शनिवार, 2 मई 2020

उत्‍तर प्रदेश में शराब प्रेमियों को लग सकता है झटका

     योगी सरकार ने शराब-बीयर के उत्पादन की अनुमति प्रदान की थी। बताया जा रहा है कि हालात की समीक्षा करने के बाद योगी सरकार उत्‍तर प्रदेश में जल्‍द ही शराब-बीयर और पान मसालों की दुकान खोलने की इजाजत दे सकती है। हालांकि इसके लिए अभी कोई तारीख तय नहीं की गई है। बताते चलें कि एक मई को गृह मंत्रालय ने लॉकडाउन को दो हफ्तों के लिये और बढ़ा दिया है, जो 4 मई से प्रभावी होगा। साथ ही शराब और पान मसालों की बिक्री में भी शर्तों के साथ ढील दी गई है। हालांकि उत्तर प्रदेश में शराब की दुकानें खोलने को लेकर अभी कोई निर्णय नहीं हो पाया है।  एक दिन पहले गृह मंत्रालय ने लॉकडाउन को 17 मई तक के लिए बढ़ा दिया था और शराब व पान मसालों की बिक्री में भी शर्तों के साथ ढील दी थी। शराब की दुकान पर 5 से अधिक ग्राहक एक साथ नहीं होने चाहिए। सोशल डिस्‍टेंसिंग का भी पूर्ण रूप से पालन होने चाहिए। हालांकि गृह मंत्रालय के आदेश के अनुसार, सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने, पान, गुटखा, तंबाकू आदि खाने की इजाजत नहीं होगी। ग्राहकों को न्यूनतम छह फीट की दूरी बनाकर लाइन में लगना होगा।


लेबल: