कन्नौज - रिश्तेदार व परिचितों को घर पर न ठहराएं, दर्ज होगी रिपोर्ट
कोरोना महामारी से बचना है तो लोग अपने घरों पर रिश्तेदारों, परिचितों व बाहरी लोगों को न ठहराएं। अगर कोई अपने घर से दूसरे के यहां रुकता भी है तो इसकी सूचना दी जाए, जिससे दूसरे लोगों को संक्रमण से बचाया जा सके। उल्लंघन करने वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। यह बात डीएम राकेश मिश्र ने कही है।
मंगलवार को उन्होंने कहा कि बाहर से आने वाले व्यक्तियों की सूचना निगरानी समितियों के पास होनी चाहिए। डीएम ने कहा है कि कोविड-19 महामारी की वजह से सभी परिवार अपने घरों पर किसी भी दूसरे इंसान या परिचित को नहीं ठहराएंगे। यह संक्रमण फैलने का कारण भी बन सकता है। उन्होंने कहा कि यदि कोई भी व्यक्ति अनाधिकृत रूप से किसी के घर में पाया जाता है, तो कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने यह भी कहा है कि बाहर से जो भी लोग आ रहे हैं, वह अपनी थर्मल स्क्रीनिंग जरूर कराएं। इसकी सूचना प्रधान व वार्ड सभासद अपने पास जरूर रखें। वह निगरानी समिति के साथ सबकी जानकारी करते रहें। बाहर से आने वालों को 21 दिन होम क्वारंटीन रखा जाएगा।
लेबल: उत्तरप्रदेश
<< मुख्यपृष्ठ