प्रयागराज में बिना PPE किट पहने कोरोना मृतक की अंत्योष्टि
प्रयागराज : कोरोना से पहली मौत के बाद इंजीनियर की अंत्योष्टि में घोर लापरवाही देखने को मिली जब शव को लकड़ी पर जलाया गया। वहां घर के लोग भी शव के पास ही मौजूद रहे जबकि नियम के अनुसार परिजनों को 100 फिट की दूरी पर रहना था। अंतिम संस्कार में शामिल होने वाले परिजन पूरी किट में भी नहीं थे यही नही शव को मुखाग्नि देने वाले भतीजे ने PPE किट भी नही पहना था।
लेबल: उत्तरप्रदेश
<< मुख्यपृष्ठ