फतेहपुर जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक द्वारा हॉटस्पॉट ग्राम कोराई का निरीक्षण
फतेहपुर जिलाधिकारी संजीव सिंह तथा पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा द्वारा हॉटस्पॉट ग्राम कोराई में क्वॉरेंटाइन किए गए व्यक्तियों के संबंध में निरीक्षण किया गया।
यह निर्देशित किया गया कि आने वाले व्यक्तियों को प्रत्येक दशा में 21 से 28 दिनों तक आइसोलेशन में रखा जाए।
ग्राम निगरानी समिति प्रत्येक ऐसे व्यक्ति का विवरण तैयार कर चिकित्सा विभाग को उपलब्ध कराएं।
आइसोलेशन में रखे गए प्रत्येक व्यक्ति के घर के बाहर पूर्ण विवरण युक्त नोटिस/फ्लायर चस्पा किया जाए, जिसमें व्यक्ति के क्वॉरेंटाइन प्रारंभ तथा समाप्त की तिथि का स्पष्ट उल्लेख अवश्य किया जाए।
कोई व्यक्ति आइसोलेशन के नियमों का पालन नहीं करता है, तो उसको परिवार सहित संस्थागत क्वॉरेंटाइन सेंटर में पुनः भर्ती कराया जाए या बार-बार उल्लंघन पर उसके विरुद्ध सुसंगत धाराओं में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज की जाए।
लेबल: उत्तरप्रदेश
<< मुख्यपृष्ठ