सोमवार, 11 मई 2020

मेरठ, कानपुर और आगरा में खराब होती स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विशेष जांच टीमें तैनात करने के निर्देश दिए

यूपी में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। सबसे खराब स्थिति तो आगरा की है। यहां अब तक 756 लोगों को कोरोना वायरस हाे चुका है। इसके बाद  कानपुर शहर का नंबर आता है। वहां भी आकंडा 300 के पार हो चुका है। यूपी में सबसे अधिक मरीजों के मामले में तीसरे नंबर पर राजधानी लखनऊ है। यहां 250 लोग अब तक कोविड 19 के शिकार हो चुके हैं। वही मेरठ में भी दिन प्रति दिन मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। यहां अब तक 242 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इसके अलावा शुरू में नोएडा में जिस तेजी से संक्रमण फैला था उस  पर अब विराम लग चुका है। बावजूद इसके यहां अब तक 224 लोग बीमार हो चुके हैं। 


मेरठ, कानपुर और आगरा में खराब होती स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विशेष जांच टीमें तैनात करने के निर्देश दिए हैं। इन तीनों जिलों में संक्रमण बढ़ने पर उन्होंने वहां लॉकडाउन में विशेष सख्ती बरतने को कहा है। इन जिलों में विशेष टीम के रूप में वरिष्ठ आईएएस, पुलिस व चिकित्सा अधिकारियों को तैनात कर दिया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ये टीमें वहीं कैंप करें और रोज उन्हें रिपोर्ट भेजें। मुख्यमंत्री ने ये निर्देश रविवार को टीम-11 के अधिकारियों के साथ बैठक में दिए। उन्होंने कानपुर, मेरठ और आगरा में लॉकडाउन का सख्ती से पालन न होने पर नाराज़गी जताई। उन्होंने कानपुर में यूपीसीडा के एमडी अनिल गर्ग और आईजी दीपक रतन, आगरा में प्रमुख सचिव आलोक कुमार और आईजी विजय कुमार, मेरठ में प्रमुख सचिव टी. वेंकटेश और आईजी लक्ष्मी सिंह को जिम्मेदारी सौंपी है।


आगरा 24 घंटे में बझ़े 51 केस : 



 


आगरा में रविवार को नौ और संक्रमित मिले हैं।अब संक्रमितों की संख्या 752 पहुंच गई है। रविवार को नौ पॉजिटिव मिलने के बाद 24 घंटे में 51 केस बढ़ गए। वहीं जिंदगी से जंग हारी महिला सिपाही विनीता के दस परिजनों को पॉजिटिव होने पर आइसोलेट किया गया है। एक ओर आगरा में मई में संख्या तेजी से बढ़ रही है। पर सुखद यह है कि स्वस्थ होने वालों की भी संख्या तेजी से बढ़ी है। अभी तक 325 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। लगभग साढ़े नौ हजार लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं। हॉट स्पाट क्षेत्रों की संख्या बढ़कर 44 पहुंच चुकी है। 25 लोगों की मौत हो चुकी है। जिलाधिकारी प्रभु एन. सिंह ने इन मौतों की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि रविवार को मिले संक्रमितों में अधिकतर संख्या संपर्क वाले लोगों की ही है।


कानपुर में दो मरीजों ने जीती जंग, 348 नमूने निगेटिव, 1 संक्रमित


हैलट के कोविड मैटरनिटी आइसोलेशन वार्ड में भर्ती दो संक्रमित मरीजों ने कोरोना से जंग जीत ली है। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज की लैब में भेजे गए 353 नमूनों में 348 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। पांच सैंपल पॉजिटिव निकले हैं। ईएसआई कोविड अस्पताल में भर्ती महिला व शिवकटरा के कारोबारी परिवार के तीन सदस्यों की दूसरी रिपोर्ट भी पॉजिटिव है। इस तरह कुल संक्रमितों की संख्या 300 के पार पहुंच गई है।


मेरठ में कोरोना से एक और की मौत, 14 पॉजिटिव
मेरठ में रविवार को एक कोरोना पॉजिटिव की मौत हो गई और 14 नए केस सामने आए। कोरोना से अब तक मेरठ में 14 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं कुल संक्रमित 244 हो गए हैं। शासन के आदेश पर लखनऊ केजीएमयू से पहुंची दो सदस्यीय टीम ने मेरठ मेडिकल कालेज की अव्यवस्थाओं का कोविड ऑडिट शुरू कर दिया है। वहीं, बुलंदशहर में भी रविवार को नौ नए केस की पुष्टि हुई। मेरठ में जिला सर्विलांस अधिकारी डा. विश्वास चौधरी ने बताया कि रविवार को कोरोना पॉजिटिव टीपीनगर निवासी पदम सिंह की मौत हो गई।


मेरठ में अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी। वहीं रविवार को 14 नए केस की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही अब मेरठ में कोरोना के कुल केस की संख्या 244 हो गई है। उन्होंने बताया कि 14 नए केस में रविंद्रपुरी के सब्जी विक्रेता के संपर्क के पांच, शाहपीर गेट के दो कोरोना पॉजिटिव मरीजों के संपर्क के सात और एक निजी हॉस्पिटल के एक कंपाउंडर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।  वहीं लखनऊ से पहुंची केजीएमयू की दो सदस्यीय टीम ने मेरठ मेडिकल कालेज में कोविड ऑडिट शुरू कर दिया है। डा. सूर्यप्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि वे व्यवस्था में सुधार के लिए आए हैं ताकि मेरठ की स्थिति को बेहतर बनाया जा सके। 



 


उधर, बुलंदशहर में रविवार को कुल नौ और पॉजिटिव मिले, जिसमें शिकारपुर में आठ, सिकंदराबाद में एक है। शिकारपुर में सभी आठ केस हेयर ड्रेसर के संपर्क में आने वाले लोग हैं। वहीं सिकंदराबाद की हीरा कॉलोनी निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। इस तरह बुलंदशहर जिले में कुल केस 70 हो गए हैं।


लेबल: