बुधवार, 13 मई 2020

कन्नौज के बाद फर्रुखाबाद में फूटा कोरोना बम, एक साथ छह संक्रमित मिलने से जिले में हड़कंप

जिले में मंगलवार को कोरोना बम फूटा। छह संक्रमित और पाए गए। अब संक्रमित मरीजों की संख्या आठ हो गई है। कोरोना मरीजों को इलाज के लिए कन्नौज की तिर्वा सीएचसी भेजा गया है। तेजी से बढ़ रहे संक्रमितों को लेकर प्रशासन में खासी खलबली मच गई है। संक्रमितों में तीन वह लोग भी हैं जो चार दिन पहले शमसाबाद में मिले संक्रमित युवक के साथ मुंबई से टेम्पो में सवार होकर आए थे। यह लोग कमालगंज थाना क्षेत्र के राजेपुर सरायमेदा गांव के निवासी हैं। इसमें एक दंपति और एक युवक है। हालांकि जब शमसाबाद में संक्रमित पूर्व में पाया गया था तो उसके बाद से ही इन लोगों को मिशन अस्पताल भेज दिया गया था।


सुबह जब इनकी जांच रिपोर्ट आई तो उसमें कोरोना पॉजिटिव निकले। ऐसे में इन लोगों को इलाज के लिए कन्नौज की तिर्वा सीएचसी के लिए रवाना किया गया। इसी थाना क्षेत्र के शेखपुर गांव का एक युवक भी संक्रमित पाया गया है। यह युवक 9 मई की दोपहर में मुंबई से घर आया था। हालांकि इसके साथ कन्नौज जिले के गुरसहायगंज और मानीमऊ का एक युवक भी था जो कन्नौज में ही रुक गया था।


युवक ने प्रशासन को जो जानकारी दी उसके अनुसार वह कन्नौज से बाइक से आया था और फिर बघार स्थित कॉलेज में गया था। वहां कोई व्यवस्था न होने पर सीएचसी में आकर उसने उसी दिन थर्मल स्क्रीनिंग कराई थी। इसके बाद वह अपने घर चला गया था। दस मई को उसने भी अपना सैंपल कराया जिसमें अब जब जांच रिपोर्ट आई तो यह भी युवक पॉजिटिव पाया गया। इस पर इस युवक को भी इलाज के लिए कन्नौज भेजा गया है। 



शहर के नवाब न्यामत खां पश्चिम (मेमरान) मोहल्ले में एक भाजपा नेता का भाई अपनी पत्नी और तीन साल के बेटे के साथ मुंबई से किराए पर वाहन करके दस मई को यहां आए। घर जाने से पहले भाजपा नेता ने भाई को फोन करके मिशन अस्पताल बुला लिया। यहां पर भाजपा नेता के भाई व उसकी पत्नी का सैंपल हुआ जिसमें दोनों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आ गई। सुबह को जब छह कोरोना पॉजिटिव लोगों की रिपोर्ट आई तो प्रशासन में खलबली मच गई। आनन फानन में टीमें दौड़ाई गईं। काफी देर बाद पॉजिटिव मरीजों को प्रशासन कन्नौज की तिर्वा सीएचसी में एंबुलेंस से भेजा सका।


लेबल: