प्राइवेट अस्पताल, क्लिनिक, नर्सिंग होम खुलेंगे, केंद्र सरकार ने दी अनुमति
केंद्र सरकार ने पूरे देश में प्राइवेट अस्पतालों, क्लीनिक और नर्सिंग होम्स को खोलने की अनुमति दे दी है. इसकी जानकारी केंद्र सरकार के वकील सत्यपाल जैन ने पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट में एक सुनवाई के दौरान दी. इतना ही नहीं, केंद्र सरकार के आदेशों के मुताबिक, इन प्राइवेट नर्सिंग होम्स अस्पतालों और क्लीनिक में काम करने वाले स्टाफ को भी इंटर स्टेट ट्रैवल करने से नहीं रोका जाएगा.
भारत सरकार के वकील सत्यपाल जैन ने ज़ी मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना महामारी के कारण पूरे देश में लॉकडाउन लगा दिया गया था और प्राइवेट क्लिनिक और नर्सिंग होम भी बंद कर दिए गए थे. सरकारी अस्पतालों को कोविड वार्ड में तब्दील कर दिया गया था, बहुत से लोग जो अन्य बीमारियों से जूझ रहे थे वो इलाज करवाने से असमर्थ थे. इसलिए केंद्र सरकार द्वारा प्राइवेट क्लीनिक और नर्सिंग होम खोलने की इजाजत दे दी गयी है.
लेबल: देश
<< मुख्यपृष्ठ