रविवार, 10 मई 2020

जावेद अख्तर ने की लाउडस्पीकर से अज़ान बंद करने की मांग

फिल्म लेखक और गीतकार जावेद अख्तर ने लाउडस्पीकर से अजान बंद करने की मांग की हैंl उनका मानना हैं कि इससे दूसरे लोगों को परेशानी होती है। उन्होंने कहा कि अजान आस्था और विश्वास का एक हिस्सा हो सकती है लेकिन यह कोई गैजेट नहीं है।


शनिवार को एक ट्वीट में गीतकार जावेद अख्तर ने सोशल मीडिया पर इस बारे में लिखा, 'भारत में लगभग 50 साल तक अज़ान लाउड स्पीकर पर बोलना हराम था फिर यह हलाल हो गया और इतना हलाल हो गया कि इसका कोई अंत ही नहीं है लेकिन इसका अंत होना चाहिएl अज़ान ठीक है लेकिन लाउड स्पीकर दूसरों के लिए असुविधा का कारण बनता है मुझे आशा है कि कम से कम इस बार वे खुद नहीं करेंगे।'


लेबल: