सोमवार, 11 मई 2020

लॉकडाउन तोड़ा तो दर्ज होगी एफआईआर, आज से कार्रवाई तेज,जिलाधिकारी ने दिए निर्देश

लॉकडॉउन को लेकर मुख्यमंत्री के आदेश के बाद जिला प्रशासन ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है। डीएम ने आदेश दिया है कि लॉक डाउन तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। आज से कार्रवाई और तेज की जाए। लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी।


डीएम डॉ. ब्रह्मदेव राम तिवारी ने सभी प्रशासनिक मजिस्ट्रेटों को आदेश दिया है कि अपने इलाके में पुलिस के साथ मिलकर लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराएं। बेवजह निकलने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करें। डीएम ने बताया कि सोमवार से निजी कार्यालय खुल रहे हैं तो सड़क पर संख्या बढ़ने की संभावना है। इसको देखते हुए पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है। कहीं भी लॉक डाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन पाया जाए तो तुरंत कार्रवाई करें। ऐसे लोगों के खिलाफ मुकदमे भी दर्ज किए जाएं।आज से निगरानी तेज होगीडीएम डॉ. तिवारी ने बताया कि सोमवार से निगरानी तेज की जाएगी। तीन मई के बाद थोड़ा छूट दी गई थी लेकिन अब मुरव्वत नहीं की जाएगी। सभी प्रशासनिक मजिस्ट्रेटों को आदेश दिए हैं कि अपने क्षेत्र में लॉक डाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन कराएं। अपने क्षेत्र में चेक करें कि कहीं किसी दुकान, प्रतिष्ठान अथवा मेडिकल स्टोर पर भीड़ तो नहीं लग जा रही है। किसी स्थान पर ज्यादा लोग तो एकत्रित नहीं हैं। ऐसे दुकानदारों को भी बताएं कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराना आपकी भी जिम्मेदारी है। लॉक डाउन तोड़ने वालों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करें।आज से खुलेंगे दफ्तर का इनसेटमजिस्ट्रेट पुलिस करेगी आकस्मिक जांचडीएम ने कहा कि सोमवार से खुलने वाले निजी कार्यालयों की आकस्मिक जांच कराई जाएगी। मजिस्ट्रेट और पुलिस की टीमें यह चेक करेंगी कि घोषणा पत्र में दी गई शर्तों का पालन किया जा रहा है या नहीं। सभी को सेनेटाइजेशन, 33 फीसदी कर्माचारियों की संख्या रखनी होगी। रैंडम कर्मचारियों की जांच करानी होगी। कंपनी, फर्म में आने-जाने वालों की थर्मल स्कैनिंग रोज की जाएगी।


लेबल: