कोरोना वायरस महामारी में योगदान करने वालो को मानव सेवा समिति व ब्रम्हास्त्र करेगी सम्मानित
शिवली कानपूर देहात। कोरोना वायरस महामारी में जो गरीब असहाय को सहायता पहुचा रहे है व महामारी में सरकार के दिशा निर्देशों का पालन कराकर उनको सावधानी बरतने की पहल कर रहे है। चाहे वह आरोग्य सेतु एप डाउनलोड कराकर उसके विशेषतायें बताकर लोगो को जागरूक कर रहे हो उन्हें मानव सेवा समिति व ब्रम्हास्त्र की ओर से सभी कोरोना योद्धाओं को डिजिटल प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया जा रहा है।
ब्रह्मास्त्र के सम्पादक गीतेश अग्निहोत्री ने कविता के माध्यम से बताया -
कि जो देश के लिए लड़ाएंगे अपनी जान
हम सब करेंगे उनका सम्मान।
जो कर रहे खुद के सपने कुर्बान
हम सब उनका रखेगे मान।
कोरोना वारियर्स हम सबका हैं अभिमान।।
मानव सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशुतोष त्रिवेदी ने बताया कि जिस भी व्यक्ति ने ऐसी विषम परिस्थितियों में कुछ नेक कार्य (राशन वितरण, आरोग्य सेतु के प्रति लोगों को बताया है और डाउनलोड करवाया है, सफाई-स्वच्छता और लाकडाउन में लोगों को घरों में रहने के लिए जागरूक किया है, या किसी भी तरह की शासकीय सेवाओं को आम-जनमानस तक पहुंचाया है) तो ईमेल-
Manavseva30003@gmail.com
या व्हाट्सएप नम्बर - 9565736435 पर अपना विवरण भेंजे।
अपने नाम एवं सम्पर्क सूत्र सहित भेजे हम उसका डिजिटल प्रमाणपत्र जारी करके उसको सम्मानित करेंगे। हालात सामान्य होने के बाद उन योद्धाओं में सबसे उत्कृष्ट कार्य करने वाले 100 व्यक्तियों को इंडियन पोस्ट के माध्यम से भी हार्ड कापी भेजी जाएगी।
कार्यालय सचिव ने बताया कि अब तक 50 लोगों को डिजिटल प्रमाणपत्र भेजा गया है जिनमें मुरैना मध्यप्रदेश, कानपुर नगर, कानपुर देहात और लखनऊ के समाजसेवी लोग शामिल हैं।
इस मुहिम को गति देने के लिए कानपुर से समिति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शुभम तिवारी, सौरिख से राष्ट्रीय महासचिव हिमांशु चतुर्वेदी और लखनऊ से प्रबंधक सचिव एवं कोषाध्यक्ष रजनीश अवस्थी प्रयत्नशील हैं। वहीं जिले में वरिष्ठ कार्यकर्ता अनुराग सिंह, संकल्प अवस्थी, राजू यादव, शिवम शुक्ला, अजय राजपूत, राहुल अवस्थी दिन-रात परिश्रम कर रहे हैं।
लेबल: उत्तरप्रदेश
<< मुख्यपृष्ठ