हमीरपुर में युवक की हत्या, डॉग स्क्वायड की मदद से पकड़ी गई पत्नी , खुला राज ।।
बिवांर थानाक्षेत्र के छानी बुजुर्ग गांव में सोमवार की सुबह युवक की हत्या की खबर मिलते ही सनसनी फैल गई। मकान की छत पर युवक का रक्तरंजित शव देखकर लोगों के दिल दहल गए। उसका चेहरा खून से लथपथ था और सिर ईंट से बुरी तरह कुचला हुआ था। पुलिस ने घटनास्थल पर डॉग स्क्वायड की मदद से सुराग हाथ लगा तो पत्नी को पकड़ते ही सारा राज खुल गया। पुलिस उसे हिरासत में लेकर थाने ले गई, जहां पूछताछ की जा रही है।
मकान की छत पर पड़ा था युवक का शव
पत्नी ने ही उतारा मौत के घाट
इस कदर गुस्सा आया कि ईंट से कुचल दिया सिर
भाई अरविंद ने बताया कि शैलेंद्र चार भाइयों में सबसे छोटा था। खेती किसानी व मजदूरी करके वह परिवार पाल रहा था लेकिन शराब पीने का आदी था। इसके कारण उसके घर में अक्सर कलह होती थी। उसके एक बेटा और दो बेटी हैं। पूछताछ में वंदना ने पुलिस को बताया कि शराब के लिए पति रुपये मांग रहे थे। उसे पास रुपये नहीं थे, इस बात पर विवाद हो गया था। पति शैलेंद्र ने उसे बेरहमी से गिरा गिराकर पीटना शुरू कर दिया। इस बीच उसके हाथ में ईंट आ गई और उसने पति के सिर पर दे मारी, जिससे उनकी मौत हो गई।
लेबल: उत्तरप्रदेश
<< मुख्यपृष्ठ