कोरोना के खिलाफ लड़ रहे योद्धाओं का सम्मान कर बढ़ाया मनोबल
शिवली कानपुर देहात। कोरोना महामारी की लड़ाई में लगातार समाज सेवी बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे है। कोरोना के खिलाफ लड़ रहे योद्धाओं समाज सेवी सम्मान कर उनका मनोबल बढ़ा रहे है। ऐसा मामला शिवली क्षेत्र में देखने को मिला। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा जिला बिल्हौर के खंड मैंथा में कोरोना नामक इस महामारी में खंड के स्वच्छता कर्मचारी स्वास्थ्य विभाग एवम् प्रशासन के लोग राष्ट्र के सजग प्रहरी के रूप में अपने कार्य में कार्यरत है का सम्मान किया गया। इसी क्रम में संघ के द्वारा सभी योद्धाओं को पुष्प वर्षा एवम् आरती तथा सभी को अंग वस्त्र भेंट किया गया। इस कार्यक्रम में संघ के जिला प्रचारक श्रीमान आलेख जी जिला सेवा प्रमुख जय प्रकाश जी खंड करवाह कमलेश जी अधिशासी अधिकारी एम लाल गौतम जी खंड प्रचारक रोहित जी खंड शारीरिक प्रमुख मनीष जी सेवा प्रमुख रामजी प्रवीण जी पंकज श्यामजी अतुलजी प्रियम इत्यादि लोग उपस्थति रहे।
लेबल: उत्तरप्रदेश
<< मुख्यपृष्ठ