शुक्रवार, 8 मई 2020

कानपुर देहात में रेल पटरी पर मिला महिला का रक्तरंजित शव, पति हिरासत में

मंगलपुर थाना क्षेत्र के परजनी के पास डाउन रेल पटरी पर दया के पुरवा गांव की एक महिला का रक्तरंजित शव पड़ा मिला। परिजनों ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या करने की बात कही,जबकि मृतका के मायके वालों ने ससुरालीजनों पर हत्याकर शव रेल पटरी पर फेंकने का आरोप लगाया है। पुलिस ने पति को हिरासत में लेने के साथ शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। दिल्ली -हावड़ा रेल लाइन पर मंगलपुर थाना क्षेत्र के परजनी ब्लॉक हाट व कंचौसी के बीच डाउन ट्रैक पर खंभा नम्बर 1086/24 के सामने एक महिला का रक्त रंजित शव पड़ा मिला। वहां से निकल रही मालगाड़ी के चालक ने इसकी सूचना झींझक स्टेशन मास्टर वीके सिंह को दी। स्टेशन से भेजे गए मेमों पर इंस्पेक्टर मंगलपुर मौके पर पहुंचे, इस बीच वहां लोगों की भीड़ एत्र हो चुकी थी। मौके पर मौजूद दया के पुरवा गांव के बीरू ने उसकी पहचान अपनी पत्नी बलविंदर (35) के रूप में करने के साथ ही उसके आत्महत्या करने की बात कही। इसी बीच जानकारी मिलने पर रसूलाबाद थाना क्षेत्र के जोत गांव से उसके पिता श्री किशन, मां विजय लक्ष्मी व बहन उमा देवी परिजनों के साथ पहुंचे। उनके बिलखने से कोहराम मच गया। मायके वालों ने बलविंदर की हत्या कर शव रेल पटरी पर फेंके जाने का आरोप लगाया। मायके वालों का आरोप है कि शादी के 9 साल बीतने के बाद भी उसके संतान न होने से ससुरालीजन उसका उत्पीड़न कर रहे थे। प्राथमिक छानबीन के बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। इंस्पेक्टर मंगलपुर शिव कमार राठौर ने बताया कि स्टेशन मास्टर झींझक की सूचना पर शव पोस्टमार्टम को भेजा जा रहा है। मृतका के पति को हिरासत में लेकर छानबीन की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने व परिजनों की तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्रवाई होगी


लेबल: