छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, सीआरपीएफ का एक जवान शहीद
छत्तीसगढ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में नक्सलियों के साथ सुरक्षा बलों की मुठभेड़ में सोमवार सीआरपीएफ के जवान मुन्ना यादव शहीद हो गए। शहीद जवान मूल रूप से झारखंड के रहने वाले थे। मिली जानकारी के अनुसार जिले के मिरतुर थाना क्षेत्र में यह मुठभेड़ हुई है। एसपी कमलोचन कश्यप ने बताया कि जवानों के साथ नक्सलियों की करीब 1 घंटे तक मुठभेड़ चली इस मुठभेड़ में और नक्सलियों के मारे जाने की भी खबर है जवान अभी भी इलाके में फंसे हुए हैं, इसीलिए पूरी जानकारी मिल पाना अभी संभव नहीं है।
सीआरपीएफ का एक जवान शहीद
राजनांदगांव जिले में चार नक्सली किए गए थे ढ़ेर
वहीं, इसके पहले छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में महाराष्ट्र के गढ़चिरौली से सटी सीमा पर स्थित परधौनी जंगल में हुई मुठभेड़ में चार नक्सली ढेर हो गए थे। बाद में उनकी शिनाख्त कर ली गई। मारे गए हार्डकोर नक्सलियों पर कुल 15 लाख रुपये का इनाम था। इनमें दो महिला नक्सली भी शामिल हैं। इस मुठभेड़ में मदनवाड़ा थाना प्रभारी उपनिरीक्षक श्याम किशोर शर्मा शहीद हो गए थे।
बता दें कि अभी हाल ही में छत्तीसगढ़ की कांकेर पुलिस ने नक्सलियों के शहरी नेटवर्क से जुड़े दो और सहयोगियों को गिरफ्तार किया था। इनमें एक ब्लॉक पंचायत का सदस्य और दूसरा नक्सली कमांडर का भाई था। इस मामले में पुलिस आठ सहयोगियों को पूर्व में ही गिरफ्तार कर चुकी है।
लेबल: देश
<< मुख्यपृष्ठ