रविवार, 10 मई 2020

मध्य प्रदेश में महंगी हो सकती है शराब, कोरोना सेस लगाने की तैयारी में शिवराज सरकार

भोपाल: कोरोना संकट के बीच बिगड़ते आर्थिक हालात को सुधारने के लिए मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार शराब पर कोरोना सेस लगाने की तैयारी में है. कोरोना सेस लगने से मध्य प्रदेश में देशी शराब के दाम 5 रुपए तक और विदेशी शराब के दाम 10 से 30 रुपए तक बढ़ सकते हैं. आपको बता दें कि दिल्ली, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु की सरकारों ने शराब पर कोरोना सेस लगाया है. 


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वाणिज्यिककर विभाग (Commercial Tax Department) को इन राज्यों में शराब पर लगाए गए कोरोना सेस का अध्यययन कर प्रस्ताव बनाने को कहा है. 


लेबल: