर पीड़ित मैनेजर की शिकायत पर पुलिस ने केस भी दर्ज किया था. बताया जाता है कि विनोद उपाध्याय के किसी परिचित ने शव का दाह संस्कार की मशीन 37 लाख में खरीदी थी, लेकिन बदले में सिर्फ आठ हजार रुपये ही दिया था. बाकी का पैसा मैनेजर को नहीं लौटाया जा रहा था. इसी मामले में दर्ज मुकदमें की ट्रायल में कोर्ट में विनोद के हाजिर नहीं होने पर कोर्ट ने उसके खिलाफ एनबीडब्लू जारी कर दिया था.


 


लेबल:

उत्तर प्रदेश : बिहार के दरभंगा से कामगारों को लेकर दिल्ली जा रही बस पलटी , 5 लोगो की मौत 18 मजदूर जख्मी

यूपी के कन्नौज जिले के सौरिख के पास रविवार सुबह एक सड़क हादसा हो गया जिसमे 5 लोगो की मौत हो गयी | बस बिहार के दरभंगा से दिल्ली जा रही थी |



  • घायलो को सौरिख और सैफाई अस्पताल मे भर्ती  कराया गया है |

  • सौरिख के पास सड़क किनारे खड़ी कार को बस ने मार दी टक्कर |


उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले के पास आगरा – लखनऊ एक्सप्रेस वे पर रविवार सुबह एक भीषण  हादसा हो गया | बिहार के दरभंगा से कामगारों को लेकर दिल्ली जा रही बस  कन्नौज (उत्तर प्रदेश ) के सौरिख के पास एक कार से टकरा कर पलट गयी | इस हादसे मे बस मे सवार पाँच लोगो की मौत हो गयी जबकि 18 यात्री जख्मी हुए हैं | घायलो को सौरिख और सैफई के अस्पताल भेजा गया है | यह हादसा आगरा – लखनऊ एक्सप्रेस वे पर तड़के सुबह हुआ है |



बताया जा रहा है लॉकडाउन के बाद से बड़ी संख्या मे कामगार और प्रवासी अपने काम पर लौटने लगे हैं इसी कड़ी मे बिहार के दरभंगा से एक स्लीपर बस कई लोगो को लेकर दिल्ली जा रही थी | बस एक्सप्रेस वे से होकर गुजरते समय सौरिख के करीब सामने खड़ी एक लग्ज़री कार से टकरा गयी  | बस की रफ्तार तेज होने से टक्कर काफी तेज़ हुई जिससे दोनों ही गाडियाँ पलट कर एक्सप्रेस वे से नीचे जा गिरी |


हादसे के बाद बस मे सवार यात्रियों मे चीख पुकार मच गयी | हादसे की आवाज से आस पड़ोस मे रह रहे बड़ी संख्या मे लोग मदद के लिए पहुच गए | हादसे की सूचना पाकर सौरिख थाना पुलिस और एक्सप्रेस वे की पेट्रोलिंग टीम भी मौके पर पहुच गयी | लोगो की मदद से बस मे फंसे लोगो को बाहर निकाला गया जिसमे 5 लोगो की मौत की बात सामने आई है , जख्मी हुए दो दर्जन लोगो को एंबुलेंस की मदद से पास के सौरिख और इटावा के सैफई के अस्पतालो मे भेजा गया |


बस मे सो रहे थे लोग , टक्कर के बाद मची चीख पुकार


रविवार की भोर मे जिस वक़्त हादसा हुआ उस समय बस मे सवार ज्यादा तर लोग नींद मे थे | टक्कर के बाद सवारियों मे चीख पुकार मच गयी बस से निकलने की होड मे कई लोग जख्मी हो गए | गहरी नींद मे सो रहे ज्यादा तर लोग समझ ही नहीं पाये के हुआ क्या है | इसी आपाधापी मे 5 लोगो की जान चली गयी |


लेबल:

शनिवार, 18 जुलाई 2020

मेरठ के एसएसपी का बड़ा खुलासा, देशभर में 24 घंटे के अंदर बंद हो सकते है 13357 मोबाइल फोन

मेरठ के एसएसपी अजय साहनी ने बताया कि एक ही आईईएमआई नंबर पर चल रहे हजारों मोबाइल चलने के मामले में एफआईआर पंजीकृत है. साइबर टीम इसकी जांच कर रही है.


मेरठ. उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एक आईईएमआई नंबर पर हज़ारों मोबाइल चलने के खुलासे के बाद अब कार्रवाई शुरु हो गई है. मेरठ के एसएसपी अजय साहनी ने बताया कि संबंधित मोबाइल कंपनियों को नोटिस जारी किया गया था. नोटिस के जवाब में संबंधित कंपनी ने कहा है कि एक आईईएमआई नंबर पर चल रहे तकरीबन 13357 मोबाइल फोन बंद कर दिए जाएंगे. इन मोबाइल फोन को नेटवर्क देना बंद कर दिया जाएगा. उधर इस मामले को लेकर अभी भी साइबर टीम छानबीन में जुटी हुई है. बहुत जल्द कई और राज भी खुल सकते हैं.




मेरठ के एसएसपी अजय साहनी ने बताया कि एक ही आईईएमआई नंबर पर चल रहे हजारों मोबाइल चलने के मामले में एफआईआर पंजीकृत है. साइबर टीम इसकी जांच कर रही है. सारे तथ्यों को देखते हुए संबंधित कंपनियों को नोटिस जारी किया गया है. नोटिस में कंपनी से आठ बिन्दुओं पर जवाब मांगा गया है. इस नोटिस का जवाब आ गया है. कंपनी ने चार पेज का ईमेल के माध्यम से जवाब पुलिस को भेजा है. एसएसपी के मुताबिक कंपनी की तरफ से इस घोर लापरवाही को लेकर अपने तर्क दिए हैं लेकिन मेरठ पुलिस इस जवाब से संतुष्ट नहीं हुई है.


एसएसपी का कहना है कि विवेचना चल रही है और मोबाइल कंपनी से पूछा गया है कि किन नियमों के तहत ये किया गया है. और जो भी सरकार के प्रावधान है. आईईएमआई को लेकर उसका कितना अनुपालन किया गया है. उन्होंने कहा कि बहुत जल्द सारा खुलासा कर दिया जाएगा. एसएसपी अजय साहनी ने कहा कि कि कंपनी की तरफ से कहा गया है कि ये सारे नंबर जल्द ही बंद किए जाएंगे.

गौरतलब है कि देशभर में 13357 मोबाइल फोन एक ही आईईएमआई नंबर पर चल रहे हैं. माना जा रहा है कि 24 घंटे में इन मोबाइलों के एक सिम पर नेटवर्क मिलना बंद हो जाएगा.


लेबल:

फिर हुआ नया वीडियो वायरल : गैंगस्टर विकास दुबे , बोला- हमसे कोई लड़ने वाला हो तो बताओ...

8 पुलिकर्मियों की शहादत के बाद पुलिस ने मास्टरमाइंड विकास दुबे समेत उसके छह गुर्गों को एनकाउंटर में मार गिराया. इसके अलावा एक दर्जन से अधिक को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.



कानपुर. उत्तर प्रदेश के कानपुर में कुख्यात अपराधी विकास दुबे के खात्मे के बाद अब मामले में कई नए खुलासे हो रहे हैं. इसी कड़ी में शनिवार को विकास दुबे का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में विकास दुबे कुश्ती के दौरान चैलेंज दे रहा है. उसने कहा कि दंगल हॉक दिया हमने, अगर कोई लड़ने वाला पहलवान हो तो बताओ...वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि विकास दुबे के खौफ से पूरा गांव उसके रुतबे के आगे झुकता था.

मुठभेड़ में मारा गया विकास दुबे
बता दें कि 2 जुलाई की रात विकास दुबे ने अपने गुर्गों के साथ मिलकर दबिश देने पहुंची पुलिस टीम पर हमला किया था. इस हमले में क्षेत्राधिकारी देवेंद्र मिश्रा समेत आठ पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे. इस घटना के बाद विकास दुबे अपने गुर्गों के साथ फरार हो गया था. 9 जुलाई को ही उज्जैन के महाकाल मंदिर परिसर से विकास दुबे को पकड़ लिया गया. उसे कानपुर पुलिस और एसटीएफ की टीम कानपुर ला रही थी, तभी गाड़ी पलट गई और विकास दुबे हथियार छीनकर भागने लगा. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में विकास दुबे भी मारा गया है.

एसआईटी का गठन

8 पुलिकर्मियों की शहादत के बाद पुलिस ने मास्टरमाइंड विकास दुबे समेत उसके छह गुर्गों को एनकाउंटर में मार गिराया. इसके अलावा एक दर्जन से अधिक को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. पुलिस ने पूरे मामले में 21 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की है. हालांकि, विकास दुबे के एनकाउंटर पर सवाल खड़े होने के बाद मामले की जांच एसआईटी को सौंपी गई है. साथ ही एक सदस्यीय जांच आयोग का भी गठन किया गया है, जो दो महीने में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी.


एनकाउंटर पर खड़े किए गए थे कई सवाल


आपको बता दें पिछले दिनों गैंगस्टर विकास दुबे को यूपी एसटीएफ ने एनकाउंटर में मार गिराया था. दरअसल विकास दुबे एक दिन पहले ही उज्जैन में मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद यूपी एसटीएफ उसे सड़क मार्ग से उज्जैन से कानपुर ला रही थी. यहां कानपुर में सुबह एसटीएफ की एक गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसके बाद पता चला कि विकास दुबे ने इस दौरान भागने की कोशिश की और पुलिसकर्मी की पिस्टल छीनकर फायर किया. जवाबी फायरिंग में वह मारा गया. उधर इस एनकाउंटर के बाद विपक्षी दलों और तमाम संगठनों ने कई सवाल खड़े किए थे.


लेबल:

आजमगढ़ में पुलिस टीम पर जानलेवा हमला, SHO समेत तीन पुलिसकर्मी घायल

अपर पुलिस अधीक्षक नगर  ने बताया कि घटना मे एसएचओ रामायन सिह व एसआई पूर्णमासी को सिर पर चोटे आई हैं. मारपीट में घर के दरवाजे के जंगले टूटे पाये गये


आजमगढ़. उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में मारपीट की सूचना मिलने के बाद विवाद सुलझाने पहुंची पुलिस टीम पर लोगों ने हमला बोल दिया. इस हमले में एसएचओ, एसआई समेत दो पुलिसकर्मी घायल हो गए. उधर, घटना के बाद सूचना मिलने पर कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई. मामले में चार लोगो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं, सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए गांव में पुलिस फोर्स के साथ पीएसी तैनात कर दी गयी है.




आजमगढ़ जिले के  रानी सराय थाना क्षेत्र के चकीदी गांव की है. जानकारी के मुताबिक तेज गति से बाइक ले जाने को लेकर शुक्रवार को दो पक्षों मे कहासुनी के बाद मारपीट हुई थी. जिसमें एक महिला व दो पुरुष घायल हुए थे. घटना के बाद मुकुंद चंद की तहरीर पर पुलिस ने 6 लोगो पर शातिभंग को लेकर मुकदमा पंजीक्र्त  कर कार्रवाई की थी. इधर शनिवार शाम को सभी जमानत कराकर घर पहुंचे. रात में एक पक्ष की तरफ से ईट-पत्थर चलने लगे. सूचना पर डायल 112 पहुंची तो हमला देख रानी की सराय थाने को दी गई.


सूचना पर एसओ पुलिस बल के साथ पहुंचे. जहां हमलावरों ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया. पुलिस ने किसी तरह स्थिति नियंत्रण में किया. पुलिस पर हमले की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक, थाना निजामाबाद, सिधारी, गंभीरपुर पुलिस फोर्स पहुंच गयी. अपर पुलिस अधीक्षक नगर ने बताया कि घटना मे एसएचओ रामायन सिह व एसआई पूर्णमासी को सिर पर चोटे आई हैं. मारपीट में घर के दरवाजे के जंगले टूटे पाये गये. एएसपी ने बताया कि दो बाइक भी क्षतिग्रस्त बताई गई.

एसआई की तहरीर पर 14 नामजद एक दर्जन के अज्ञात के खिलाफ 147, 148, 149, 307, 332, 353, 7 सीएलए व महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया. जिसमें अभी तक चार आरोपियों में रामबचन, संजय, राजेंद्र, मुकुंद को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए गांव में पुलिस फोर्स के साथ पीएसी तैनात कर दी गयी है |


लेबल:

बीजेपी सांसद गौतम गंभीर दिल्‍ली सरकार पर लाल, सीएम केजरीवाल को कहा '21वीं सदी का तुगलक'

गौतम गंभीर ने कहा कि विज्ञापन और हैशटैग्‍स की जगह आम आदमी पार्टी सरकार ने इतना पैसा काम में लगाया होता तो दिल्‍ली 'आप' का भी धन्‍यवाद करती।



  • बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने दिल्‍ली की AAP सरकार पर साधा निशाना

  • कहा- TV पर बोलो - क्रेडिट नहीं चाहिए, Twitter पर बोलो - सब मैंने किया है

  • सीएम अरविंद केजरीवाल को बताया '21वीं सदी का तुगलक'

  • 'मुफ्त बिजली और पानी' के वादे भी गंभीर ने केजरीवाल को घेर


नई दिल्‍ली | देश की राजधानी कोरोना वायरस के प्रकोप से धीमे-धीमे उबर रही है। नए केसेज की संख्‍या घटी है तो उसका क्रेडिट लेने की होड़ मच गई है। बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने सत्‍ताधारी आम आदमी पार्टी को इसके लिए निशाने पर लिया है। उन्‍होंने शनिवार को ट्विटर पर दो स्‍क्रीनशॉट्स डालकर कहा कि AAP सरकार को विज्ञापनों और हैशटैग्‍स की जगह काम में पैसा लगाना चाहिए था। उन्‍होंने मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल को टैग करते हुए उन्‍हें '21वीं सदी का तुगलक' करार दिया। गंभीर ने लिखा कि "TV पर बोलो - क्रेडिट नहीं चाहिए। Twitter पर बोलो - सब मैंने किया है।" उन्‍होंने शुक्रवार को भी चुनाव वादे को लेकर केजरीवाल सरकार को कटघरे में खड़ा किया था।


दो दिन पहले सीएम-सांसदों में हुई थी बात


गुरुवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के जरिए दिल्‍ली के सभी सांसदों से बात की थी। गंभीर समेत दिल्‍ली में बीजेपी के ही सारे लोकसभा सांसद हैं। इसके अलावा आम आदमी पार्टी के तीन सांसद राज्‍यसभा में हैं। इसमें चर्चा कोरोना संक्रमण रोकने के उपायों पर ही हुई थी। गंभीर ने इस मीटिंग में कॉल के जरिए प्‍लाज्‍मा डोनेशन बढ़ाने के बात कही थी और कांतिनगर में आइसोलेशन सेंटर का अप्रूवल मांगा था। बिजली के बढ़े हुए बिलों को लेकर भाजपा आंदोलन करने जा रही है। गंभीर ने सीएम संग मीटिंग में यह मुद्दा प्रमुखता से उठाया था।















बीजेपी ने विधानसभाओं में किया प्रदर्शन


बिजली कंपनियों की मनमानी और केजरीवाल सरकार के खिलाफ भाजपा ने आंदोलन की शुरुआत कर दी है। पार्टी ने शुक्रवार को सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में बिजली कंपनियों के दफ्तर के बाहर धरना प्रदर्शन किया। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने आरोप लगाया कि संकट की इस घड़ी में भी दिल्ली के लोगों के हितों के प्रति दिल्ली सरकार का रवैया बहुत ही गैर जिम्मेदाराना रहा है। गुप्ता ने कहा कि बिल की एक्चुअल रीडिंग लेने के लिए केजरीवाल सरकार के कर्मचारी कोरोना का बहाना करते हैं लेकिन डिस्कनेक्शन की चेतावनी और बिजली बिल लगातार भेजी जा रही है।


लेबल:

विकास दुबे के बाकी साथियों की कब होगी गिरफ्तारी, टॉप 15 अपराधियों में शामिल है कानपुर देहात का नीरज सिंह - बताया जा रहा है दूसरा खजांची

कानपुर.  कुख्यात गैंगस्टर विकास दुबे के मारे जाने के बाद भी अभी कानपुर जिले में उसके कई अपराधी साथी आराम से बाहर घूम रहे हैं. हालांकि, इन अपराधियों को जेल के अंदर होना चाहिए था. मगर प्रशासन की लचीलापन की वजह से ऐसे अपराधी जेल जाने के बजाए बाहर घूम रहे हैं. इन्हीं अपराधियों में से एक है नीरज सिंह . इसे विकास दुबे का काफी करीबी माना जाता है. कहा जाता है कि रूरा थाना क्षेत्र के रहने वाले नीरज सिंह गौर के बाबा समाजवादी पार्टी में मुलायम सिंह यादव के बेहद करीबी हैं.

तस्वीर में विकास दुबे मास्क लगाए हुए है. उसके साथ शराब माफिया नीरज सिंह भी खड़ा नजर आ रहा है. वह भी मास्क लगाए हुए है. लोगों का कहना है कि वह भी विकास दुबे का खजांची के रूप में काम करता था. इस तस्वीर में गुड्डन त्रिवेदी भी नजर आ रहा है, जिसे हाल ही में मुंबई से गिरफ्तार किया गया है. पुलिसिया जांच के अनुसार गुड्डन त्रिवेदी भी घटना में विकास की मदद करता था. ग्रामीणों के अनुसार विकास का सबसे ज्यादा करीबी नीरज सिंह था, जो बीते लंबे समय से राजनीति की आड़ में कई काले कारनामे कर चुका है और पुलिस के रडार पर रहता है.

वर्तमान में तिगाई जिला पंचायत सदस्य है


वहीं, नीरज सिंह गौर वर्तमान में तिगाई जिला पंचायत सदस्य है और इनकी पत्नी अनुपमा सिंह गौर मैथा तहशील की ब्लॉक प्रमुख है. अपने बाबा की बादशाहत के चलते नाती नीरज सिंह गौर पूरे जिले में अपना दबदबा दिखाता रहा है. ग्रामीणों की माने तो रूरा का इसे विकास दुबे भी कह सकते हैं. नीरज सिंह गौर के सामने किसी की मजाल नहीं जो उसको जवाब तक दे दे. जिला पंचायत सदस्य रहते हुए नीरज ने तमाम घोटाले किए और जब इन घोटालों का पोस्टर जब एक अधिवक्ता ने तहसील क्षेत्र में लगवाए तो नीरज ने उनके ऊपर झूठे मुकदमें दर्ज करा दिए.


टॉप 15 अपराधियों की लिस्ट में शामिल है


नीरज सिंह गौर जिले के टॉप 15 अपराधियों की लिस्ट में शामिल है. इसके बावजूद उसे पुलिस का ऐसा संरक्षण प्राप्त है कि उसके खिलाफ कार्रवाई करना तो दूर की बात है, अगर उसके खिलाफ कोई शिकायत भी आती है तो थाने वाले पीड़ित को टरका देते हैं. थाने के गेट से लेकर एसपी आफिस तक नीरज हर होर्डिंग में टॉप 15 अपराधी में शामिल है. इसके बाद भी उसके खिलाफ कार्रवाई नहीं हो रही है.

क्या कहती है पुलिस


क्षेत्राधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि रूरा थाना क्षेत्र में रहने वाले नीरज सिंह गौर के खिलाफ पुलिस रजिस्टर में कई मुकदमे दर्ज हैं. फिलहाल नीरज सिंह गौर के ऊपर दर्जन मुकदमों में जांच पड़ताल की जा रही है और जल्द ही वैधानिक कार्रवाई भी की जाएगी |


लेबल:

झाँसी दबिश देने जा रही कानपुर पुलिस का वाहन पलटा, दारोगा की मौत, कई पुलिसकर्मी घायल

झांसी में एक बदमाश के घर दबिश देने जा रही कानपुर की पुलिस टीम के साथ एक दर्दनाक हादसा हो गया। दरअसल, पुलिस टीम का वाहन पलटने से कानपुर के चकेरी थाना में तैनात दारोगा मनोज पटेल की मौत हो गई जबकि दो दारोगा व पांच सिपाही घायल हो गए हैं। दारोगा की मौत की खबर आते ही ना सिर्फ उनके परिवार बल्कि पूरे महकमे में शोक की लहर दौड़ गई है।


यह है पूरा मामला


जानकारी के मुताबिक, कानपुर से पुलिस की टीम झांसी में एक बदमाश के घर दबिश देने जा रही थी। इसी दौरान झांसी के पास कोतवाली मोठ के अंतर्गत 27 नेशनल हाईवे पर शनिवार को तड़के कार (यूपी 78 इ एफ 7001) इनोवा कार का टायर फट गया और कार कई पलटियां खाती हुई एक पानी से भरे गड्डे में जा गिरी।



हादसे का शिकार हुए पुलिसकर्मी 


इस हादसे में कानपुर नगर के चकेरी थाना की गोदावरी चौकी इंचार्ज उप निरीक्षक मनोज कुमार पटेल पुत्र मुन्ने लाल उम्र 40 वर्ष की मौके पार ही मौत हो गई। इसके साथ ही गोदावरी चौकी चालक प्रबल प्रताप सिंह पुत्र चन्द्रपाल सिंह उम्र 32 वर्ष, थाना फजलगंज कानपुर के तकिया फाक चौकी प्रभारी मंसूर अहमद पुत्र मकसूद अली उम्र 32 वर्ष, थाना चकेरी निवासी अंकुर भदौरिया पुत्र संतोष भदौरिया, थाना चकेरी गोदावरी निवासी अफ्फान पुत्र रिजवान उम्र 38 वर्ष व फजलगंज निवासी आशीष पुत्र रामप्रकाश उम्र 26 इस सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए।


लेबल:

राम मंदिर निर्माण के लिए पांच अगस्त को होगा भूमि पूजन, जल्द शुरू हो सकता है निर्माण - भूमि पूजन पर मोदी के पहुचने पर अभी सस्पेंस

सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि अगस्त महीने की पांच तारीख को राम मंदिर के भूमि पूजन का कार्य होगा. बताया जा रहा है कि पीएम मोदी भी इस कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं.



  • जल्द शुरू होगा राम मंदिर निर्माण

  • 5 अगस्त को होगा भूमि पूजन


जल्द ही राम मंदिर निर्माण का कार्य शुरू हो सकता है. सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि अगस्त महीने की पांच तारीख को राम मंदिर का मॉडल तैयार करने वाले चंद्रकांत सोमपुरा के अलावा उनके बेटे निखिल सोमपुरा भी अयोध्या पहुंचे हैं जो आज (18 जुलाई) की मीटिंग में शामिल हो सकते हैं.भूमि पूजन का कार्य होगा. बताया जा रहा है कि पीएम मोदी भी इस कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं. क्योंकि श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष के उत्तराधिकारी महंत कमल नयन दास ने बताया था कि ट्रस्ट के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास ने प्रधानमंत्री को एक पत्र भेजकर आधारशिला रखने के मौके पर राम मंदिर के भूमि पूजन के लिए उन्हें आमंत्रित किया है. हालांकि प्रधानमंत्री की उपस्थिति को लेकर अभी तक आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं मिली है.



महंत कमल नयन दास ने पहले ही बताया था कि ट्रस्ट सावन मास के दौरान ही राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन कराना चाहता है. हालांकि अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण शुरू करने की प्रकिया कब शुरू होगी ये तय नहीं है.


इस बारे में निर्णय लेने के लिए शनिवार को दोपहर तीन बजे अयोध्या सर्किट हाउस में श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की अहम बैठक होने जा रही है. बैठक में मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्रा भी रहेंगे.


नृपेंद्र मिश्रा 16 जुलाई से ही अयोध्या में हैं. उनके साथ बीएसएफ के पूर्व महानिदेशक और राम जन्मभूमि ट्रस्ट के सुरक्षा सलाहकार के के शर्मा भी पहुंचे थे. साथ ही बड़े इंजीनियरों का एक दल भी अयोध्या में मौजूद है, जो मंदिर निर्माण की बारीकियों पर नजर बनाए हुए हैं.


सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत ट्रस्ट का गठन


राममंदिर ट्रस्ट की बैठक उत्तर प्रदेश के अयोध्या में 18 जुलाई को तय की गई थी. इस बैठक में जमीन के समतल होने के बाद परियोजना के विभिन्न चरणों पर चर्चा होगी. यह ट्रस्ट अयोध्या में राममंदिर निर्माण के काम की देखरेख के लिए सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत गठित किया गया है.


इस ट्रस्ट के प्रमुख महंत नृत्य गोपाल दास हैं. प्रधानमंत्री के पूर्व प्रधान सचिव नृपेंद्र मिश्रा, केंद्रीय अतिरिक्त गृह सचिव ज्ञानेश कुमार और उत्तर प्रदेश सरकार के अतिरिक्त मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी समेत कई अन्य इसके सदस्य हैं.


 


लेबल:

हाईकोर्ट ने यूपी सरकार से पूँछा कि आखिर राजा भैया  से वापस क्यो लिये मुकदमे ? , राजा भैया के खिलाफ चुनाव लड़ चुके व्यक्ति ने दायिर की थी याचिका

लखनऊ: प्रयागराज  हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने रघुराज प्रताप सिंह  उर्फ राजा भैया के खिलाफ दर्ज मुकदमों को वापस लिए जाने का कारण उत्तर प्रदेश सरकार से पूछा है।  कोर्ट ने कहा है कि अगर संतोषजनक कारण सामने नहीं आए तो अदालत स्वत: संज्ञान लेकर इस मामले का परीक्षण करेगी। कोर्ट के इस रुख से यूपी सरकार धर्म संकट में फस गयी है । न्यायमूर्ति मुनीश्वर नाथ भंडारी और न्यायमूर्ति मनीष कुमार की पीठ ने रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के खिलाफ प्रतापगढ़ के कुंडा से चुनाव लड़ चुके शिव प्रकाश मिश्र सेनानी की याचिका पर सुनवाई के दौरान राज्य सरकार से 21 जुलाई तक जवाब सौंपने के लिए कहा है।


गौरतलब है कि पूर्व में यूपी की योगी सरकार ने सत्ता में आने के बाद प्रदेश के ज्यादातर जिलों से कई लोगों से मुकदमें वापस लिये थे । इसी समय राजा भैया से भी कई मुकदमें वायस लिये गए थे ।


याची के अधिवक्ता एस.एन. सिंह रैकवार ने बताया, याची राजा भैया के खिलाफ विधानसभा चुनाव लड़ चुका है, उसे जीवन का खतरा भी है। याची को सुरक्षा मिली हुई थी, जिसकी अवधि समाप्त हो रही थी और याची ने इसे जारी रखे जाने के लिए प्रत्यावेदन भी दिया हुआ था, पर उस पर कोई निर्णय नहीं लिया जा रहा था।


अदालत ने कहा कि अगर आरोपी रघुराज प्रताप सिंह के खिलाफ दर्ज मुकदमें सरकार के इशारे पर वापस लिए गए हैं तो इसका कारण स्पष्ट किया जाए। अदालत ने यह भी कहा कि अगर संतोषजनक कारण नहीं बताए जाते हैं तो अदालत इसका भी स्वत: संज्ञान लेते हुए प्रकरण का परीक्षण करेगी। कोर्ट ने कहा कि याची की सुरक्षा अगली तिथि तक वापस नहीं ली जाएगी। इसके साथ ही सरकार का जवाब असंतोषजनक होने पर अदालत अवमानना का संज्ञान लेगी।


लेबल:

प्रियंका गांधी का योगी सरकार पर हमला, कहा- आंकड़ों के खेल मे राज्य कोरोना के बड़े संकट मे फंसा

कांग्रेस की यूपी प्रदेश प्रभारी ने अपने एक ट्वीट में दावा किया, ‘‘खबरों के अनुसार प्रयागराज में 70 फीसदी संक्रमित लोगों की रिपोर्ट आने के 48 घंटे के भीतर ही मृत्यु हो गई.



लखनऊ. उत्तर प्रदेश में भी पिछले कुछ दिनों से कोरोना वायरस के संक्रमण की रफ्तार में उछाल देखा जा रहा है. उधर, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को लेकर शनिवार को आरोप लगाया कि जांच पर ध्यान नहीं देने और ‘आंकड़ो की हेराफेरी’ के कारण राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण का विकराल रूप देखने को मिल रहा है. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ लगभग 3 महीने के लॉकडाउन और उत्तर प्रदेश सरकार के तमाम दावों के बावजूद राज्य के 25 जिलों में जुलाई महीने में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से वृद्धि हुई है. 3 जिलों में 200 प्रतिशत, 3 में 400 प्रतिशत और 1 जिले में 1000 प्रतिशत से ऊपर का उछाल आया है.’’

कांग्रेस की यूपी प्रदेश प्रभारी ने अपने एक ट्वीट में दावा किया, ‘‘खबरों के अनुसार प्रयागराज में 70 फीसदी संक्रमित लोगों की रिपोर्ट आने के 48 घंटे के भीतर ही मृत्यु हो गई. हमें इसी बात का डर था. इसलिए शुरू में ही हमने उप्र के मुख्यमंत्री जी को पत्र लिखकर इस संदर्भ में सकारात्मक सुझाव देते हुए अधिकतम जांच की बात उठाई थी.’’ प्रियंका गांधी ने दावा किया, ‘‘आज ये विकराल रूप जांच पर ध्यान न देने, रिपोर्ट में देरी होने, आंकड़ों की बाजीगरी करने व संपर्क में आए लोगों का पता लगाने पर ध्यान नहीं देने की वजह से हुआ है. यूपी सरकार के पास इसका कोई जवाब नहीं है.’’


राज्य मे पॉजिटिव केसों की संख्या 50 हजार के करीब


दरअसल, उत्तर प्रदेश में बढ़ते हुए आंकड़ों पर अगर ध्यान दें तो मौजूदा वक्त में पॉजिटिव केसों की संख्या 50 हजार के करीब पहुंचने वाली है. यूपी में तमाम कवायदों के बाद भी कोरोना संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है. प्रदेश के तमाम इलाकों में मौतों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ा है. विशेषज्ञ पहले से भी कहते रहे हैं कि जुलाई और अगस्त का महीना स्वास्थ्य विभाग के लिए सबसे बड़ा चैलेंज वाला होगा. पिछले 15 दिनों के आंकड़ों को देखें तो लगातार केस तेजी से बढ़ रहे हैं.

यूपी में बढ़ी कैंटोनमेंट जोन की संख्या


उत्तर प्रदेश के सभी बड़े शहर कोरोना को लेकर के लगातार संख्या से परेशान हैं. मौजूदा वक्त में हालात इस तरह से खराब हो चुके हैं कि सूबे के एक दर्जन से ज्यादा शहरों में कैंटोनमेंट जोनों की संख्या 100 के पार पहुंच गई है. राजधानी लखनऊ की बात करें तो शहर में 200 से ज्यादा कंटेनमेंट जोन की संख्या है. पिछले एक हफ्ते के भीतर लखनऊ में कोरोना का आंकड़ा 1000 से ज्यादा बढ़ गया है, वहीं राजधानी में कुल संख्या अब साढ़े 3 हजार पहुंचने वाली है |


लेबल:

बड़ा खुलासा : विकास दुबे और जय बाजपेई के बीच 1 साल में 75 करोड़ का लेनदेन , IPL के सट्टे में लगाए 5 करोड़ - जांच कमेटी ने ईडी को भेजे दस्तावेज़

पुलिस की जांच में पता चला है कि विकास दुबे और जय बाजपेई के बीच पिछले एक साल में 75 करोड़ रुपए की लेनदेन हुआ . ये लेनदेन करीब 6 बैंक खातों से किये गए .


कानपुर. उत्तर प्रदेश के कानपुर में एनकाउंटर में मारे गए दुर्दांत अपराधी विकास दुबे और उसके करीबी जय बाजपेई को लेकर कई खुलासे हो रहे हैं. पुलिस की जांच में पता चला है कि विकास दुबे और जय बाजपेई के बीच पिछले एक साल में 75 करोड़ रुपए की लेनदेन हुआ ये लेनदेन करीब 6 बैंक खातों से किये गए . यही नहीं 5 करोड़ रुपए आईपीएल के सट्टे में भी लगाए जाने की बात सामने आई है.




पुलिस ने ईडी को भेजे दस्तावेज

मामले में यूपी पुलिस ने सभी दस्तावेज ईडी को भेज दिए हैं. पुलिस जांच में ये भी खुलासा हुआ है कि विकास और जय के बीच सिर्फ बैंक खातों से ही नहीं कैश में भी करोड़ों की लेनदेन हुआ . ये भी पता चला है कि इन्होंने आईपीएल के सट्टे में भी 5 करोड़ रुपए लगाए थे. पुलिस और एसटीएफ की जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी जय बाजपेई बीसी चलाता था. वहीं विकास की काफी रकम सट्टे में लगाता था. जय बाजपेई ऑनलाइन सट्टा लगाता था. इस सट्टे में विदेशी लोगों की संलिप्तता पाई गई है.


इनकम टैक्स विभाग भी जुटा जांच में

बता दें विकास दुबे के फंड मैनेजर जय बाजपेई पर जांच एजेंसियों ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. आयकर विभाग की बेनामी विंग उसकी 9 संपत्तियों की जांच करेगी. जय बाजपेई के खिलाफ ईडी  भी अपनी जांच शुरू कर चुका है. बेनामी विंग जय के ब्रह्मनगर में 6 मकान, आर्यनगर में 2 मकान और पनकी में 1 मकान की खरीद-फरोख्त का ब्यौरा जांचेगा.

एसआईटी को मिला लखनऊ में दफ्तर

उधर लखनऊ से खबर है कि कानपुर कांड और विकास दुबे एनकाउंटर मामले में गठित की गई विशेष जांच दल को लखनऊ में अपना दफ्तर मिल गया है. एसआईटी ने दफ्तर में काम शुरू कर दिया है. एसआईटी का ये दफ्तर बापू भवन की चौथी मंजिल पर रूम नंबर 401 में बनाया गया है. दफ्तर में एसआईटी ने मामले में बयान दर्ज करने का काम शुरू कर दिया है. एसआईटी के अध्यक्ष सीनियर आईएएस संजय भूसरेड्डी ने बताया कि इस केस के संबंध कोई भी शख्स sit-kanpur@up.gov.in पर ईमेल से संपर्क कर सकता है या 0522-2214540 फोन नंबर पर जानकारी दे सकता है.

बिकरु कांड, विकास दुबे या उसके गैंग से जुड़ी कोई भी सूचना एसआईटी को दी जा सकती है. यही नहीं मामले में अधिकारियों की मिलीभगत की जानकारी भी एसआईटी को दी जा सकती है. उन्होंने बताया कि दिन में 12 से 2 बजे तक सूचना दी जा सकती है.


लेबल:

राजस्थान की राजनीति में चल रही उठापटक से दिल्ली में तक भूचाल, पात्रा ने की सीबीआई जाँच की मांग - यूटीआई पर पढ़िए सारे अपडेट

प्रदेश में सियासी संग्राम लगातार जारी है। अब ऑडियो टेप सामने आने के बाद बीजेपी - कांग्रेस आमने - सामने हैं।


जयपुर। प्रदेश की सियासत रोज नए रंग दिखा रही है। पहले जहां पायलट और गहलोत खेमा एक दूसरे पर वार कर रहा था। वहीं अब सनसनीखेज ऑडियो टेप सामने आने के बाद राजस्थान कांग्रेस और बीजेपी दोनों आमने- सामने आ गए हैं। वहीं राजस्थान एसओजी भी टेप के सामने आने के बाद इस मामले में तेजी से इंवेस्टिगेशन में लग गई है। साथ ही इसके चलते अब पायलट खेमे की  मुश्किलें बढ़ने लगी है। शुक्रवार को एसओजी की टीम मानसर पहुंची, तो उन्हें बागी विधायकों से मिलने जाने नहीं दिया गया। इसके बाद एक घंटे बाद टीम अंदर गई, तो विधायक वहां से नदारद थे। इधर ऑडियो टेप के सामने के बाद बीजेपी- कांग्रेस भी एक दूसरे को कानूनी पचड़े में फंसाने में लगे हैं।



अपडेट 11.37 राजस्थान के पीसीसी चीफ आज करेंगे मीडिया को संबोधित


राजस्थान के सियासी संकट के बीच अब सचिन पायलट को कांग्रेस के पीसीसी अध्यक्ष पद से हटाए जाने के बाद अब नए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा शनिवार को पहली बार अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। यह उनकी पीसीसी अध्यक्ष पद पर चुने जाने के बाद पहली पीसी होगी, जिसमें वे मीडिया से रूबरू होकर राजस्थान कांग्रेस से जुड़े कई मुददों पर अपनी बात रखेंगे। नए पीसीसी चीफ की प्रेस कॉन्फ्रेंस का समय दोपहर एक बजे का रखा गया है।

अपडेट 10.30 कोरोना को लेकर भी पात्रा ने किए सवाल


राजस्थान की सियासी घमासान को लेकर बीजेपी की ओर से की गई कॉन्फ्रेंस में जहां प्रवक्ता संबित पात्रा ने सरकार पर असवैधानिक तरीके से ऑडियो टैप करने के आरोप लगाए। वहीं इसके साथ ही होटल फेयरमॉन्ट में ठहरे कांग्रेसी विधायकों पर कोरोना प्रोटोकॉल को तोड़ने के आरोप भी लगाए है। पात्रा ने कहा कि होटल में ठहरे सभी विधायकों को लेकर जो मीडिया ने तस्वीरें दिखाई, उसमें यह साफ हो गया है कि वहां कोरोना प्रोटोकॉल को फॉलो नहीं किया जा रहा है। विधायक बिना मास्क के घूम रहे हैं। एक साथ खाना खा रहे हैं , स्वीमिंग पूल में नहा रहे हैं। वहां तो पार्टी हो रही है, जबकि प्रदेश में शुक्रवार को सबसे ज्यादा कोरोना मरीज सामने आए हैं।

अपडेट 10.00 ऑडियो वायरल के बाद अब फोन टैपिंग पर सियासत


कांग्रेस की ओर से ऑडियो वायरल के सामने लाने के बाद अब बीजेपी भी मुखर होकर सामने आ गई है। इसे लेकर बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस की , जिसमें उन्होंने मुख्यमंत्री गहलोत और कांग्रेस से सवाल पूछा है कि क्या राजस्थान में लोगों के ऑडियो टैप किया जा रहा है। पात्रा ने कहा कि राजस्थान सरकार सीना तान कर कह रही है कि ये ऑडियो टेप पूरी तरह सही है। ऐसाे में यह सवाल बनता है कि क्या राजस्थान में राजनैतिक पार्टियों के लोगों के ऑडियो टैप किए जा रहे है ? इस बात का जवाब कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी देना होगा। पात्रा ने आगे कहा कि यदि राजस्थान में कांग्रेस सरकार ऑडियो टैपिंग कर रही है , तो क्या उसमें स्टैण्डर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर (एसओपी) का ध्यान रखा गया है क्या ? , मुख्यमंत्री ने घेरते हुए पात्रा ने आरोप लगाया कि राजस्थान में गैर सवैधानिक काम किए जा रहे है इन सभी सवालों को जवाब देना होगा।

अपडेट @ 8.10 बीजेपी ने किया सुरजेवाला और डोटासरा पर मुकदमा


इधर बीजेपी भी अब इस मामले में अपनी सक्रियता दिखा रही है। भाजपा ने भी ऑडियो टेप मामले में आक्रमकता दिखाने हुए अब यह कहा है कि मुख्यमंत्री निवास पर फर्जी ऑडियो टेप बनाया गया है। साथ ही इस मामले में भाजपा की ओर से रणदीप सुरजेवाला और डोटासरा को आरोपी बनाते हुए भाजपा की ओर से परिवाद भी लगाई गई है।

अपडेट @ 8.05 विधायक भंवरलाल पर राजद्रोह का केस


राजस्थान कांग्रेस अब बागी विधायकों को लगातार कानूनी प्रक्रिया में फंसाने में लग गई है। ऑडियो टेप सामने आने के बाद कांग्रेस के मुख्य सचेतक महेश जोशी की ओर से एफआईआर दर्ज की गई है, जिसमें राजद्रोह का आरोप लगते हुए विधायक भंवरलाल गजेन्द्र शेखावत के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

अपडेट @8.03 एसओजी को नहीं मिले बागी विधायक, हुए शिफ्ट


प्रदेश का सियासी ड्रामे में जहां अब कानूनी रंग दिखाई देने लगा है। वहीं इसके साथ ही एसओजी भी अपनी सक्रिया दिखाने लगा है। मीडिया रिपोटर्स की मानें, तो जब एसओजी राजस्थान बागी विधायकों से मानेसर के होटल में पूछताछ करने पहुंची, तो पहले उन्हें होटल के अंदर जाने की इजाजत नहीं दी गई, उसके बाद अब जब पुलिस अंदर गई, तो विधायक वहां नहीं मिले। रिपोटर्स की मानें, तो एसओजी की सूचना आने के बाद विधायकों को दूसरे होटल में शिफ्ट किया गया, लिहजा पुलिस को खाली हाथ ही लौटना पड़ा।

अपडेट @ 8.20 बीजेपी- कांग्रेस दोनों आमने- सामने


राजस्थान की सियासी संग्राम में आडियो टेप सामने आने के बाद से राजस्थान कांग्रेस- बीजेपी दोनों अब मुखर होकर सामने आ गए हैं। जहां बीजेपी ने इस मामले में परिवाद दर्ज किया है। वहीं कांग्रेस की ओर से भी गजेन्द्र सिंह और विधायक भंवरलाल पर केस दर्ज किया गया है। साथ ही दोनों पार्टियों की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप प्रत्यारोप किया जा रहा है।

अपडेट @ 8.30 ना एसओजी जानती , ना शिकायतकर्ता - कौन है गजेन्द्र


एसओजी की ओर से शुक्रवार को गजेन्द्र सिंह नाम के शख्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है, लेकिन अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि यह शख्स कौन है। मुख्य सचतेक महेश जोशी की शिकायत पर यह केस दर्ज हुआ है, लेकिन मीडिया रिपोटर्स की मानें, तो वो खुद भी नहीं जानते कि गजेन्द्र कौन है। वहीं एसओजी भी इस विषय में जानकारी होने से मना कर रही है। इसे लेकर एशओजी का कहना है कि इसके लिए दलाल संजय जैन से पूछताछ की जाएगी। हालांकि कांग्रेस लगातार इसे केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह बताकर लगातर भाजपा पर हमले कर रही है।

अपडेट @8.45ट्वीट कर शेखावत ने लिखा - यतो घर्मस्ततो जय:


एक ओर जहां कांग्रेस की ओर से ऑडियो टेप जारी करके इस मामले में केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत का नाम उछाला जा रहा है। वहीं इसी बीच जलशक्ति मंत्री शेखावत ने एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है 'यतो घर्मस्ततो जय:'। आपको बता दें कि संस्कृत का यह श्लोक भारत की सर्वोच्च अदालत का ध्येय वाक्य है। साथ ही महाभारत में भी इसका कुल 11 बार उल्लेख आता है। इसका अर्थ है जहां धर्म है वहां जय यानी (जीत ) होती है।


 


लेबल:

कोविड 19 : लखनऊ के पूर्व सीएमओ बोले- लॉकडाउन नहीं हुआ तो यूपी को वुहान बनने मे देर नहीं लगेगी

पूर्व सीएमओ कहते हैं कि पिछले एक महीने की आंकड़ों पर बात करते हुए वह बताते हैं कि " यही नहीं 80 फीसद से ज्यादा मरीज बिना लक्षण वाले हैं. "


लखनऊ. उत्तर प्रदेश में भी पिछले कुछ दिनों से कोरोना वायरस के संक्रमण की रफ्तार में उछाल देखा जा रहा है. उधर, पांच साल तक राजधानी लखनऊ के सीएमओ रहे डा. एसएनएस यादव ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि सरकार बहुत जल्दी से फिर से लॉकडाउन लगा देना चाहिए. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि अगर लॉकडाउन का कड़ाई से पालन नहीं हुआ तो वो दिन दूर नहीं जब उत्तर प्रदेश भी बन सकता है वुहान शहर.

 



पॉजिटिव केसों की संख्या 50 हजार के करीब

दरअसल, उत्तर प्रदेश में बढ़ते हुए आंकड़ों पर अगर ध्यान दें तो मौजूदा वक्त में पॉजिटिव केसों की संख्या 50 हजार के करीब पहुंचने वाली है. यूपी में तमाम कवायदों के बाद भी कोरोना संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है. प्रदेश मे तमाम इलाकों में मौतों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ा है. विशेषज्ञ पहले से भी कहते रहे हैं कि जुलाई और अगस्त का महीना स्वास्थ्य विभाग के लिए सबसे बड़ा चैलेंज वाला होगा. पिछले 15 दिनों के आंकड़ों को देखें तो लगातार केस तेजी से बढ़ रहे हैं.



यूपी में बढ़ी कैंटोनमेंट जोन की संख्या



उत्तर प्रदेश के सभी बड़े शहर कोरोना को लेकर के लगातार संख्या से परेशान हैं. मौजूदा वक्त में हालात इस तरह से खराब हो चुके हैं कि सूबे के एक दर्जन से ज्यादा शहरों में कैंटोनमेंट जोनों की संख्या 100 के पार पहुंच गई है. राजधानी लखनऊ की बात करें तो शहर में 200 से ज्यादा कंटेनमेंट जोन की संख्या है. पिछले एक हफ्ते के भीतर लखनऊ में कोरोना का आंकड़ा 1000 से ज्यादा बढ़ गया है, वहीं राजधानी में कुल संख्या अब साढ़े 3 हजार पहुंचने वाली है.

पूर्ण लॉकडाउन की जरूरत

लखनऊ के पूर्व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एसएनएस यादव मौजूदा हालात पर चिंता व्यक्त करते हुए कहते हैं कि " सरकार को पूर्ण लॉकडाउन जैसे सख्त कदम उठाने की अब जरूरत है जिस तरह से केस बढ़ रहे हैं. इससे साफ तौर से माना जा सकता है कि जुलाई माह का आखरी और अगस्त के महीने में काफी बड़ा इंतिहान होने वाला है. अगर सख्त कदम का पालन नहीं कराया गया तो जमीन पर हालात काफी खराब हो जाएंगे."

पूर्व सीएमओ कहते हैं कि पिछले एक महीने की आंकड़ों पर बात करते हुए वह कहते हैं कि " यही नहीं 80 फीसद से ज्यादा मरीज बिना लक्षण वाले हैं. बिना लक्षण वाले मरीजों को अब उनके निजी घरों में ही रखे जाने की जरूरत है. पूर्व सीएमओ ने कहा कि लगातार सरकार के इंफ्रास्ट्रक्चर पर बिना लक्षण वाले मरीजों ने कब्जा जमा लिया है. जिससे पिछले कुछ दिनों में लगातार कोरोना के बढ़ते तादाद वाले मरीजों के इलाज में भी परेशानी आ रही है."

हर शहर हर मोहल्ला उत्तर प्रदेश का वुहान बन जाएगा

उत्तर प्रदेश के सभी बड़े शहर जैसे लखनऊ, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर ,मेरठ ,वाराणसी ,आगरा, गोरखपुर और कानपुर को देखें तो पता चलता है कि हालात बेकाबू होते हुए नजर आ रहे हैं. उत्तर प्रदेश में नमूनों की ज्यादा जांच हो रही है ये बात सच है लेकिन विशेषज्ञ भविष्य की तरफ जब देखते हैं तो उनके माथे पर चिंता की लकीरें साफ तौर से दिखाई देती हैं. विशेषज्ञ कहते हैं कि हालात अभी बहुत ज्यादा खराब होने वाले हैं तमाम लोगों ने मिलकर के अगर इस समस्या का समाधान नहीं ढूंढा तो वह दिन दूर नहीं जब हर शहर हर मोहल्ला उत्तर प्रदेश का वुहान बन जाएगा.

लेबल:

कश्मीर: सेना का बड़ा ऑपरेशन , शोपियां के अमाशीपोरा में 4 आतंकियों का अंत - 2 घंटे फायरिंग के बाद मिली सफलता

जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले के अमाशीपोरा इलाके में सेना ने 4 आतंकियों को मार गिराया है। टेररिस्ट मूवमेंट की सूचना के बाद हुए इस ऑपरेशन में सेना की राष्ट्रीय राइफल्स, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ के जवान शामिल हुए थे।




  • कश्मीर के शोपियां जिले में सेना ने 4 आतंकवादियों को ऑपरेशन में किया ढेर

  • शोपियां के अमाशीपोरा इलाके में राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस का जॉइंट ऑपरेशन

  • 4 आतंकवादियों ने सेना की घेराबंदी के बीच की थी भागने की कोशिश, क्रॉस फायरिंग में हुए ढेर

  • इलाके में कुछ और आतंकियों के छिपे होने की जानकारी, सेना चला रही सर्च ऑपरेशन



श्रीनगर | दक्षिण कश्मीर के शोपिया जिले में सेना के जवानों ने एक बड़े ऑपरेशन को अंजाम देते हुए शनिवार सुबह ती बड़े आतंकियों को मार गिराया है। शोपियां के अमाशीपोरा इलाके में हुई इस मुठभेड़ को सेना की राष्ट्रीय राइफल्स को मिले इनपुट के बाद शुरू किया गया था।

 


 

सुबह के वक्त शुरू हुए ऑपरेशन में करीब 2 घंटे की फायरिंग के बाद सेना ने 4आतंकी मार गिराए, जिनके पास से भारी मात्रा में गोला बारूद बरामद हुए हैं। सूत्रों के अनुसार, सेना की राष्ट्रीय राइफल्स को मिलिट्री इंटेलिजेंस की ओर से शोपियां में 4 आतंकियों में छिपे होने की जानकारी मिली थी। इस सूचना के बाद सुबह के वक्त सेना ने अमाशीपोरा इलाके में बड़ा तलाशी अभियान चलाया गया।

 

चार आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

 

सेना के इस ऑपरेशन के बीच आतंकियों ने फायरिंग करके भागने का प्रयास किया। इस दौरान सेना ने काउंटर ऑपरेशन करते हुए इनकी घेराबंदी की। करीब 2 घंटे तक चली मुठभेड़ के बाद सेना ने 4 आतंकियों को ढेर कर दिया। इस इलाके में अब भी कुछ आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली है। हालांकि अब तक सेना ने ऑपरेशन को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।

लेबल:

रेल यात्रियों के लिए बड़ी राहत , वेटिंग की टेंशन होगी खत्म, सिर्फ मिलेगा कन्फर्म टिकट, खबर में पढ़िए कैसे और कब से

रेल यात्रियों को ट्रेन में सफर करते वक्त वेटिंग टिकट के झंझट से नहीं जूझना होगा. रेलवे जल्द सभी को कन्फर्म टिकट उपलब्ध कराएगी.



नई दिल्ली | रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनोद कुमार यादव ने शुक्रवार को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अगले 3-4 साल में रेलवे पैसेंजर ट्रेन और फ्रेट ट्रेन को ऑन डिमांड चलाने में सक्षम होगा. इसका मतलब साफ है कि आम यात्रियों को ट्रेन में सफर करने के लिए वेटिंग टिकट की जरुरत नहीं होगी. जब चाहें तब आसानी से ट्रेन में सफर किया जा सकेगा. विनोद कुमार यादव ने बताया कि साल 2023 तक उत्तर पूर्वी राज्यों की सभी राजधानियों के रेलवे नेटवर्क से जुड़ने की उम्मीद . दिसंबर 2022 तक कटरा से बनिहाल तक अंतिम स्ट्रैच भी पूरा होने की उम्मीद है.

सबसे पहले इन रूट पर कन्फर्म टिकट देने की तैयारी


रेल यात्रियों को दिल्ली -मुंबई रूट पर सबसे पहले कन्फर्म टिकट मिलेगी. इसको लेकर ने पूरी तैयारी कर ली है. इसके बाद दिल्ली-कोलकाता रूट पर ट्रेन टिकट के कन्फर्म होने का इंतजार नहीं करना होगा. क्योंकि रेलवे ने इस रूट पर चलने वाली मालगाड़ियों के लिए अलग से ट्रैक बना रही है. अगले 2 साल में इसके पूरा होने की उम्मीद है. लिहाजा इस रूट पर आसानी से ट्रेन टिक मिल सकेगी.

ट्रेन की स्पीड बढ़ाने से भी मिलेगी राहत


भारत में दिल्ली-मुंबई और दिल्ली-हावड़ा रेल रूट पर सबसे ज्यादा ट्रेनों की भीड़ रहती है, जिसके कारण इन दोनों रूट्स पर चलने वाली ट्रेनें लगातार लेट होती रहती हैं. इसके कारण सबसे ज्यादा परेशानी यात्रियों को होती है. इसीलिए इन रूट्स पर चलने वाली ट्रेनों की स्पीड बढ़ने वाली है.



अगले 9 महीने के अंदर दिल्ली-मुंबई और दिल्ली-हावड़ा के ट्रैक पर चलने वाली सभी ट्रेनें 130 किलोमीटर की स्पीड से दौड़ने लगेंगी. पूरे ट्रैक पर एक ही स्पीड होने के कारण यात्री पहले से कम समय में अपनी मंजिल तक पहुंच सकेंगे.


जब दिल्ली-मुंबई रूट पर 160 किलोमीटर की रफ्तार से ट्रेन दौड़ेगी, तो करीब साढ़े तीन घंटे के समय की बचत होगी. दिल्ली-हावड़ा रूट पर करीब 5 घंटे का समय बचेगा. रेलवे बोर्ड के मुताबिक इन रूटों पर ट्रैक, सिग्नलिंग और कम्युनिकेशन में जो कमियां थी उन्हें दूर किया जा रहा है |


लेबल:

योगी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किया हलफनामा- कहा विकास दुबे का एनकाउंटर फर्जी नहीं

यूपी सरकार की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल कर कहा गया कि दुर्दांत अपराधी विकास दुबे का एनकाउंटर फर्जी नहीं है | पुलिस ने एनकाउंटर को लेकर सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों का पूरी तरह पालन किया है |



लखनऊ. उत्तर प्रदेश के कानपुर में अपराधी विकास दुबे एनकाउंटर मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. चीफ जस्टिस एसए बोबडे की अध्यक्षता वाली पीठ घनश्याम उपाध्याय व अनूप प्रकाश अवस्थी की याचिका पर सुनवाई कर रही है. याचिका में विकास एनकाउंटर की उच्चस्तरीय जांच की मांग की गई है. इस पर यूपी सरकार की तरफ से शुक्रवार को हलफनामा दाखिल कर कहा गया कि दुर्दांत अपराधी विकास दुबे का एनकाउंटर फर्जी नहीं है. पुलिस ने एनकाउंटर को लेकर सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों का पूरी तरह पालन किया है. मामले में अगली सुनवाई 20 जुलाई को होगी.

हैदराबाद एनकाउंटर से अलग है विकास दुबे एनकाउंटर: यूपी सरकार

दरअसल, कोर्ट ने पिछली तारीख पर संकेत दिया था कि वह हैदराबाद एनकाउंटर की तरह इस मामले में भी फैक्ट फाइंडिंग कमेटी गठित कर सकता है. अपने हलफनामे में यूपी सरकार ने कहा है कि हैदराबाद एनकाउंटर के आरोपियों की आपराधिक पृष्टभूमि नहीं थी, जबकि विकास पर 64 मुकदमे दर्ज थे. उसका पुलिस पर कई बार फायरिंग करने का इतिहास रहा है.


मामले में न्यायिक आयोग और एसआईटी का गठन

इस दौरान योगी सरकार ने बताया कि मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त जज शशिकांत अग्रवाल की अध्यक्षता में न्यायिक आयोग का गठन किया गया है. आयोग 2 जुलाई को 8 पुलिसकमिर्यों की हत्या मामले से लेकर विकास और उसके गुर्गों के एनकाउंटर की जांच करेगा. आयोग को दो महीने में रिपोर्ट देनी है. इसके अलावा विकास और उसके गुर्गों की नेताओं व अन्य सफेदपोश लोगों से सांठगांठ को लेकर अतिरिक्त मुख्य सचिव संजय भूसरेड्डी की अध्यक्षता में 3 सदस्यीय एसआईटी भी गठित की गई है.


लेबल:

रोहतक पीजीआई में कोरोना वैक्सीन का ट्रायल शुरू , स्वास्थ्य वालियंटर्स को वैक्सीन की डोज दी गयी - जानवरों पर वैक्सीन का प्रयोग सफल रहा

रोहतक:  भारत में कोरोना वैक्सीन  का ह्यूमन ट्रायल आज से  शुरू हो गया है । वैक्सीन का जानवरों पर किया गया प्रयोग हाल ही में  सफल हो चुका है ।  ट्रायल  रोहतक स्थित पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस में कोरोना वैक्सीन का ट्रायल शुरू हो गया है। चिकित्सकों ने तीन स्वास्थ्य वॉलिंटियर्स को वैक्सीन की पहली डोज दी है। तीनों के स्वास्थ्य पर इसका कोई विपरीत प्रभाव नहीं पड़ा है। 


बता देंं दवा नियामक डीजीसीआइ से पहले व दूसरे चरण के लिए मानव परीक्षण की अनुमति दे दी है। ट्रायल की अनुमति हरियाणा के रोहतक पीजीआइ समेत देशभर के 13 सेंटर को मिली थी। इस वैक्सीन को हैदराबाद की फार्मा कंपनी भारत बायोटेक ने तैयार किया है।



कोरोना वैक्सीन ट्रायल की जानकारी खुद हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने ट्वीट कर दी है। उन्होंने लिखा कि भारत बायोटेक के कोरोना वैक्सीन  के साथ मानव परीक्षण आज पीजीआइ रोहतक में शुरू हुआ। आज तीन लोगों पर इसे जांचा गया। सभी ने वैक्सीन को बहुत अच्छी तरह से सहन किया है। कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ा।


वैक्सीन इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च  व नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी पुणे ने मिलकर बनाया है। इसके प्री-क्लीनिकल ट्रायल कामयाब रहे हैं। अब इंसानों पर ट्रायल शुक्रवार से शुरू किया गया। इस अहम ट्रायल के लिए रोहतक के पीजीआइएमएस के फार्माकोलॉजी विभाग की प्रोफेसर डॉ. सविता वर्मा को प्रिंसिपल इन्वेस्टिगेटर, कोविड-19 के स्टेट नोडल अधिकारी डॉ. ध्रुव चौधरी व कम्युनिटी विभाग के डॉ. रमेश वर्मा को को-इन्वेस्टिगेटर की जिम्मेदारी दी गई है।


डॉ. सविता ने कहा कि जानवरों पर इसका ट्रॉयल किया गया था जो सफल हुआ है। उन्होंने कहा कि पहले धीरे-धीरे इसका ट्रायल लोगों पर किया जाएगा। डॉ. सविता ने कहा कि इस दवा का रिजल्ट आने में एक साल तक का समय लग सकता है, अगर बीच में ही रिजल्ट अच्छे आते हैंं तो दवा को ट्रायल के बीच में ही आम लोगों के लिए लाया जा सकता है।


वहीं, पीजीआइएमएस के वीसी डॉ. ओपी कालरा ने बताया कि यह ट्रायल 2 चरणों में होना है। पहले चरण में 375 व दूसरे चरण में 750 वॉलिंटियर्स को शामिल किया जाएगा।


लेबल:

पुलिसकर्मी पर लगा अवैध संबंध का आरोप, महिला के परिवारीजनों ने कर दी जमकर पिटाई

पुलिसकर्मी पर आरोप है कि उसका एक शादी-शुदा महिला से प्रेम संबंध था और 15 दिन से घर से लापता महिला को पुलिसकर्मी आज जब उसके घर छोड़ने आया तो वहां विवाद हो गया जिसके बाद महिला के पति व घर वालों ने मोहल्ले वालों के साथ मिलकर पुलिसकर्मी की पिटाई कर दी |


अलीगढ़ | जनपद में एक पुलिसकर्मी की पिटाई का मामला सामने आया है. पुलिसकर्मी पर आरोप है कि उसका एक शादी-शुदा महिला से प्रेम संबंध था और 15 दिन से घर से लापता महिला को पुलिसकर्मी आज जब उसके घर छोड़ने आया तो वहां विवाद हो गया जिसके बाद महिला के पति व घर वालों ने मोहल्ले वालों के साथ मिलकर पुलिसकर्मी की पिटाई कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे किसी तरह से छुड़ाया और थाने ले गए.

मामला थाना क्वारसी के मौलाना आजाद नगर का है. जानकारी के मुताबिक ये मामला अवैध संबंध का था. इलाके के लोगों का आरोप है कि यह पुलिसकर्मी पिछले काफी समय से यहां की एक महिला से मिलने आया करता था. महिला के पति, पुत्र सहित बहू का भी आरोप है कि महिला के पुलिसकर्मी के अवैध संबंध हैं. आरोपी पुलिसकर्मी का नाम ताहिर हुसैन बताया जा रहा है जो खैर क्षेत्र में तैनात है |

मोहल्ले वालों ने जमकर की पिटाई


रिपोर्ट के मुताबिक महिला 15 दिनों से लापता थी. परिवार वालों का आरोप है कि वह उसी पुलिसकर्मी के साथ थी. आज जब वह महिला को घर पहुंचाने आया तो महिला के पति ने उसे घर में रखने से इनकार कर दिया जिससे बाद पुलिसकर्मी और महिला के पति व बेटों के बीच मारपीट हो गई. आक्रोशित मोहल्ले वालों ने भी उसकी पिटाई कर दी.


सीओ सिविल लाइंस अनिल समानिया के का कहना है कि क्वार्सी थाना में सलामुद्दीन ने लिखित तहरीर दी है कि उसकी बीवी पिछले 15 दिन से गायब थी. इनकी पत्नी को वहां के एक दरोगा और दो लड़के घर लेकर आए थे तो महिला के पति सलामुद्दीन ने घर में रखने से मना कर दिया जिसके बाद कहासुनी और मारपीट हो गई. सीओ सिविल लाइंस के मुताबिक तहरीर के आधार पर FIR दर्ज कर ली गई है. मामले की जांच की जा रही है |


लेबल:

शुक्रवार, 17 जुलाई 2020

सनातन पंचांग


📜 दैनिक हिन्दू पञ्चाङ्ग 📜


🕉️ 18 - जुलाई - 2020 दिन शनिवार
🕉️ कानपुर, उत्तर प्रदेश


🕉️  पञ्चाङ्ग
🔅 तिथि ➖ त्रयोदशी अगले दिन 00:41 तक ततपश्चात चतुर्दशी
🔅 नक्षत्र ➖ मॄगशिरा 21:24 तक ततपश्चात आर्द्रा
🔅 नक्षत्र चरण ➖ 
⚜️ मॄगशिरा2️⃣ 09:01 तक
⚜️ मॄगशिरा3️⃣ 15:14 तक
⚜️ मॄगशिरा4️⃣ 21:24 तक
⚜️ आर्द्रा1️⃣ अगले दिन 03:32 तक
🔅 करण ➖ गर 12:42 तक ततपश्चात
                    वणिज अगले दिन 00:41 तक ततपश्चात विष्टि
🔅 पक्ष ➖ कृष्ण
🔅 योग ➖ ध्रुव 23:08 तक ततपश्चात व्याघात
                 
🕉️ सूर्य व चन्द्र से संबंधित गणनाएँ
🔅 सूर्योदय ➖ 05:27 पर
🔅 चन्द्रोदय ➖  अगले दिन 03:48 पर
🔅 चन्द्र राशि ➖ वृषभ
🔅 सूर्यास्त ➖ 19:03 पर
🔅 चन्द्रास्त ➖ 16:07 पर
🔅 ऋतु ➖ वर्षा


🕉️ हिन्दू मास एवं वर्ष
🔅 शक सम्वत ➖ 1942 (शार्वरी)
🔅 कलि सम्वत ➖ 5122
🔅 दिन काल ➖ 13घण्टे 35मिनट
🔅 विक्रम सम्वत ➖ 2077 (प्रमाथी)
🔅 मास अमांत ➖ आषाढ़
🔅 मास पूर्णिमांत ➖ श्रावण


🕉️ व्रत एवं त्योहार आदि
🔅 प्रदोष व्रत, शनि त्रयोदशी


🕉️ शुभ समय
🔅 अभिजित ➖ 11:48 से 12:42 तक
🔅 अमृत काल ➖ 12:15 से 13:55 तक
🔅 विजय मुहूर्त ➖ 14:31 से 15:25 तक

🕉️ अशुभ समय
🔅 भद्रा ➖ अगले दिन 00:41 से 05:27 तक
🔅 दुष्टमुहूर्त ➖ 05:35 से 07:25 तक
🔅 कंटक ➖ 12:00 से 12:55 तक
🔅 यमघण्ट ➖ 15:40 से 16:35 तक
🔅 राहु काल ➖ 09:01 से 10:44 तक
🔅 कुलिक ➖ 06:30 से 07:25 तक
🔅 कालवेला या अर्द्धयाम ➖ 13:50 से 14:45 तक
🔅 यमगण्ड ➖ 14:10 से 15:53 तक
🔅 गुलिक काल ➖ 05:35 से 07:18 तक


🕉️ दिशा शूल
🔅 पूर्व


🏚️ सुख का सूरज निकलेगा विश्वास रखिए 🏚️


लेबल:

यूपी: पुलिस टीम पर एक बार फिर हुआ हमला , शराब तस्कर को पड़ने गई पुलिस टीम पर हमला - आरोपी फरार

अलीगढ़ में शराब माफिया को पकड़ने गई पुलिस पर इलाके के कुछ लोगों ने हमला कर दिया. घरों की छत से पुलिस पर पत्थर फेंके गए. जिसकी वजह से आरोपी फरार हो गया और कई पुलिसकर्मियों को चोटों भी आईं.






  • शराब माफिया को पकड़ने गई पुलिस पर पथराव

  • घटना में दारोगा और दो महिला कांस्टेबल घायल


उत्तर प्रदेश पुलिस लगातार बदमाशों का एनकाउंटर कर रही है. लेकिन बावजूद इसके अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. ताजा मामला अलीगढ़ के थाना दादों के क्षेत्र के गांव सांकरा का है. जहां पर गुरुवार देर रात शराब तस्करों को पकड़ने गई पुलिस पर हमला कर दिया गया. जिसके चलते आरोपी भागने में सफल रहे. इलाके की महिलाओं ने घरों की छतों से पुलिस पर पत्थर फेंके. जिसमें एक दारोगा और दो महिला कांस्टेबल भी घायल हो गईं.


पुलिस ने जिलेभर में वांछित अपराधियों को पकड़ने का अभियान चला रखा है. इसी क्रम में थाना पाली मुकीमपुर से शराब तस्करी के मामले में मोस्ट वांटेड चल रहे जागन और उसका बेटा संजू को पकड़ने के लिए पाली और दादों पुलिस की टीम रात नौ बजे गांव पहुंची थी. इस टीम में सांकरा चौकी इंचार्ज नीलेश, एसआई हरिकेश यादव, दो महिला सिपाही समेत 12 से 14 पुलिसकर्मी शामिल थे.


बदमाशों ने पुलिस पर किया हमला


पुलिस ने आरोपी जागन को पकड़ लिया और गाड़ी में बिठाकर ले जाने लगे. तभी परिवार की महिलाओं ने इसका विरोध करते हुए पुलिस के साथ हाथापाई शुरू कर दी. देखते ही देखते यह मामला इतना बढ़ गया कि वहां पर मौजूद लोगों ने लाठी-डंडों और रॉड से पुलिस पर हमला कर दिया. छत से पत्थर भी फेंके गए और शराब तस्कर जागन को छुड़ा लिया.


कई पुलिस वाले हुए घायल


पुलिस ने इन लोगों पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन भगदड़ के दौरान कुछ पुलिसकर्मियों के सिर पर गंभीर चोटें भी आईं. महिला पुलिस कर्मियों के भी पत्थर लगे जिन्हें गुम चोटें भी आई हैं. घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस देर रात से ही बदमाशों की तलाश में जुटी है.


शराब माफिया है जागन


आरोपी जागन कच्ची शराब बनाकर बेचता है. पाली मुकीमपुर के गांव बबरौतिया, भरनैरा में उसकी शराब की भट्टियां थी. जहां पर रोजाना 400 लीटर शराब बनती थी. फिर इन्हें अलग-अलग इलाकों में सप्लाई किया जाता था. दो माह पहले पुलिस ने छापा मारकर 250 लीटर शराब पकड़ी थी. जिसमें दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया था. लेकिन उस दौरान जागन और उसका बेटा संजू भाग निकले थे. दोनों तभी से वांछित थे.


पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी


सांकरा गांव के प्रधान ब्रजेश यादव ने कहा कि जागन का परिवार किसी से मतलब नहीं रखता है. पूरा गांव इनसे परेशान है. गांव के कुछ लोगों ने जागन की तुलना कानपुर के कुख्यात विकास दुबे से भी कर दी. वहीं एसपी देहात अतुल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया 5 थानों की टीम गठित कर दबिश दी जा रही है. जिसमें एक महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं अन्य सभी आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है.





 







लेबल:

यूपी : सीएम दफ्तर के सामने मां बेटी ने किया आत्मदाह का प्रयास, हालत नाजुक - पुलिस ने कंबल डालकर बचाई जान

डीसीपी सेंट्रल दिनेश सिंह ने बताया कि लोक भवन के गेट नंबर-3 के सामने मां-बेटी ने खुद पर मिट्टी का तेल छिड़क कर आग लगा लिया. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने कंबल डालकर आग पर काबू पाया.


लखनऊ. राजधानी लखनऊ में शुक्रवार शाम उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के दफ्तर लोक भवन के सामने अमेठी से आई मां बेटी ने खुद को आग लगा ली. आग लगने से दोनों बुरी तरह झुलस गई. मौके पर मौजूद पुलिस ने किसी तरह कंबल डालकर आग पर काबू पाया और दोनों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया. आग से झुलसी मां की हालत गंभीर बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि पीड़ित मां-बेटी अमेठी जिले की रहने वाली है. जिनका गांव में बीते कुछ दिनों से पड़ोसी से नाली का विवाद चल रहा है.

डीसीपी सेंट्रल दिनेश सिंह ने बताया कि के सामने मां-बेटी ने खुद पर मिट्टी का तेल छिड़क कर आग लगा लिया. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने कंबल डालकर आग पर काबू पाया. सिंह के मुताबिक दोनों को इलाज के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां मां साफिया 80 से 90 फीसदी जली है. वहीं बेटी गुड़िया 10 से 20 फीसदी जली है. डीसीपी सेंट्रल ने बताया  कि मां बेटी अमेठी के जामो थाना क्षेत्र की रहने वाली हैं. इनका नाम सोफिया और गुड़िया है. गुड़िया मामूली रूप से झुलसी है. दोनों का इलाज चल रहा है.


गुड़िया का आरोप है कि गांव में कुछ दबंगों ने नाली विवाद में उसकी मां पर हमला कर दिया था. विरोध करने पर उसकी भी पिटाई कर दी थी. गुड़िया जब जामो थाना पहुंची तो दबंग वहां भी आ गए और पुलिस के सामने उसे थाने से बाहर भगाने लगे. उच्चाधिकारियों के हस्तक्षेप पर आरोपितो के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई. इसके बाद दोनों घर वापस आ गई.

आरोप है कि देर रात में हमलावर फिर उनके घर पहुंच गए और लाठी डंडे से मां बेटी की पिटाई कर दी. कार्रवाई ना होने से नाराज मां बेटी आज राजधानी पहुंची और लोक भवन के सामने दोनों ने खुद को आग लगा लिया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. फिलहाल पुलिस अमेठी जिले की पुलिस से संपर्क कर आगे की कार्रवाई कर रही है.


 


लेबल:

विकास दुबे के राजदारो में छिपा है राज! ‘न कुएं, न तालाब में’...तो बदमाशों के हथियार गए कहां ? पुलिस सहित सभी के मन मे हैं ये सवाल

विकास दुबे एनकाउंटर :  सूत्रों के मुताबिक 2 जुलाई की रात हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के कहने पर गुड्डन त्रिवेदी ने असलहों के साथ मोटर साइकल से बदमाशों को भेजा था। यह सभी बदमाश असलहे चलाने में माहिर थे। 8 पुलिस कर्मियों की हत्या के बाद सभी बदमाश असलहों के साथ फरार हो गए थे।



  • विकास दुबे के राजदार गुड्डन त्रिवेदी ने कई राज अभी नहीं उगले हैं

  • बिकरू गांव में शूटआउट में इस्तेमाल असलहे अब तक नहीं मिले

  • सूत्रों के मुताबिक गुड्डन ने बदमाशों को असलहे के साथ भेजा था

  • फरारी के दौरान कई सफेदपोशों के संपर्क में था गुड्डन त्रिवेदी


हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के सबसे बड़े राजदार गुड्डन त्रिवेदी ने पुलिस की पूछताछ में बहुत से राज अभी नहीं उगले है | बिकरू गाँव हत्याकांड में बदमाशों ने जो असलहे इस्तेमाल किए, कहां गए, यह पुलिस के लिए सबसे बड़ा सिरदर्द बना हुआ है। असलहे न तो विकास दुबे के घर के सामने कुएं में मिले और न ही गांव के तालाब में। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि असलहे गए कहां। बीते गुरुवार को क्राइम ब्रांच ने बिकरू गांव पहुंचकर तालाब में असलहों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया था, लेकिन उसे सफलता नहीं मिली है।


कानपुर देहात से जिला पंचायत सदस्य गुड्ड्न त्रिवेदी उर्फ अरविंद को पर्दे के पीछे से वारदातों को अंजाम देने में महारत हासिल है। इसी वजह से वो कभी पुलिस के रेडार में नहीं आया। बिकरू हत्याकांड में भी उसने पर्दे के पीछे से पूरी साजिश को अंजाम दिया। गुड्डन त्रिवेदी ने विकास के कहने पर बदमाशों को असलहों के साथ बिकरू गांव भेजा था। सूत्रों के हवाले यह भी जानकारी निकलकर सामने आ रही है कि गुड्डन त्रिवेदी को इस बात का पता है कि वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाशों ने असलहे कहां छिपाए हैं।


जिला पंचायत सदस्य गुड्डन त्रिवेदी उर्फ अरविंद को बिकरू गांव हत्याकांड के बाद महाराष्ट्र एटीएस ने उसके ड्राइवर सोनू के साथ गिरफ्तार किया था। कानपुर पुलिस ने पहले तो गुड्डन त्रिवेदी को इस हत्याकांड में शामिल होने से इनकार किया था। इसके बाद कानपुर पुलिस ने गुड्डन त्रिवेदी से पूछताछ के लिए ट्रांजिट रिमांड पर लाने का फैसला किया था। गुड्डन ने बिकरू हत्याकांड के लिए विकास को असलहे और कारतूस मुहैया कराए थे, यह बात किसी से छिपी नहीं है। ट्रांजिट रिमांड में जब पुलिस गुड्डन को कानपुर लाई तो सिर्फ रात में ही पूछताछ करने के बाद अगले दिन सुबह ही उसे जेल भेज दिया



गुड्डन के भेजे हुए बदमाशों ने बरसाई थीं गोलियां


बीते 2 जुलाई की रात हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के कहने पर गुड्डन त्रिवेदी ने असलहों के साथ मोटर साइकल से बदमाशों को भेजा था। यह सभी बदमाश असलहे चलाने में माहिर थे। आठ पुलिस कर्मियों की हत्या के बाद सभी बदमाश असलहों के साथ फरार हो गए थे। सूत्रों के हवाले से खबर है कि सभी बदमाशों ने गुड्डन की बताई हुई जगहों पर असलहों को ठिकाने लगाया था। लेकिन पुलिस उससे यह राज नहीं उगलवा सकी।

सभी बदमाशों का बही खाता है गुड्डन के पास


जिला पंचायत सदस्य गुड्डन त्रिवेदी के पास उन सभी बदमाशों का बही खाता है जो मुठभेड़ की रात बिकरू गांव भेजे गए थे। इस बात की जानकारी नहीं हो पाई है कि गुड्डन ने पुलिस को उन बदमाशों के घरों के पते और उनकी डिटेल मुहैया कराई है या नहीं।


पुलिस जांच शशिकांत, प्रभात मिश्रा और अमर दुबे में उलझी


बिकरू गांव हत्याकांड में पुलिस की जांच तीन परिवारों के बीच ही उलझकर रह गई है। शशिकांत को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शशिकांत की निशानदेही पर पुलिस से लूटी गई एके-47 और इंसास रायफल बरामद कर ली गई है। वहीं शशिकांत की पत्नी मनु के वायरल ऑडियो से इस हत्याकांड के कुछ सुराग पुलिस के हाथ लगे हैं। वहीं पुलिस ने मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे, अतुल, प्रभात मिश्रा, बउआ, अमर दुबे और शशिकांत के पिता प्रेम प्रकाश को मार गिराया है। यदि इस हत्याकांड में विकास दुबे, अमर दुबे और अतुल दुबे को छोड़ दिया तो शशिकांत, प्रभात मिश्रा और बउआ को असलहे चलाने में महारत हासिल नहीं थी, ये तीनों पेशेवर बदमाश नहीं थे। पेशेवर बदमाश गुड्डन त्रिवेदी ने भेजे थे, जिनके पास पुलिस अभी तक पहुंच नहीं पाई है।


गुड्डन त्रिवेदी के संपर्क में थे सफेदपोश


गुड्डन त्रिवेदी जिला पंचायत सदस्य है, जिसकी वजह से उसके संबंध सभी राजनीतिक पार्टियों के नेताओ से हैं। सूत्रों के मुताबिक जब गुड्डन त्रिवेदी फरारी काट रहा था तो कई सफेदपोश उसके संपर्क में थे। सफेदपोश उसे एक-एक घटना की जानकारी दे रहे थे। जिसकी वजह से वह लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था। विकास दुबे ने कई सफेदपोशों से खुद गुड्डन को मिलवाया था। जब कभी भी विधानसभा और लोकसभा चुनाव होते थे तो विकास और गुड्डन के गुर्गे नेताओं की हर तरह से मदद करते थे। जिसकी वजह से विकास और गुड्डन जैसे अपराधियों की मदद के लिए सफेदपोश खड़े रहते थे।

गुड्डन और उसकी पत्नी के शस्त्र लाइसेंस होंगे निरस्त


जिला पंचायत सस्दय गुड्डन त्रिवेदी और उसकी पत्नी के नाम तीन शस्त्र लाइसेंस है, पुलिस ने इनके लाइसेंस निरस्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। गुड्डन त्रिवेदी के नाम पर एक डबल बैरल बंदूक और एक रायफल का लाइसेंस है और उसकी पत्नी कंचन के नाम पर एक रिवॉल्वर है। पुलिस डीएम को पत्र लिखकर इनके लाइसेंस निरस्त करने की मांग करेगी।


लेबल: