फरीदाबाद से आया युवक कोरोना पॉजिटिव निकला, कानपुर देहात में संक्रमितों की संख्या चार हुई
फरीदाबाद से आया युवक कोरोना पॉजिटिव निकला, कानपुर देहात में संक्रमितों की संख्या चार हुई
कानपुर देहात में एक युवक कोरोना पॉजिटिव निकला
कानपुर देहात में रविवार देर शाम कानपुर मेडिकल कॉलेज से आई रिपोर्ट में अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के मंसुरा गांव निवासी एक युवक में कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। जिला संक्रामक रोग विशेषज्ञ डॉ. यतेंद्र शर्मा ने बताया कि 8 मई को मंसुरा गांव निवासी एक युवक अपने भाई के साथ रोडवेज बस से फरीदाबाद से लौटा था।
वह फरीदाबाद की गत्ता फैक्ट्री में मजदूरी करता था। वह 8 मई को अकबरपुर अंडरपास पर वह जांच कराने गया था। इसके बाद वह अकबरपुर जिला अस्पताल में सैंपल देने के लिए 9 मई को पहुंचा था। उसी दिन उसके लार के स्वाब का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था।
रविवार देर रात कानपुर मेडिकल कॉलेज से आई रिपोर्ट में युवक के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि युवक गांव में है। वह मौके पर पहुंच रहे हैं। कोरोना पॉजिटिव निकले युवक को कोविड अस्पताल भेजा जाएगा। गांव को सील कर संदिग्धों का सैंपल लिया
लेबल: उत्तरप्रदेश
<< मुख्यपृष्ठ