प्रधानमंत्री मोदी के आर्थिक पैकेज की घोषणा पर उद्योग जगत का रिएक्शन, जानें किसने क्या कहा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 20 लाख करोड़ रुपए के आर्थिक पैकेज को लेकर उद्योग जगत ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि अब अर्थव्यवस्था को गति मिलने के साथ मेक इन इंडिया को भी बल मिलेगा. उद्योग मंडलों का कहना है कि आर्थिक पैकेज से अर्थव्यवस्था को दोबारा पटरी पर लाने में मदद मिलेगी और आर्थिक वृद्धि को भी नई गति मिलेगी.
उद्योग मंडल सीआईआई के महानिदेशक चंद्रजीत बनर्जी ने कहा, 'प्रधानमंत्री ने जमीन, श्रम, नकदी और कानून को सरल बनाने के बारे में बात की, हम उसकी सराहना करते हैं. ये अर्थव्यवस्था के लिये प्रमुख चुनौती है. इन चार क्षेत्रों में सुधारों से संकट की इस घड़ी में आर्थिक वृद्धि को नई गति मिलेगी.'
पैकेज को लेकर फिक्की की अध्यक्ष संगीता रेड्डी ने कहा कि पांच आधार-अर्थव्यवस्था, बुनियादी ढांचा, व्यवस्था, जनसंख्या और मांग को मजबूत करने से भारत फिर से वृद्धि के रास्ते पर आएगा. उन्होंने कहा, 'हम उम्मीद करते हैं कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जब पैकेज की रूपरेखा की घोषणा करेंगी, गरीबों और जरूरतमंदों, एमएसएमई और उद्योग तथा आम लोगों की जरूरतों का हल मिलेगा. भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिये जमीन, श्रम और नकदी पर जोर की जरूरत है.'
एसोचैम और नारेडको के अध्यक्ष डा निरंजन हीरानंदानी ने कहा कि यह पैकेज अर्थव्यवस्था को गति देगा. उन्होंने कहा कि यह सचमुच एक सराहनीय पैकेज है. इसकी प्रतीक्षा थी इससे अर्थव्यवस्था को बल मिलेगा.
एसोचैम के महासचिव दीपक सूद का कहना है कि भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिये पांच बुनियाद को मजबूत बनाने से हम एक भेरसेमंद वैश्विक ताकत बनेंगे. उन्होंने कहा, 'आर्थिक पैकेज के साथ कृषि, कराधान, बुनियादी ढांचा, मानव संसाधन और वित्तीय प्रणाली में सुधारों से निवेशक आकर्षित होंगे और मांग को बढ़ाने में मदद मिलेगी. मेक इन इंडिया निवेश आकर्षित करने के लिहाज से मुख्य उत्प्ररेक होगा.'
पीएचडी चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष डी के अग्रववाल ने कहा कि इस मौके पर प्रोत्साहन पैकेज समय की जरूरत है. इससे अर्थव्यवस्था के बुनियाद को मजबूती मिलेगी और आर्थिक गतिविधियां तेज होंगी. सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमाबइल मैनुफैक्चरर्स ने उम्मीद जतायी कि जब वित्त मंत्री पैकेज की बारीकियों की घोषणा करेंगी, देश के वाहन उद्योग की मदद के लिये एक केंद्रित पैकेज का ऐलान करेंगी.
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री ने मंगलवार को 20 लाख करोड़ रुपये के वित्तीय पैकेज की घोषणा की जो देश के जीडीपी (GDP) का 10 प्रतिशत है. वित्तीय पैकेज के बारे में उन्होंने कहा, 'सरकार के हाल के निर्णय, रिजर्व बैंक की घोषणाओं को मिलाकर यह पैकेज करीब 20 लाख करोड़ रुपये का होगा जो देश के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) का लगभग 10 प्रतिशत है.' वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जल्दी ही इसके बारे में विस्तार से जानकारी देंगी.
लेबल: देश
<< मुख्यपृष्ठ