कानपुर देहात के भोगनीपुर में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से हड़कंप , एक हफ्ते पहले मुम्बई से घर पहुँचा था संक्रमित मरीज़ - पूरा गांव सील।
कानपुर देहात के भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के मलासा विकासखंड के अंतर्गत पड़ने वाले नेरा कृपालपुर गाँव निवासी एक श्रमिक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आ जाने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मामले की जानकारी मिलते ही भोगनीपुर के उपजिलाधिकारी राजीव राज, थानाध्यक्ष बरौर दिग्विजय सिंह ने गांव पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू की।
जानकारी के अनुसार नेरा कृपालपुर में रमेशचंद्र पुत्र नाथूराम नाम का एक श्रमिक मुंबई से गुरुवार को आया था जिसके बाद इसे क्वारन्टीन करने के साथ साथ सैम्पल जांच के लिए कानपुर मेडिकल कॉलेज भेजे गए थे, आज देर रात उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आ जाने के बाद प्रशासन के हाथ पांव फूल गए। जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी ने उपजिलाधिकारी को रात में ही नेरा कृपालपुर भेजा और स्थिति के अनुरूप गाँव मे पुलिस बल लगाकर यह सुनिश्चित करने को कहा कि अब गाँव का कोई भी व्यक्ति गाँव से न बाहर जाएगा और न बाहर का व्यक्ति गाँव की सीमा में प्रवेश करेगा। नेरा कृपालपुर को कंटेंनमेन्ट जोन घोषित कर दिया गया है और पूरे गाँव को सेनेटाइज कराने के लिए नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को टीमों के साथ सुबह 6 बजे नेरा कृपालपुर पहुंचने को कहा गया है। गाँव मे सिर्फ स्वास्थ्य विभाग की टीमें व जरुरी सामान की टीम ही प्रवेश करेंगी, उल्लंघन करने वालो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। इस बात का एनाउंसमेंट भी सुबह मुख्य विकास अधिकारी व पुलिस अधीक्षक के द्वारा किया जाएगा। अधिकारियों की ड्यूटी गांव में ही रहेगी व स्वास्थ्य विभाग की टीमें भी मौजूद रहेगीं लोगों को घरों के भीतर ही रहने को कहा गया है। राशन दवा से लेकर सारा सामान घर घर पहुंचाया जाएगा। आज यानी शनिवार की सुबह जिला अधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी के अलावा उपजिलाधिकारी, सीएमओ, मेडिकल टीम, उपजिलाधिकारी, खंड विकास अधिकारी, एडीओ पंचायत, जिला पंचायत राज अधिकारी, लेखपाल, पंचायत सचिव, ग्राम प्रधान, सफाई कर्मचारी भी मौजूद रहेंगे। कोरोना पॉजिटिव युवक को तिर्वा कन्नौज के कोरोना सेंटर में भर्ती कराया जा रहा है
बताते चलें जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या अब तीन हो गई हैं। पहले कोरोना संक्रमित युवक विजय द्वारा सेनेटाइजर पीकर आत्महत्या कर ली गई थी, दूसरा कोरोना पॉजिटिव मरीज मनेथू गांव में पाया गया, और अब यह तीसरा मामला है।
लेबल: उत्तरप्रदेश
<< मुख्यपृष्ठ