कानपुर देहात के पुखरायां बाईपास में कोरोना संदिग्ध के तड़पने की सूचना से मचा हड़कम , पुलिस ने कराई कोरोना जांच ।
स्थानीय लोगो के द्वारा अधेड़ को तड़पता देख पुलिस व एम्बुलेंस को दी गईं सूचना।
घंटो बाद पहुंची स्वास्थ विभाग की टीम नही ले जा पाई अधेड़ को अपने साथ।
अधेड़ के पुखरायां पहुंचने पर जबरन चौकी इंचार्ज पुखरायां के द्वारा करवाई गई थर्मल स्क्रीनिंग।
भोगनीपुर क्षेत्र के पुखरायां कस्बा हाइवे पर स्तिथ सोम ढाबा के समीप सर्विस रोड किनारे बने नाले के ऊपर अर्धनग्न अवस्था मे लेटा अधेड़ अचेत अवस्था मे पड़ा था और खांसने के साथ साथ तेज तेज सांसे ले रहा था जिसे देख कर स्थानीय लोगो मे हड़कम मच गया और कोरोना संदिग्ध मान कर लोगो ने डायल 112 व 102 पर सूचना की हद तो तब हो गई जब एक एम्बुलेंस मौके पर आई और उसकी स्तिथि देख कर वापस चली गई। कई घण्टे बीत जाने के बाद भी कोई स्वास्थ कर्मी मौके पर नही पहुंचा । घण्टो बाद मौके पर पहुंची एक एम्बुलेंस के चालक ने संदिग्ध को एम्बुलेंस में बैठने को कहा लेकिन उसने साथ चलने से मना कर दिया।
और इसके बाद वह पैदल ही पुखरायां की ओर चल दिया एम्बुलेंस चालक और बाकी स्टाफ मूकदर्शक बने देखते रहे सारी व्यवस्थाये होने के बाबजूद किसी ने उसे हाथ तक नही लगाया।
सूचना मिलने के बाद पुखरायां कस्बा के मंडी मोड़ के समीप चौकी इंचार्ज पुखरायां ने उसे रोक कर चिकित्सको को बुला कर उसकी स्क्रीनिंग कराई।
जानकारी के अनुसार पुखरायां बाईपास सोम ढाबा के निकट सोम नगर निवासियों ने डायल 112 व 102 को सूचना दी गई कि उनके मोहल्ले के समीप हाइवे के किनारे एक अधेड़ नग्नअवस्था मे पड़ा है और वो सांस न ले पाने के कारण तड़प रहा है सूचना मिलने के बाद पीआरवी यूपी 32 जीडी 2696 मौके पर पहुंची और स्वास्थ्य विभाग की टीम का इन्तेज़ार करने लगी यह इन्तेज़ार घंटो चला इस दौरान पुलिस व स्थानीय लोगो के द्वारा निरंतर स्वास्थ विभाग की टीम से सम्पर्क किया जा रहा था और स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा सिर्फ यही जबाब बार बार दिया जा रहा था कि बस कुछ देर में पहुंच रहे है। घंटो मौके पर कोई नही पहुंचा और इस दौरान अधेड़ वही पर तड़पता रहा। घण्टो बाद मौके पर एम्बुलेंस ले कर पहुंचे चालक सीताराम व मेडिकल टेक्नीशियन अखिलेश शुक्ला ने बताया कि वह माती से आये है उनके द्वारा अधेड़ से एम्बुलेंस में बैठने को कहा गया लेकिन वह नही बैठा और पैदल ही पुखरायां की ओर चलने गया इस दौरान एम्बुलेंस से आये कर्मचारियों ने उसे छूने तक कि जहमत नही की और अधेड़ खांसता और हांफ्ता हुआ पुखरायां की ओर चल दिया सूचना मिलने के बाद पुखरायां कस्बा के मंडी मोड़ के समीप चौकी इंचार्ज पुखरायां अतुल गौतम के द्वारा उसे रोक लिया गया जिसके बाद उन्होंने उपजिलाधिकारी भोगनीपुर राजीवराज को इसकी सूचना दी उपजिलाधिकारी के द्वारा सीएचसी पुखरायां को सूचना दी गई सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे डॉक्टर गोविंद व उनकी टीम ने संदिग्ध अधेड़ की थर्मल स्क्रीनिंग की जिसमे वह सामान्य पाया गया लेकिन उसकी स्तिथि देख कर ऐसा लग रहा था कि जैसे वह सांस का मरीज हो। पूंछतांछ में अधेड़ ने अपना नाम वीरेंद्र सिंह पुत्र शिव नारायण निवासी हलधरपुर भोगनीपुर बताया है उसने बताया कि वह कानपुर में काम करता है।
लेबल: उत्तरप्रदेश
<< मुख्यपृष्ठ