दिनभर की खबरे ,एक नज़र सारी सुर्खियों पर ।
➡दिल्ली- देश में 2415 लोगों की कोरोना से मौत, देश में 74281 लोगों को कोरोना।
➡दिल्ली - रेल भवन में भी पहुंचा कोरोना वायरस, आरपीएफ के एक कर्मचारी को कोरोना, रेलवे डीजी अरुण कुमार ने जानकारी दी, कर्मचारी एक हफ़्ते पहले ही क्वारेंटीन था.
➡लखनऊ - MSME के लिए 3 लाख करोड़ का लोन-खन्ना, लोन की व्यवस्था बिना गारंटी की जा रही-खन्ना, 25 प्रतिशत टीडीएस की छूट दी गई है-खन्ना, 10 प्रतिशत ईपीएफ कटेगा-सुरेश खन्ना.
➡लखनऊ - यूपी सरकार ने कोरोना के आंकड़े दिए, यूपी में 3729 कोरोना मरीज हैं, यूपी में कोरोना से अबतक 83 लोगों की मौत, यूपी में 69 जिलों तक पहुंचा कोरोना, आज यूपी में 115 कोरोना मरीज आए,
आगरा में अबतक सबसे ज्यादा 24 की मौत.
➡नोएडा - मामूरा हॉटस्पॉट में पुलिस की अनोखी पहल, इलाके में पुलिस ने बनाया मामूरा मंगल दल, स्थानीय लोग ही पुलिस को देते है जानकारी, मंगल दल सदस्यो को पुलिस ने जारी किया कार्ड, पूरे इलाके में दल के सदस्य रखते है नज़र, जागरूकता ज़रूरतमंदों की पुलिस को सूचना देते, फेस 3 पुलिस ने मामूरा हॉटस्पॉट में बनाया दल.
➡लखीमपुर खीरी - ज़िला जेल में खीरी थाने के दारोगा की पिटाई से अभियुक्त की हालत बिगड़ी, दूसरी बार हालत बिगड़ने पर हड़कम्प, जेल प्रशासन पर भी ध्यान न रखने का आरोप, ज़िला अस्पताल में भर्ती कराया गया, खीरी के रमहि कॉलोनी का निवासी अभियुक्त.
➡गोंडा - पुलिस से शिकायत पीड़ित को पड़ी भारी, लाठी-डंडों से बेखौफ दबंगों ने बोला हमला, जुआ खेलने की पीड़ित ने की थी शिकायत, नाराज दबंगों ने परिवार को जमकर पीटा, मारपीट, पत्थरबाजी में 8 लोग हुए घायल, दबंगों का लाठी लहराते वीडियो वायरल, कोतवाली नगर के रुद्रपुर विसेन का मामला.
➡शामली - 2 सगी बहनों को अगवा कर जबरन कराया गया निकाह, दुल्हन की शिकायत पर पति समेत 10 पर केस, एक का शामली तो दूसरी का सहारनपुर में निकाह, शिकायत पर पुलिस ने दोनों दुल्हनों को किया बरामद, फ़रार आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस, झिंझाना क्षेत्र के गांव फतेहपुर की घटना.
➡मेरठ - नकली गुटखा बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़, पुलिस ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार, घर में संचालित थी गुटखा बनाने की फैक्ट्री, नामी कंपनियों की पैकिंग में पैक होता था गुटखा, भारी मात्रा में बना अधबना गुटखा,मशीन,स्कूटी बरामद, नौचंदी पुलिस ने नकली गुटखा फैक्ट्री का किया भंडाफोड़.
➡मिर्जापुर - मीडिया कर्मी को गोली मारने और रासुका लगाने की धमकी के मामले में जांच टीम गठित, डीएम सुशील पटेल नें 2 सदस्यीय मजिस्ट्रेटी टीम का किया गठित, नगर मजिस्ट्रेट और सीओ सदर संजय सिंह मामले की करेंगे जांच.
➡मेरठ- PAC के 4 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए, लॉकडाउन में संक्रमित क्षेत्र में कर रहे थे ड्यूटी, रोहटा में एक साल की नन्ही बच्ची को कोरोना, तहसील के रजिस्ट्रार कानूनगो भी कोरोना पॉजिटिव, आज मेरठ में मिले हैं 8 नए पॉजिटिव मरीज, मेरठ में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 271 , CMO डॉ राजकुमार ने दी जानकारी.
➡संभल - लॉकडाउन में फैक्ट्री मालिक ने सैकड़ों मजदूरों को बाहर निकाला, सड़क पर सैकड़ों मजदूर घर जाने को निकले, आक्रोशित मजदूर रोड पर हंगामा कर रहे, बिना रुपये दिए निकालने का लगाया आरोप, मारपीट करने का भी लगाया गया आरोप, फैक्ट्री मालिक के सामने जिला प्रशासन मौन, दूसरे राज्यों के फैक्ट्री के सभी मजदूर, पैदल ही घर जाने को सड़क पर पहुंचे मजदूर, संभल के संभल मुरादाबाद रोड का मामला.
➡देवरिया - अवैध वसूली को लेकर बड़ी कार्रवाई, चौकी इंचार्ज समेत 8 पुलिसकर्मी सस्पेंड, कई पुलिस कर्मियों पर मुकदमा दर्ज किया, बिहार बार्डर पर है मैंहरौना पुलिस चौकी, कई पुलिस कर्मियों पर केस दर्ज हुआ केस.
➡अलीगढ़ - टेम्पो और स्कूटी की भिड़ंत के बाद विवाद, दोनों पक्षों में जमकर फायरिंग और पथराव, फायरिंग में डॉक्टर, उसके बेटे को लगी गोली, घायलों को जेएन मेडिकल कॉलेज में कराया भर्ती,थाना सिविल लाइन के हमदर्दनगर की घटना.
➡कौशाम्बी - कौशाम्बी में कोरोना के 3 केस मिलने से हड़कंप, मुम्बई से आए 3 लोग कोरोना पॉजिटिव, एक ही क्वारेंटीन सेंटर में थे तीनों मरीज, तीनों कोरोना मरीजों को प्रयागराज भेजा गया.
➡कानपुर देहात - स्वास्थ विभाग की बड़ी लापरवाही उजागर, पोस्टमार्टम के बाहर पड़ा महिला का शव, 2 दिन से पड़े महिला के शव से आ रही बदबू, कोरोना के चलते शव का नहीं किया पोस्टमार्टम, महाजगंज जाते समय ट्रक को में हुई थी मौत, ट्रक चालक बेटे और पति के साथ उतारा था, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा था, परिजन कोरोना महामारी में हो रहे परेशान, अकबरपुर के पोस्टमार्टम हाउस के बाहर का मामला.
➡उन्नाव - उन्नाव जीआरपी प्रभारी की संवेदनहीनता, विशेष ट्रेन से आए प्रवासी मज़दूरों से अभद्रता, ट्रेन से उतर रहे मजदूरों को जमकर दी गालियां, महिलाओं और बच्चों को भी कहा बुरा भला, ट्रेन से उतरने में देर लगाने पर की अभद्रता.
➡हरदोई - पुलिस टीम पर पत्थर से किया हमला, लॉकडाउन उल्लंघन तोड़ने पर किया था मना, मल्लावां के राघवपुर चौकी इंचार्ज पर पथराव, चौकी प्रभारी घायल, अस्पताल भेजा गया, दो दिन पहले मिला था कोरोना पॉजिटिव युवक, मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स ने की कार्रवाई.
➡वाराणसी - वाराणसी में 2 और कोरोना पॉजीटिव, 2 लोगों को कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि, वाराणसी में कोरोना मरीजों की संख्या 87.
➡अयोध्या - चारागाह जमीन का पट्टा कराया गया, जमीन पर स्कूल की मान्यता कराई, आरोपी स्कूल प्रबंधन पर कार्रवाई हुई, प्रबंधक,प्रधानाचार्य समेत 3 पर मुकदमा दर्ज, बेसिक शिक्षा अधिकारी के आदेश पर कार्रवाई
, थाना खंडासा में दर्ज कराया गया मुकदमा, खंड शिक्षा अधिकारी अमानीगंज ने दर्ज कराया केस, थाना खंडासा के कोटिया गांव में चल रहा स्कूल.
➡गाजियाबाद - नोएडा सीमा पर पुलिस ने मजदूरों से भरे 2 ट्रकों को रोका, दोनों जनपदों की पुलिस में मजदूरों को जबरन ले जाने को लेकर हुई नोंकझोक, SDM,विजयनगर के कोतवाल ने मजदूरों को रोका, मजदूरों से भरे ट्रक वापस लौटाए गए.
➡बांदा - वड़ोदरा से आई श्रमिक स्पेशल ट्रेन में महिला का शव मिला, जिला प्रशासन ने शव को कब्जे में लिया, जांच के बाद शव का होगा पोस्टमार्टम.
➡आगरा - लॉकडाउन का पालन कराने के नाम पर पास धारक व्यापारियों से अभद्रता और मारपीट, पुलिसकर्मी पास धारक व्यापारियों से अभद्रता कर रहे , हरीपर्वत के घटिया चौकी इंचार्ज पर मारपीट का आरोप, थाना हरीपर्वत क्षेत्र के घटिया चौराहे का मामला.
➡अमरोहा - प्रधानाचार्य पर दुष्कर्म करने कें गंभीर आरोप, प्रधानाचार्य ने 10वीं की छात्रा से किया रेप, छात्रवृत्ति दिलाने के नाम पर बुलाकर था, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया, अमरोहा के थाना हसनपुर क्षेत्र का मामला.
➡अमेठी - 2 बच्चों समेत महिला की जलकर मौत का मामला, पुलिस ने मामले का किया खुलासा, पुलिस ने अभियुक्त को किया गिरफ्तार, महिला को आरोपी करता था परेशान, शिवरतनगंज के भवानीपुर गांव का मामला.
➡फर्रुखाबाद- लॉक डाउन में सोशल डिस्टेंस के तहत शादी, सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए की शादी, बर- बधू की तरफ से 5-5 लोग हुए एकत्रित, सोशल डिस्टेंसिंग का परिजनों ने रखा ध्यान, शहर कोतवाली के अमेठी कोहना का मामला।
➡उन्नाव- नवाबगंज टोल पर लगा कई किमी लंबा जाम, एक गाड़ी के खराब होने के कारण लगा लंबा जाम, पिछले 2 घंटे से लखनऊ कानपुर हाइवे पर जाम, सूचना पर पहुंची पुलिस जाम खुलवाने में जुटी, नवाबगंज स्थित पीएनसी टोल प्लाजा का मामला.
➡आगरा- नाबालिक लड़की की रेप,हत्या घटना का खुलासा, आरोपी युवक ने अपना जुर्म कबूल किया, पूछताछ के बाद आरोपी ने कबूला जुर्म, आगरा के सैंया थाना क्षेत्र की घटना।
➡हापुड़- लॉक डॉउन की जनपद में उड़ी धज्जियां, मामूली विवाद में 2 पक्षों में पथराव, दोनों तरफ से जमकर हुआ पथराव, पथराव के दौरान कई लोग घायल, थाना गढ़ कोतवाली की घटना।
➡नोएडा - नोएडा में 6 नए मरीज मिलने से हड़ंकप, 6 और नए मरीजों को कोरोना की पुष्टि, सेक्टर 66,76,5,8, जेवर में मिले मरीज, नोएडा में कोरोना मरीजों की संख्या 236.
➡वाराणसी - सर्राफा व्यापारी ने खुद को मारी गोली, गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर में भर्ती, पत्नी से विवाद के चलते मारी गोली, चेतगंज थाना इलाके की घटना.
➡अलीगढ़ - अलीगढ़ में कोरोना के 5 नए मरीज मिले, अलीगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या 65, डीएम ने कोरोना मरीजों की पुष्टि की.
➡कानपुर - कानपुर में कोरोना का एक और नया केस, 1 और कोरोना पॉजिटीव आया सामने, कानपुर में कोरोना मरीजों की संख्या 308.
---------------------------------------------------------------------
लेबल: उत्तरप्रदेश
<< मुख्यपृष्ठ