मंगलवार, 12 मई 2020

रेल सेवा के बाद विमान सेवा के भी शुरू होने की उम्मीद, तैयारियों में जुटा प्रशासन !

लॉकडाउन के चलते लगभग 50 दिनों से बाधित रेल सेवा की शुरुआत के बाद अब उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही विमान सेवा भी शुरू की जा सकती है। विमान सेवा शुरू करने की तैयारियां भी की जा रही हैं। विमान सेवा शुरू हो जाने के बाद यात्रियों के सफर का अनुभव भी बदल सकता है। इसको लेकर दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) ने पहले से ही तैयारियां शुरू कर दी थी। लेकिन अब खबर है कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने कई मंत्रालयों के साथ मिलकर बैठकें कर रहा है।


सूत्रों की मानें तो विमान सेवा शुरू किए जाने में सबसे बड़ी बाधा यात्रियों के एयरपोर्ट तक पहुंचने और वहां से जाने की होगी। इसका मतलब यह है कि यात्रियों को एयरपोर्ट जाने और वहां से आने के लिए बसें, टैक्सी, कैब, ऑटो या फिर मेट्रो की आवश्यकता होगी और इसी विषय को लेकर नागरिक उड्डयन मंत्रालय दूसरे मंत्रालयों और राज्यों के साथ बातचीत कर रहा है। 


क्या शुरू होगी विमान सेवा ?


उम्मीद जताई जा रही है कि लॉकडाउन 3.0 की समयसीमा 17 मई को समाप्त हो रही है और इसी के साथ ही विमान सेवा की शुरुआत की जा सकती है। हालांकि इसकी अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नागरिक उड्डयन मंत्रालय चाहता है कि जिस तरीके से ट्रेनें शुरू कर दी गई हैं ठीक उसी प्रकार विमान सेवा को भी शुरू किया जाए। लेकिन राज्यों ने तो पब्लिक ट्रांसपोर्ट शुरू भी नहीं। इतना ही नहीं बिहार , बंगाल, तेलंगाना और तमिलनाडु के मुख्यमंत्रियों ने तो ट्रेन सेवा शुरू किए जाने पर चिंता तक जाहिर कर दी है। इन लोगों का मानना है कि इससे कोरोना संक्रमण और तेजी से फैल सकता है। 


रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐसी स्थिति उत्पन्न न हो इसको ध्यान में रखते हुए नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। अब एयरलाइन्स को शुरू किए जाने के लिए गाइडलाइन्स तैयार की जा रही हैं। जिसके मुताबिक 2 गज की दूरी (सोशल डिस्टेंसिंग) का खासा ख्याल रखा जाएगा।


यात्रियों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखने के लिए डायल ने दिल्ली एयरपोर्ट पर पहले से तैयारियां शुरू कर दी थी। रविवार को डीजीसीए ने तैयारियों के साथ-साथ दिल्ली एयरपोर्ट का भी जायजा लिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक गाइडलाइन्स का ड्राफ्ट एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने तैयार किया है जिसे तमाम एयरपोर्ट्स को भेजा गया है।


डायल ने की तैयारियां


दिल्ली एयरपोर्ट को चलाने वाली कम्पनी दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड यानी की डायल ने अपने स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी थीं। जिसमें यात्रियों की आवाजाही में किस तरीके से सामाजिक दूरी का पालन कराया जा सकें। इसके लिए डायल ने एयरपोर्ट्स की सभी पार्किंग, सिटिंग एरिया, लिफ्ट्स, सर्चिंग-फ्रिस्किंग पॉइंट सिक्यॉरिटी होल्ड एरिया, ड्यूटी फ्री शॉप जोन, एंट्री गेट और एयरोब्रिज सामाजिक दूरी का पालन करवाने के लिए ब्लैक और येलो टेप से निशान बनाना शामिल था। ताकि एक यात्री दूसरे यात्री से एक मीटर की दूरी बना सकें।


बता दें कि किसी भी यात्री को बिना मास्क के एयरपोर्ट पर जाने की इजाजत नहीं होगी। इतना ही नहीं एयरोब्रिज और एयर साइड में चलने वाली बसों में भी सामाजिक दूरी का खासा ध्यान रखा जाएगा। एयरपोर्ट के भीतर भी यात्रियों के बैठने के लिए खास इंतजाम किए गए हैं। साथ ही साथ हर जगह सैनिटाइजप कियॉस्क लगे होंगे और समय-समय पर एयरपोर्ट को सेनिटाइज किया जाएगा


लेबल: