उन्नाव में 72 घंटे में कॅरोना के मरीजों की संख्या हुई 22
प्रवासियों की संख्या 20
एक मरीज की हो चुकी है मौत
उन्नाव में 16 अप्रैल को मिला था पहला पॉजीटिव नगर में वहीं शुक्ला गंज में महिला पत्रकार भी पॉजीटिव मिलने के बाद अब तक मिले 20 पॉजीटिव मरीज। सभी ग्रामीण क्षेत्र के पाए गए जिनमे सबसे अधिक संख्या महाराष्ट्र से लौटे प्रवासी श्रमिको की है। जनपद में अब तक करीब 1700 लोगो की कॅरोना की जाँच की गई जिनमे 4 लोग ठीक होकर घर भेज दिए गए वही 22 की रिपोर्ट पॉजीटिव पायी गयी जबकि एक मरीज की मौत भी हो गई शेष लोगो की रिपोर्ट निगेटिव पायी गयी।
लेबल: उत्तरप्रदेश
<< मुख्यपृष्ठ