शनिवार, 2 मई 2020

उत्तर प्रदेश में बिजली बिल जमा करने पर मिलेगी छूट

           ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने अपने बयान में बताया है कि मार्च व अप्रैल के बिलों को 15 मई तक जमा कर देने पर बिना किसी सरचार्ज के बिल में एक फीसदी की छूट का निर्णय लिया है। इस दौरान ऊर्जा मंत्री ने कहा कि अभी कई जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों में नए इच्छुक उपभोक्ता कनेक्शन की मांग के लिए आगे आ रहे हैं। सभी डिस्कॉम के प्रबंध निदेशकों को इन क्षेत्रों को सौभाग्य योजना के तहत सर्वे कराकर कार्ययोजना प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि कोई भी इच्छुक उपभोक्ता छूटना नहीं चाहिए।


लेबल: